Tehsil Welfare Office Dharmpur Class IV Post Recruitment 2022

Tehsil Welfare Office Dharmpur Class IV Post Recruitment 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय धर्मपुर , जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में दैनिक भोगी (चतुर्थ श्रेणी) का एक पद भरा जाना है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।

आवेदन पत्र तहसील कल्याण अधिकारी धर्मपुर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि : 28/02/2022

पद का नाम व वर्गीकरण : दैनिक वेतन भोगी (चतुर्थ श्रेणी)

पदों की संख्या : एक

कार्यालय जहाँ पद भरा जाना है : कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी, धर्मपुर, जिला मंडी ,हिमाचल प्रदेश

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी का दसवीं उतीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : 01.01.2022 को 18 से 45 वर्ष के मध्य।

चयन करने का मापदंड :

प्राप्त प्रार्थना पत्रों व संकलन प्रमाण पत्रों की जांच/ छानबीन उपरांत योग्य उम्मीदवारों का चयन नियम मापदंडों के आधार पर किया जाएगा ।

शैक्षणिक योग्यता दसवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना 85 अंक से की जाएगी। उदाहरण : दासवीं परीक्षा में 50 % अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 42.5 अंक दिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पिछड़ा क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र1 अंक
भूमिहीन प्रमाण पत्र /परिवार जिसके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि है, संबंधित राजस्व प्राधिकृत अधिकारी तहसील द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र2 अंक
संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया बेरोजगार प्रमाण पत्र जिसके अनुसार प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी व अर्ध सरकारी नौकरी पर कार्यरत ना हो2.5 अंक
संबंधित अधिकारी द्वारा जारी 40% या इससे अधिक दिव्यांगता/ दुर्लभता प्रमाण पत्र1 अंक
एन.एस.एस. कम से कम 1 वर्ष एन.सी.सी., भारत स्काउट एंड गाइड / राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में मेडल विजेता यदि कोई हो तो1 अंक
गरीबी रेखा से नीचे परिवार बीपीएल (समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारण के अनुसार)2.5 अंक
विधवा /तलाकशुदा /एकल महिला प्रमाण पत्र जो कि संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो1.5 अंक
एक पुत्री /अनाथ प्रमाण पत्र जो कि संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया1 अंक
सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में इस पद से संबंधित 5 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र, प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर 0.5 अंक2.5 अंक

वेतनमान समय : समय पर सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार वेतन दिया जाएगा

आवेदन कैसे करें :

आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर संबंधित दस्तावेजों प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति सहित दिनांक 28/02/2022 तक 5:00 बजे तक तहसील कल्याण अधिकारी धर्मपुर जिला मंडी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं इसके उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र सभी कार्य नहीं होंगे

आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित सत्यापन जांच हेतु उप मंडल अधिकारी (नागरिक) धर्मपुर कार्यालय में मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। इसके लिए अलग से सूचना दी जाएगी तथा जो आवेदक उस तिथि को दस्तावेजों के सत्यापन या जांच हेतु उपस्थित नहीं होंगे तो उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

Download Notification

Tehsil Welfare Office Dharmpur Class IV Post Recruitment 2022

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!