Weekly Current Affairs 30 May to 05 June 2021
- विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) 28 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है: “Action and Investment in Menstrual Hygiene and Health”।
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत सजग (Sajag) को कमीशन किया है।
- हांगकांग की पर्वतारोही त्सांग यिन-हंग (Tsang Yin-hung) ने एक महिला द्वारा सबसे तेज़ी से दुनिया की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट की चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। 44 वर्षीय पर्वतारोही ने 25 घंटे 50 मिनट के रिकॉर्ड समय में इस शिखर को फतह किया।
- पूजा रानी बोहरा (75 किग्रा) ने दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), अनुपमा (+81 किग्रा) ने रजत जीता।
- हाल ही में 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने 30 जनवरी को ‘विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस’ के रूप में घोषित किया है।
- लिटिल ब्लडटेल ((Little Bloodtail) एक छोटी ड्रैगनफ्लाई है, जिसकी केरल राज्य में व्यापक उपस्थिति है। ड्रैगनफ्लाई की इस प्रजाति को जून की शुरुआत से सितंबर तक देखा जा सकता है।
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया गया। इस वर्ष की थीम हैं : ‘Commit to Quit’
- गोवा सरकार ने राज्य के ग्रामीण परिवारों को बिजली कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सौर-आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि, जिन बच्चों ने COVID-19 के कारण माता-पिता दोनों को खो दिया है, उनकी देखभाल और सहायता भारत सरकार द्वारा, PM CARES for Children योजना के तहत की जाएगी।
- भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुसंधान विभाग ने “इकॉरैप 2021” (Ecowrap 2021) रिपोर्ट प्रकाशित की है और वित्तीय वर्ष 2022 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को पहले के 10.4 प्रतिशत से संशोधित कर 7.9 प्रतिशत कर दिया है।
- लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अरुण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गये।
- किसानों को अधिक उपज देने वाली किस्मों के बीज बांटने के लिए कृषि मंत्रालय ने लांच किया ‘बीज मिनीकिट कार्यक्रम’
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए कानून बनाकर या मौजूदा रेंटल कानूनों में आवश्यकतानुसार संशोधन करके अनुकूलन के लिए “मॉडल टेनेंसी एक्ट” को मंजूरी दे दी है।
- दो रूसी अंतरिक्ष यात्री, ओलेग नोवित्स्की (Oleg Novitsky) और प्योत्र डबरोव (Pyotr Dubrov) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 7 घंटे से अधिक समय तक स्पेसवॉक की।
- अमेरिका और भारतीय मूल के डॉक्टरों और पेशेवरों के एक समूह ने MadadMaps नाम से अपनी तरह का पहला ऑनलाइन मैप लॉन्च किया है।
- महाराष्ट्र सरकार ने “कोरोना मुक्त ग्राम प्रतियोगिता” शुरू की है जो राज्य के गांवों में सभी कोविड-19 एहतियाती मानदंडों का पालन सुनिश्चित करेगी।
- भारतीय अर्थशास्त्री कल्पना कोचर IMF से सेवानिवृत्त होने के बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल हुईं।
- चीन ने नई पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस उपग्रह का नाम है फेंग्युन-4बी (Fengyun-4B) है, इस उपग्रह का उपयोग मौसम विश्लेषण, पर्यावरण और आपदा निगरानी के क्षेत्रों के लिए किया जाएगा।
- टाटा पावर के अनुसार, ब्लू-फिन महासीर (Blue-finned Mahseer) को “कम से कम चिंता” (least concern) का स्टेटस दिया गया है, जिसे पहले International Union for Conservation of Nature (IUCN) की लुप्तप्राय प्रजातियों की रेस्ट लिस्ट में शामिल किया गया था।
- विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम है : Ecosystem Restoration
- केरल सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ लांच किया है।
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार वर्ष 2022 में वैश्विक बेरोजगारी दर 5.7% होने का अनुमान है।
Weekly Current Affairs 30 May to 05 June 2021
Read Also : More Weekly Current Affairs
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024