Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – lll
- ‘मनु स्मृति’ मुख्य रूप से किसके साथ संबंधित है ?
(A) सामाजिक क्रम
(B) कानून
(C) अर्थशास्त्र
(D) शासन-कला - ‘बौद्ध’ का जन्म हुआ था
(A) लुंबिनी में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) इनमें से कोई नहीं - किसके शासनकाल के साथ गांधार स्कूल ऑफ आर्ट जुड़ी हुई है ?
(A) कनिष्क
(B) हर्ष
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं - लोदी वंश संस्थापित किया गया
(A) इब्राहीम लोदी द्वारा
(B) सिकंदर लोदी द्वारा
(C) बहलोल लोदी द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - किसके शासनकाल दौरान मुगल चित्रकला का विकास हुआ ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब - भारत में पहला पोटुगीज वाइसरोय कौन था ?
(A) डायज
(B) वास्को-डी-गामा
(C) फ्रान्सीस्को डी अल्मेडा
(D) अल्बुकर्क - खालसा किसके द्वारा संस्थापित किया गया ?
(A) गुरु गोबिंद सिंघ
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु नानक
(D) गुरु अर्जुनदेव - सिपोय म्युटीनी कौन से वर्ष में हुई थी ?
(A) 1757
(B) 1761
(C) 1835
(D) 1857 - पहली संसदीय स्वरूप की सरकार का निर्माण कहाँ किया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) बेल्जियम
(C) फ्रान्स
(D) स्वीट्जरलेण्ड - संविधान का अनुच्छेद 1 ने भारत को घोषित करता है
(A) संधीय राज्य
(B) अर्ध-संधीय राज्य
(C) एकात्मक राज्य
(D) राज्यों का संध - संपत्ति का अधिकार है
(A) मूलभूत अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत के कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल नियुक्त किये जाते हैं
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) लोकसभा के स्पीकर द्वारा
(C) आयोजन पंच के अध्यक्ष द्वारा
(D) वित्त मंत्री द्वारा - दो नदिओं के बीच की ऊपजाऊ भूमि को कहते हैं
(A) वॉटरशेड
(B) वॉटर डिवाइड
(C) दोआब
(D) तैराई - अवमूल्यन आमतौर पर आंतरिक कीमतों को है।
(A) गीराता
(B) बढ़ता
(C) स्थिर रखता
(D) इनमें से कोई नहीं - सौर प्रणाली की किसने खोज की?
(A) कॉपरनिकस
(B) केप्लर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन - किसी भी जगह का अक्षांश उसका/उसकी …………….इंगित करता/करती है।
(A) समय
(B) ऊँचाई
(C) बारिश की मात्रा
(D) तापमान - सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रिका
(D) ऑस्ट्रेलिया - ग्रेट बेरियर रीफ किसके साथ-साथ स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मडागास्कर
(C) दक्षिण अफ्रिका
(D) वियतनाम - पृथ्वी की सतह के नजदीक वातावरण का स्तर कहलाता है
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) आयनोस्फीयर
(D) एक्सोस्फीयर - पायरोमीटर से क्या मापा जाता है ?
(A) हवा का दबाव
(B) नमी
(C) उच्च तापमान
(D) इनमें से कोई नहीं - विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) नॉर्वे
(B) जापान
(C) अलास्का
(D) ग्रेट ब्रिटेन - एशियनों का प्रधान खाद्य पदार्थ है
(A) कॉफी
(B) मक्का
(C) धान
(D) गेहूँ - कोकोनट त्रिकोण स्थित है
(A) भारत में
(B) श्रीलंका में
(C) बांग्लादेश में
(D) मालदीव में - काला महाद्वीप है
(A) अफ्रिका
(B) दक्षिण अमरीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) एशिया - जोग प्रपात किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्णाटक
(D) तमिलनाडु - हिराकुड बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) दामोदर
(B) बाराकर
(C) हुगली
(D) महानदी - ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन को कहते हैं
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) गलन
(D) उध्वपातक - ध्वनि की पिच आधारीत है
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) विस्तार
(D) गति - नाभिकीय शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) विखंडन
(B) संलयन
(C) उष्मीय दहन
(D) इनमें से कोई नहीं - यीस्ट है
(A) बैक्टेरिया
(B) एन्टी-बायोटिक
(C) वाइरस
(D) कवक - इन्स्यूलीन है
(A) वसा
(B) विटामिन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रदूषण का मुख्य स्रोत …………………. से हैं।
(A) सुएज
(B) लीडेड गेसोलीन
(C) तंबाकु
(D) कीटनाशक - केलकर, मंगल से ऊँचा है किंतु प्रियदर्शी से नहीं । महेश, संतोष से ऊँचा है, किंतु मंगल से छोटा है। कौन सबसे ऊँचा है ?
(A) प्रियदर्शी
(B) महेश
(C) संतोष
(D) केलकर - तस्वीर व्यक्ति तरफ इशारा करते हुए अरुणा ने कहा “वह मेरी बहन के भाई के पिता का एकमात्र पुत्र है” वह व्यक्ति अरुणा से कैसे संबंधित है ?
(A) मामा
(B) पिता
(C) कज़ीन
(D) इनमें से कोई नहीं - किसे सबसे प्रतिष्ठित 2017 एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवोर्ड्स (APSA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया ?
(A) वरुन धवन
(B) अक्षय कुमार
(C) राजकुमार राव
(D) शाहीद कपूर - डेविड केसिडी, जानेमाने गायक, का हाल ही में निधन हुआ । वह किस देश से थे ?
(A) इंग्लेण्ड
(B) यूनाइटेड स्टेट्स
(C) जर्मनी
(D) फ्रान्स - किस बैंक ने युनीफाइड इन्टीग्रेटेड app YONO (यू नीड ऑन्ली वन) वित्तीय सेवाओं के लिए हाल ही में शुरू किया है ?
(A) PNB
(B) ICICI बैंक
(C) SBI
(D) HDFC बैंक - IKEA ने हाल ही में उसका पहला प्रयोगात्मक सेन्टर IKEA हेज होम’ भारत के किस शहर में शुरू किया ?
(A) हैदराबाद
(B) बेंगलुरू
(C) दिल्ली NCR
(D) मुंबई - महाराजा रणजीत सिंघ ने किसकी यात्रा की ?
(A) भाड़मौर
(B) ज्वालामुखी
(C) कोटगढ़
(D) केलोंग - चेनाब नदी का स्रोत है
(A) चंबा धाटी
(B) धौलाधर
(C) बरालाचा
(D) इनमें से कोई नहीं - रेणुका किसके साथ जुड़ी हुई है ?
(A) रण-देवी (युद्ध की देवी)
(B) रिवालसर
(C) संसार चंद्र
(D) परशुराम - शिपकी दर्रा किस जिले में है ?
(A) चम्बा
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला - ‘कांगड़ा पेंटिंग्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) डॉ. गोस्वामी
(B) कार्ल खंडेलवाल
(C) एम.एस. रंधावा
(D) ओ.एन. हान्डा - हिमालय प्रदेश के किस जिले में किल्लर’ है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) शिमला
(D) चम्बा - Antonyms of the word ‘Ascetic’ is
(A) germ-free
(B) artistic
(C) gloomy
(D) wordly - The child as well as his parents………………..missing.
(A) were
(B) are
(C) is
(D) shall - Meaning of the idiom ‘To strike oil’ is
(A) to have found an oil well
(B) to have lucky success
(C) to have a close escape
(D) to be unsuccessful - ‘आकाश-पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) परिश्रम करना
(B) कठिन परिश्रम करना
(C) खूब गुस्सा करना
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘वेशक’ कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुब्रीहि - ‘कमल’ का पर्यायवाची है
(A) नलिन
(B) पंकज
(C) जलज
(D) जल कुंभी
Solved Paper of Senior Assistant (Accounts) HPSSC Hamirpur – lll
Read Also : More Previous Year Question paper
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024