हिमाचल प्रदेश का प्राचीन इतिहास – प्रागैतिहासिक एवम वैदिक काल

हिमाचल प्रदेश का प्राचीन इतिहास – प्रागैतिहासिक एवम वैदिक काल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. चम्बा रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र पत्र स्वत्व-संलेख हैं। इनमें लगभग कितने मोहम्मडन (मुस्लिम) काल से भी पहले के हैं?
    (A) शून्य
    (B) दो
    (C) पाँच
    (D) सात
    उत्तर : (A) शून्य
  2. चकली ताँबे के सिक्के जो 10वीं शताब्दी के आसपास मौजूद थेहि.प्र. के किस क्षेत्र से संबंधित थे?
    (A) बिलासपुर
    (B) काँगड़ा
    (C) चम्बा
    (D) कुल्लू
    उत्तर : (C) चम्बा
  3. निम्नलिखित में से किस रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र-पत्र स्वत्व-संलेख हैं?
    (A) काँगड़ा
    (B) चम्बा
    (C) बुशहर
    (D) सिरमौर
    उत्तर : (B) चम्बा
  4. हिमाचल प्रदेश के राणाओं और ठाकुरों के बारे में कौन-से मुख्य सूचना स्रोत हैं?
    (A) राजतरंगिनी
    (B) बैजनाथ की प्रशस्तियाँ
    (C) चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख
    (D) उपर्युक्त सभी
    उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
  5. एक ताम्रपत्र के अनुसार विक्रमी संवत् 1717 चम्बा शहर, शक संवत् के अनुसार किस वर्ष में पड़ेगा?
    (A) 1582
    (B) 1592
    (C) 1602
    (D) 1612
    उत्तर : (A) 1582
  6. शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन । जनजाति से संबंधित था?
    (A) किन्नर
    (B) खस
    (C) किरात
    (D) दास
    उत्तर : (C) किरात
  7. भारत के किस प्राचीन ग्रंथ में खस का वर्णन है?
    (A) भागवत पुराण
    (B) वायु पुराण
    (C) बृहत संहिता
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
  8. “औदुम्बर” (कौशिक गोत्र) किस साधू के साथ अपना संबंध जोड़ते है?
    (A) वशिष्ठ
    (B) भृगु
    (C) विश्वामित्र
    (D) पराशर
    उत्तर : (C) विश्वामित्र
  9. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे?
    (A) किन्नर
    (B) आर्य
    (C) नागाजाति
    (D) दस्यु
    उत्तर : (D) दस्यु
  10. किस पुराण के अनुसार “जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गई पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता है”।
    (A) शिव पुराण
    (B) स्कन्द पुराण
    (C) वायु पुराण
    (D) गरुड़ पुराण
    उत्तर : (B) स्कन्द पुराण
  11. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था?
    (A) वर्ची
    (B) सुदास
    (C) अर्जुन
    (D) प्रद्युम्न
    उत्तर : (A) वर्ची
  12. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?
    (A) भोट
    (B) कोली
    (C) राठी
    (D) कुलिंद
    उत्तर : (D) कुलिंद
  13. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक प्राचीन लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?
    (A) ब्राह्मी
    (B) शारदा
    (C) इंडो-ग्रीक
    (D) नागरी
    उत्तर : (C) इंडो-ग्रीक
  14. सोहन घाटी, जो 40 हजार वर्ष पूर्व पुराने औजारों की खुदाई के लिए कभी प्रसिद्ध हुई थी, अब कहाँ स्थित है?
    (A) तिब्बत में
    (B) नेपाल में
    (C) पाकिस्तान में
    (D) अफगानिस्तान में
    उत्तर : (C) पाकिस्तान में
  15. औदुम्बरों शासकों के सिक्कों पर कौन-सी आकृति पाई गई है?
    (A) कमल
    (B) त्रिशूल
    (C) मोर
    (D) शंख
    उत्तर : (B) त्रिशूल
  16. 20वीं शताब्दी में कुलिंद राज्य के सिक्के किन स्थानों पर प्राप्त हुए?
    (A) कालका
    (B) नागरकोट
    (C) अम्बाला व सहारनपुर
    (D) नालागढ़
    उत्तर : (C) अम्बाला व सहारनपुर
  17. कुलिंदों के सिक्कों पर किसकी आकृति पाई गयी है?
    (A) वीणा के साथ सरस्वती
    (B) कमल के साथ विष्णु
    (C) त्रिशूल के साथ शिव
    (D) वज्र के साथ इन्द्र
    उत्तर : (C) त्रिशूल के साथ शिव
  18. काँगड़ा के पठियार और कन्हियारा के प्राचीन च‌ट्टानी शिलालेख किस लिपि में हैं?
    (A) ब्राह्मी और टांकरी
    (B) खरोष्ठी और टांकरी
    (C) ब्राह्मी और खरोष्ठी
    (D) खरोष्ठी और फारसी
    उत्तर : (C) ब्राह्मी और खरोष्ठी
  19. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थीं?
    (A) महाभारत
    (B) ऋग्वेद
    (C) मनुस्मृति
    (D) योग वशिष्ठ
    उत्तर : (B) ऋग्वेद
  20. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई?
    (A) शक
    (B) खस
    (C) किरात
    (D) किन्नर
    उत्तर : (C) किरात
  21. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?
    (A) कठोपनिषद् में
    (B) ऋग्वेद में
    (C) अथर्ववेद में
    (D) हितोपनिषद् में
    उत्तर : (B) ऋग्वेद में
  22. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?
    (A) 10 वर्ष
    (B) 15 वर्ष
    (C) 40 वर्ष
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) 40 वर्ष
  23. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?
    (A) ऋषि भारद्वाज
    (B) पाणिनि
    (C) कपिल मुनि
    (D) मेगस्थनीज
    उत्तर : (A) ऋषि भारद्वाज
  24. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?
    (A) कटोच
    (B) भनकोटिवा
    (C) पठानिया
    (D) कठवाल
    उत्तर : (A) कटोच
  25. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?
    (A) जगतचन्द्र
    (B) सचेन्दु
    (C) गणेशचन्द्र
    (D) सुशर्मचन्द्र
    उत्तर : (D) सुशर्मचन्द्र
  26. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
    (A) दुवेन्द्र
    (B) दिवोदास
    (C) सशाँक
    (D) पृथु
    उत्तर : (B) दिवोदास
  27. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?
    (A) बिलासपुर
    (B) सिरमौर
    (C) महासू
    (D) काजा
    उत्तर : (C) महासू
  28. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?
    (A) काँगड़ा
    (B) कुल्लू
    (C) किन्नौर
    (D) शिमला और सिरमौर
    उत्तर : (D) शिमला और सिरमौर
  29. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?
    (A) किरात
    (B) आर्य
    (C) मंगोल
    (D) खासा
    उत्तर : (A) किरात
  30. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे?
    (A) कोल
    (B) आर्य
    (C) गद्दी
    (D) खासा
    उत्तर : (A) कोल
  31. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमी ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा?
    (A) दूसरी सदी
    (B) तीसरी सदी
    (C) पाँचवी सदी
    (D) सातवीं सदी
    उत्तर : (C) पाँचवी सदी
  32. निम्नलिखित में से कौनसी प्राचीन जनजपति अतः हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी जाती है?
    (A) दास
    (B) किन्नर
    (C) किरात
    (D) नाग
    उत्तर : (B) किन्नर

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश का इतिहास

Leave a Comment

error: Content is protected !!