Weekly Current Affairs 02/02/2020 to 09/02/2020
Weekly Current Affairs 02/02/2020 to 09/02/2020
- यूनाइटेड किंगडम यूरोपीय संघ 31 जनवरी को अलग हो गया, इसके बाद अब यूरोपीय संघ के देशों की संख्या 27 रह गई है
- आर्थिक सर्वेक्षण 2019 -20 के अनुसार 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर 6% से 6.5% रह सकती है और वित्त वर्ष 2020 में जीएसटी संग्रहण में 4.1% रहा।
- RCS-UDAN योजना के तहत 250वीं उड़ान भुबनेश्वर और वाराणसी के बीच शुरू की गयी है
- विश्व के सबसे बड़े सोलर टेलिस्कोप डेनियल के. इनोये सोलर टेलिस्कोप ने सूर्य का पहला चित्र लिया
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2020 को बजट 2020-21 प्रस्तुत किया। इस बजट में कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं।
- 6.2019-20 में 60 लाख नए करदाता जुड़े, जबकि कुल 40 करोड़ रीटर्न फाइल किये गयेऔर 800 करोड़ इनवॉइस अपलोड किये गये।
- 7.वाराणसी और इंदौर के बीच IRCTC द्वारा तीसरी निजी ट्रेन ‘हमसफ़र एक्सप्रेस’ चलाई जायेगी
- अमेरिका की सोफ़िया केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल वर्ग में और सर्विया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में खिताव जीते
- वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 -21 बजट पेश किया ,स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं, इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लिए 6,400 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं।
- 10.केंद्र सरकार ने मार्च 2019-20 के लिए वित्तीय घाटे को 3.8% करने का लक्ष्य रखा है, जबकि 2020-21 में इस घाटे को 3.5% करने का लक्ष्य रखा है।
- 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) मनाया जाता है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस का उद्देश्य आर्द्रभूमि के संरक्षण की ओर ध्यान केन्द्रित करना है जो मानव गतिविधि से प्रभावित हो सकता है। आर्द्रभूमि की नष्ट होने की दर लगभग 1% है जो की वनों के नष्ट होने की दर से काफी अधिक है।
- इराक का नए प्रधानमंत्री -मोहम्मद अल्लावी
- गोवा के राजकीय पक्षी रुबिगुला को 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर बनाया गया
- प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा तथा जागरूकता द्वारा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना है।इस वर्ष की थीम है “आई ऍम एंड आई विल” l 2018 में कैंसर के मामले बढ़कर 18.1 मिलियन तक पहुँच गये हैं, जबकि कैंसर से मरने वाले लोगों की संख्या 9.6 मिलियन तक पहुँच गयी है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीनेट द्वारा दोषमुक्त करार दिया गया l
- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम – युविका’ के दूसरे सत्र का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम को 2019 में इसरो द्वारा लांच किया गया था।
- मालदीव 1 फरवरी, 2020 पुनः राष्ट्रमंडल से जुड़ गया है l यह राष्ट्रमंडल का 54वां सदस्य बन गया है।
- 18.विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने “Sophisticated Analytical & Technical Help Institutes (SATHI)” नामक योजना लांच की है।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ने मध्य प्रदेश ने प्रथम पुरस्कार जीता और आंध्र प्रदेश को दूसरा तथा हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l
- केरल की सरकार ने कोरोना वायरस के कारण होने वाले रोग को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। दरअसल केरल में अब तक तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
- बैंकर मैगज़ीन ने भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द ईयर (एशिया-पैसिफिक 2020)’ चुना।
- केन्द्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय ने ‘संतुष्ट पोर्टल’ लांच किया है, यह एक क्रियान्वयन मॉनिटरिंग सेल है। इस पोर्टल के द्वारा ज़मीनी स्तर पर सार्वजनिक सेवाओं, पारदर्शिता, जवाबदेही, योजनाओं व नीतियों पर फोकस किया जाएगा।
- अभिनेत्री वहीदा रहमान को हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 के लिए किशोर कुमार सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।
- लन्दन में British Academy of Film and Television Arts (BAFTA) अवार्ड्स की घोषणा की गयी l सर्वश्रेष्ठ फिल्म : 1917
- अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक 2020 में भारत को 40वां स्थान प्राप्त हुआ है l
- ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने भारत के लिए ‘चिल्ड्रेन्स प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है। इस फण्ड के द्वारा बच्चों के शोषण को रोकने के लिए कार्य किया जाएगा।
- राजस्थान के जयपुर शहर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
- DefExpo 2020 के दौरान हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड और इजराइल के एल्बित सिस्टम्स ने ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां गैर-मानवीय हवाई वाहन (UAV) का विकास करेंगी।
- भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् (ICAR) के भारतीय पशुचिकित्सा अनुसन्धान संस्थान (IVRI) ने क्लासिकल स्वाइन फीवर को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया।
- भारत की एक निजी फर्म JSR डायनामिक्स ने DefExpo में ‘खगान्तक’ नामक स्वदेशी मिसाइल को प्रदर्शित किया है l यह मिसाइल हवा से ज़मीन पर हमला कर सकती है। इस मिसाइल की मारक रेंज 180 किलोमीटर है।
- मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 5.5% रहने के अनुमान लगाया है, इससे पहले मूडीज़ ने 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3% रहने का अनुमान लगाया था।
- भारतीय भारतोलक मीराबाई चानू ने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया गया। उन्होंने कुल 203 किलोग्राम का भार उठाया, इससे पहले उनका रिकॉर्ड 201 किलोग्राम था।
- कैबिनेट ने IIIT सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचूर को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने के लिए मंज़ूरी दी l
- पश्चिम बंगाल की राखी हालदार ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 64 किलोग्राम भारवर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता।
- ओड़िया व अंग्रेजी लेखक मनोज दास ने मिस्टिक कलिंगा लिटरेरी अवार्ड जीता l
- अमेरिकी अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच हाल ही अंतिरक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटी, उन्होंने महिला वर्ग में अन्तरिक्ष में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पेग्गी व्हिटसन के रिकॉर्ड को तोड़ा l पेग्गी व्हिटसन ने 2016-17 में 288 दिन तक अन्तरिक्ष स्टेशन में रहने का रिकॉर्ड बनाया था।
- ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने फैशन ई-कॉमर्स पोर्टल जाबोंग को बंद कर दिया है। जाबोंग के ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की दूसरी फैशन ई-कॉमर्स वेबसाइट मिन्त्रा पर भेजा जाएगा।
- नेपाल के सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजन अरुण-III के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये l इस 900 मेगावाट वाली परियोजना का निर्माण भारत की सहायता के साथ किया जाएगा l
- हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’,लांच की l इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये की वार्षिक रुपये से कम आय वाले परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता दी जायेगी l
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग का नाम बदलकर ‘जल शक्ति विभाग’ रखा l
Weekly Current Affairs 02/02/2020 to 09/02/2020