Weekly Current Affairs 08/03/2020 To 14/03/2020
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 की थीम: ‘I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights’।
- CISCO की पूर्व कार्यकारी, बिपाशा चक्रवर्ती को फेसबुक इंडिया के नए संचार प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 मार्च, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया।
- नारी शक्ति पुरस्कार 2019 से सम्मानित की जानी वाली कुछ प्रमुख हस्तियाँ इस प्रकार हैं : रश्मि उर्ध्वदेशे (60), ताशी मलिक और नुंग्शी मलिक (28), पडाला भूदेवी (40), कलावती देवी (58), कौशिकी चक्रवर्ती (38), अवनी चतुर्वेदी (26) , भवान् कंठ (27), मोहना सिंह जीतवाल (28), भगीरथी अम्मा (105), कारथायिनी अम्मा (98), चामी मुर्मू (47), निलजा वांगमो (40), बीना देवी (43), मान कौर (103), आरिफा जान (33)।
- विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (Foreign Contribution (Regulation) Act) सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि ‘बंद’ और ‘हड़ताल’ जैसे विरोध के वैध तरीकों से सार्वजनिक कारणों का समर्थन करने वाले संगठन को विदेशी धन प्राप्त करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
- भारत पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में हिंद महासागर आयोग में शामिल हुआ। इस समूह में अन्य चार पर्यवेक्षक हैं: माल्टा, चीन, यूरोपीय संघ और OIF (इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ला फ्रैंकोफ़ोनी)।
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 85 रन से हराकर अपना पांचवां आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप जीता।
- विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के TIFAC (प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद) ने विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान ज्योति योजना शुरू की।
- विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंत्रालय के कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए महिला वैज्ञानिकों व छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-26565285 शुरू की।
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने आईआईएम, बेंगलुरु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के जीवन और कार्यों पर पहली कॉमिक बुक जारी की गयी, इस कॉमिक बुक को उनके पुत्र व वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा जारी किया गया। (Weekly Current Affairs 08/03/2020 To 14/03/2020)
- मिशन भागीरथ एक सुरक्षित पेयजल परियोजना है, इसे तेलंगाना के लिए शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य हर गाँव और शहर के घरों में पीने का पानी पहुँचाना है। इसके तहत कृष्णा और गोदावरी नदियों से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।
- लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत त्रि-सेवा संगठन डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों (2015-2019) के दौरान हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक अमेरिका था, इसके निर्यात में 23% की वृद्धि हुई और वैश्विक हथियारों के निर्यात में हिस्सेदारी बढ़ कर 36% हुई। अमेरिकी हथियारों का आधा निर्यात मध्य पूर्व में हुआ है। इसके बाद रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन का स्थान है।
- विश्व आर्थिक फोरम ने कोरोनो वायरस प्रभाव से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग के साथ ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया। इसका उद्देश्य निजी क्षेत्र की सहायता से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कार्य करना है।
- ITBP के महानिदेशक एस. एस. देसवाल को BSF महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
- प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान व मूल्यांकन परिषद (TIFAC) ने महिलाओं को अपने करियर के रूप में विज्ञान को चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘विज्ञान ज्योति’ को लांच किया है।
- मोहन बागान ने आई-लीग का खिताब अपने नाम कम कर लिया है, मोहन बागान ने आइजोल एफ.सी. को 1-0 से पराजित किया।
- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में “Trends in International arms transfers 2019” पर अपनी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है।
- कर्नाटक के परिवारा और तलवारा आदिवासी समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किया गया है।( Weekly Current Affairs 08/03/2020 To 14/03/2020)
- पंकज आडवाणी ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप को अपने नाम किया।
- गुजरात ने देश भर में सोलर रूफ टॉप प्लांट्स में प्रथम स्थान हासिल किया है। वर्तमान में गुजरात में 50,915 से अधिक रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित हैं।
- 11 मार्च, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया क्योंकि यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है।
- नूपुर कुलश्रेष्ठ भारतीय तटरक्षक बल की उप-महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदोन्नत होने वाली पहली महिला।
- केंद्र सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप से संबंधित एक हेल्पलाइन ‘011-23978046’ स्थापित की।
- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने हाल ही में ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020’ (Inclusive Internet Index 2020) में स्वीडन प्रथम स्थान पर है, इसके बाद न्यूजीलैंड और अमेरिका का स्थान है। इस वर्ष सूची में भारत की रैंक 46 है, पिछले वर्ष भारत का रैंक 47वां था।
- पशु संरक्षण सूचकांक 2020 में भारत को दूसरा स्थान दिया गया है।
- ग्रीस: उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश कतेरीना सकेलोपोलु ने पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
- भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार अप्रैल 2018-19 में 2.6% की तुलना में अप्रैल से दिसम्बर 2019-20 के दौरान चालू खाता घाटा (CAD) जीडीपी का 1% हो गया।
- सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में सौराष्ट्र ने बंगाल को पराजित किया।
- जीएसटी परिषद की बैठक में मोबाइल फोन के जीएसटी को 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया है।
Read more: Weekly current affairs