Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 4th Week)

Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 4th Week)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1.अगस्त 2022 तक हर घर में होगा नल :


जल जीवन मिशन के तहत 31 अगस्त, 2022 तक हिमाचल प्रदेश के सभी 16,68,523 घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन के शुभारम्भ के समय प्रदेश के लगभग 57 प्रतिशत घरों को कवर किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2020 तक लगभग 7,47,794 घरों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 2,44,351 घरों को पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल जीवन मिशन के शुरू होने के बाद राज्य में घरों के नल कनेक्शन का दायरा 56.27 प्रतिशत से बढ़कर 68.22 प्रतिशत हो गया है। जिसमें 11.95 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गई है , जो राष्ट्रिय औसत की तुलना में 3.63 प्रतिशत अधिक है।

2.सड़क परियोजनाओं के लिए 585 करोड़ स्वीकृत

हिमाचल प्रदेश को प्रदेश की प्रमुख सड़कों के मुरम्मत कार्य व आधुनिकीकरण के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा 585 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 -20 के लिए 900 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ,लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगभग 800 किलोमीटर सड़कों का ही निर्माण किया जा सका है। वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4960 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है , जिसके लिए 1666 करोड़ रूपये का वित्तीय आबंटन किया गया है।

3.प्रदेश से पहली बार काँगड़ा जिला के कैप्टन सजंय पराशर का राष्ट्रिय जहाजरानी बोर्ड के लिए सदस्य के रूप में चयन हुआ है।

4.मंडी जिला हिमाचल प्रदेश का पहला ई डिस्ट्रिक्ट बना। इसके तहत जिले में सभी कार्यालयों में जन केंद्रित सेवाओं का सम्पूर्ण कम्प्यूटरीकरण होगा और विभिन्न नागरिक सेवाएं ऑनलाइन मिलेगी।

Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 4th Week)

Read more : HP Current Affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!