हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य

हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में 5 राष्ट्रिय उद्यान (पार्क) ,31 वन्य जीव अभयारण्य, 3 प्राकृतिक पार्क है l इसके अंतर्गत 7814 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आता है, जो कि प्रदेश के क्षेत्रफल का 14.03 प्रतिशत भाग है l सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य लाहौल स्पीति का किब्बर है , जिसका क्षेत्रफल 1400 वर्ग किलोमीटर है सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य सोलन का शिल्ली है , जिसका क्षेत्रफल 2 किलोमीटर है l हिमाचल प्रदेश के 31 वन्यजीव अभयारण्य निचे दिए गए है :-

हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य
वन्यजीव अभयारण्य जिलाक्षेत्रफलस्थापना वर्ष
1.बांदली मंडी 41 वर्ग किमी 1962
2. नारगू मंडी 278 वर्ग किमी 1962
3. शिकारी देवी मंडी 72 वर्ग किमी 1962
4.चायल सोलन 109 वर्ग किमी 1976
5.दाड़लाघाट सोलन सोलन 6 वर्ग किमी 1962
6. मजाठल सोलन 40 वर्ग किमी 1962
7. शिल्ली सोलन 2 वर्ग किमी 1963
8.चूड़धार सिरमौर 66 वर्ग किमी 1985
9. रेणुका सिरमौर 4 वर्ग किमी 1964
10.दरांग घाटी शिमला 167 वर्ग किमी 1962
11.शिमला वाटर कैचमेंट शिमला 10 वर्ग किमी 1958
12.तालरा शिमला 40 वर्ग किमी 1962
13. गोविन्द सागर बिलासपुर 100 वर्ग किमी 1962
14.नैना देवी बिलासपुर 123 वर्ग किमी 1962
15. गांगुल चम्बा 109 वर्ग किमी 1949
16.कुगटी चम्बा 379 वर्ग किमी 1962
17.सचु तुआ नाला चम्बा 103 वर्ग किमी 1962
18.टूंडाह चम्बा 64 वर्ग किमी 1962
19.कायस कुल्लू 14 वर्ग किमी 1954
20.कालाटोप चम्बा 69 वर्ग किमी 1949
21.कनावर कुल्लू 61 वर्ग किमी 1954
22.खोखन कुल्लू 14 वर्ग किमी 1954
23.मनाली कुल्लू 32 वर्ग किमी 1954
24.धौलाधार काँगड़ा 944 वर्ग किमी 1994
25.किब्बर लाहौल स्पीति 1400 वर्ग किमी 1992
26.तीरथन कुल्लू 61 वर्ग किमी 1976
27.पोंग झील काँगड़ा 307 वर्ग किमी 1983
28.रूपी भाभा किन्नौर 503 वर्ग किमी 1982
29.रकछम छितकुल किन्नौर 304 वर्ग किमी 1962
30.लिप्पा असरंग किन्नौर 31 वर्ग किमी 1962
31.सैंज कुल्लू 90 वर्ग किमी 1994
कुल 5543 वर्ग किमी

वन्यजीव अभ्यारण्य से सबंधित प्रश्नोत्तर

  1. शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
    (A) चंबा
    (B) काँगड़ा
    (C) हमीरपुर
    (D) मंडी
    उत्तर- (D) मंडी
  2. सुकेती फॉसिल (जीवाश्म) पार्क कहाँ स्थित है?
    (A) सुकेत
    (B) नग्गर
    (C) शिमला
    (D) सिरमौर
    उत्तर : (D) सिरमौर
  3. बांदली अभयारण्य निम्न में से किस स्थान पर है?
    (A) ऊना
    (B) मंडी
    (C) कुल्लू
    (D) शिमला
    उत्तर : (B) मंडी
  4. ‘तीर्थन’ वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
    (A) लाहौल-स्पीति
    (B) किन्नौर
    (C) कुल्लू
    (D) शिमला
    उत्तर : (C) कुल्लू
  5. तालरा शरणस्थल हि.प्र. के किस जिले में है?
    (A) शिमला
    (B) कुल्लू
    (C) किन्नौर
    (D) सोलन
    उत्तर : (A) शिमला
  6. ‘तालरा अभयारण्य’ शिमला जिले की किस तहसील एवं कस्बे के निकट स्थित है?
    (A) जुब्बल
    (B) रोहणू
    (C) ठियोग
    (D) चौपाल
    उत्तर : (A) जुब्बल
  7. ‘खोखन’ वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
    (A) मण्डी
    (B) किन्नौर
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) कुल्लू
    उत्तर : (D) कुल्लू
  8. कुगती वन्यजीव विहार किस जिले में है?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) काँगड़ा
    (D) सिरमौर
    उत्तर : (A) चम्बा
  9. कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
    (A) किन्नौर
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) कुल्लू
    (D) शिमला
    उत्तर : (C) कुल्लू
  10. हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा है?
    (A) शिकारी देवी
    (B) रेणुका
    (C) शिल्ली
    (D) सिम्मलवाड़ा
    उत्तर : (C) शिल्ली
  11. हि.प्र. का सबसे बड़ा अभयारण्य (क्षेत्रफल के अनुसार) कौन सा है?
    (A) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
    (B) धौलाधार
    (C) किब्बर
    (D) सागंला
    उत्तर : (C) किब्बर

Read more: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे

1 thought on “हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य”

Leave a Comment

error: Content is protected !!