Solved Paper of PGT History – HPPSC Shimla
Held on 16 August 2020
- निम्नलिखित में से कौन सा एक हड़प्पा स्थल नहीं है ?
(A) चान्हूदड़ो
(B) काली बगा
(C) अतरंजी खेडा
(D) राखीगढ़ी - हड़प्पा के निवासियों का किसके साथ समुद्री मार्ग से सम्पर्क था ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) मोरक्को
(C) एंथेस
(D) इस्तांबूल - निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित है
(A) भिक्षु :राजा के दान पर जीवन यापन करने वाला
(B) परिव्राजक : घुमक्कड़
(C) गृहस्थ : मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कर्त्ता
(D) उपासक :नास्तिव - बौद्ध धर्म से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) इसके अनुसार वर्ण एक मानव निर्तित व्यवस्था थी ।
(2) संघ में प्रवेश के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वर्ण ओर जाति अप्रासांगिक थे ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (1) सही है
( B) केवल (2) सही है
(C) (1) और (2) दोनो सही है
(D) न तो (1) न ही ( 2) सही है - निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन भारतीय महाजनपद नहीं था ?
(A) सुवर्णगिरि
(B) काशी
(C) कोशल
(D) वज्जि - स्त्री-धन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विवार कीजिए:
(1) इसका अर्थ ‘स्त्री की सम्पति’ था
(2) यह मां से पुत्री को हरतांतरित नहीं होता था
नीचे दिए गए कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल (1) सही है
(C) (I) और (2) दोनों सही है
(B) केवल (2) सही है
(D) न तो एक (1) न ही (2) सही है - निम्नलिखित में से कौन सा एक जैन धर्म के त्रिरत्न (तीन रत्न) का भाग नहीं है ?
(A) अविवाहित जीवन
(B) उचित मार्ग
(C) उचित ज्ञान
(D) उचित व्यवहार - कौटिल्य का अर्थशास्त्र किस विषय पर विस्तृत निबन्ध है ?
(A) उचित व्यवहार
(B) शासन कला
(C) कृषि तकनीकी
(D) नाविक विद्या - कर्नाटक प्रदेश में मौर्य साम्राज्य किसके शासन काल में फैला ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) दशरथ - किस विदेश यात्री ने चन्द्रगुप्त मौर्य की राजसभा में प्रवेश किया था ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज - ओडिशा में भुवनेश्वर के निकट हाथी का धौली शैल शिल्प किस से संवन्धित है ?
(A) मौर्य काल
(B) कुषाण काल
(C) शुग काल
(D) गुप्त काल - हाथी गुम्फा अभिलेख किस से संबन्धित है ?
(A) रुद्र दामन
(В) खारवेल
(C) अशोक
(D) हर्षवर्धन - प्राचीन काल में अरिकामेडु क्या था ?
(A) केरल का तीर्थ स्थान
(B) तमिलनाडु में बन्दरगाह
(C) आंध क्षेत्र में मृदभाण्ड निर्माण नगर
(D) कलिंग क्षेत्र का किला - प्राचीन भारत का दर्शन शास्त्र का चारवाक मत किस अन्य नाम से जाना जाता था ?
(A) लोकायत
(B) वैशेषिक
(C) पूर्व-मींमांसा
(D) उत्तर-मीमांसा - प्रख्यात संस्कृत व्याकरण अष्टाध्यायी का श्रेय किस को जाता है ?
(A) पतंजली
(B) वेदव्यास
(C) कालिदास
(D) पाणिनि - आंध्रप्रदेश अवस्थित नागार्जुनकोंडा किस लिए विख्यात है ?
(A) बौद्ध मठ
(B) शैव मन्दिर
(C) महापाषाण
(D) गुफाचित्र - प्रख्यात अजंता गुफाएं कहां है?
(A) विंध्य पर्वत श्रृंखला
(B) पश्चिमी घाट
(C) सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
(D) शिवालिक पर्वत श्रृंखला - निम्नलिखित में से कौन सी एक विख्यात प्राचीन भारतीय नाटककार भास की कृति है ?
(A) काव्यालंकार
(B) कुमारसंभव
(C) काव्यदर्श
(D) चारुदत्त - भारत में प्राचीनतम ऐतिहासिक खगोलविद कौन है ?
(A) वराहमिहिर
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) चरक
(D) आर्यभट्ट - सुश्रुत संहिता का मूल पाठ वस्तुतः किससे संबन्धित था ?
(A) शरीर रचना विज्ञान
(B) शल्य चिकित्सा
(C) भ्रुण विज्ञान
(D) औषधि निर्माण विज्ञान - वाग्भटूट की अप्टांगहृदय किस से संबन्धित पुस्तक है ?
(A) आयुर्वेद
(B) दर्शन
(C) भाषा विज्ञान
(D) संगीत - गुजरात संस्कृत तथा प्राकृत में रचित कृति लेखापद्धति का क्या विषय है ?
(A) विभिन प्रकार के कानूनी दस्तावेजों के मॉडल
(B) जैन लोक कथाएं
(C) बीद्ध धर्म के सिद्धान्त तथा प्रथाएं
(D) राजबंशों का जीवन चरित्र - पुलकेशी की ऐहोल प्रशस्ति किस से संबन्धित है ?
(A) काकातीय
(B) चालुक्य
(C) पांडूय
(D) चोल - तंजावुर का वृहदीश्वर मंदिर किस का है ?
(A) वैष्णव
(B) दुर्गा
(C) योगिनी
(D) शिव - चोल प्रशासन से संबन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) उनके पास एक विशाल भू-राजस्व विभाग था ।
(2) राजस्व का आकलन तथा संग्रहण कार्पोरेट निकायों द्वारा होता था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) केवल(1) सही है
(B) केवल (2) सही है
(C) (1) और (2) दोनों सही है
(D) न तो एक(1) और न ही (2) सही है - विख्यात तमिल लेखक कम्बन किस की राजसभा में था ?
(A) राष्ट्रकूट
(B) चालुक्य
(C) होयसाल
(D) चोल - कल्हण की राजतरंगिणी कहां लिखी गई थी?
(A) आंध्र देश
(B) कश्मीर
(C) दिल्ली
(D) बंगाल - बल्ख के अरब खगोलविद अबू माशिर ने भारत में दस वर्षों तक कहाँ शिक्षा प्राप्त की थी ?
(A) नालंदा
(B) विक्रमशिला
(C) बनारस
(D) मदुरै - आदिशंकर से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) उन्होंने वेदों की सत्य ज्ञान के मूल स्त्रोत के रूप में पुष्टि की ।
(2) उन्होंने भक्ति मार्ग को अस्वीकार किया ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल सही है
(B) केवल (2) सही है
(C) (1) और (2) दोनों सही हैं
(D) न तो एक (1) और न ही (2) सही हैं - दिल्ली के राजसिंहासन के लिए इल्तुतमिश ने किसको अपना उत्तराधिकारी नामित किया था ?
(A) बलबन
(B) रजिया
(C) नासिरुद्दीन
(D) महमूद - कर्नाटक में वीर शैव आंदोलन के /का संस्थापक कौन थे /था ?
(A) आदिशंकर
(B) बासव और चंनबासव
(C) त्यागराज
(D) ज्ञानेश्वर - मुहम्मद तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगीर कब बदली ?
(A) 1327
(B) 1342
(C) 1350
(D) 1351 - भारत में घोड़ो को दागने की प्रथा किसने आरम्भ की ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) अकबर - निम्नलिखित में से किसने ईश्वरीय नाम जाप पर आधारित विशिष्ट रहस्यवादी अनुभव के रूप में कीर्तन को लोकप्रिय किया ?
(A) कबीर
(B) नानक
(C) तुलसीदास
(D) चैतन्य - विज्ञानेश्वर की विख्यात पुस्तक मिताक्षर किस से संबंधित है ?
(A) हिन्दू धार्मिक प्रथाएं
(B) खगोल विज्ञानं
(C) हिन्दू विधिशास्त्र
(D) ज्योतिष - बहादुरशाह से गुजरात विजय करने के पश्चात् हुमायूँ ने इसे किस के अधिकार में दिया ?
(A) कामरान
(B) अस्करी
(C) हिन्दाल
(D) बैरम खां - निम्नलिखित में से कौन सी कृति अकबर ने फारसी में अनुवाद के लिए तय की थी ?
(A) सिंहासन बत्तीसी
(B) कठोपनिषद
(C) कुरल
(D) मनु स्मृति - निम्नलिखित में से किस ने अकबर के निमन्त्रण पर कुछ वर्ष उसकी राजसभा में व्यतीत किए थे?
(A) हीर विजय सूरी
(B) तुलसीदास
(C) राणा उदय सिंह
(D) अंग्रेज राजदूत टामस रो - अकबर के तोहीद-ए-इलाही का अर्थ है:
(A) सर्वशांति
(B) दिव्य एकेश्वरवाद
(C) धार्मिक समानता
(D) सार्वभौमिक बंधुत्व - भारत में सत्रहवीं शताब्दी में कौन सी नई फसलें आयीं ?
(A) तंबाकू और मक्का
(B) गन्ना और नील
(C) चना और जो
(D) धान और बाजरा - अठारहवीं शताब्दी केरल के सम्बन्ध में निम्नलिखित कानों पर विचार कीजिए:
(1) मलयालय साहित्य का यहां ह्रास हुआ।
(2) केरल के राजाओं और प्रमखों ग्रेनी भाषा के ज्ञान पर अत्यधिक ध्यान दिया ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल
(B) केवल (2) सही है
(C) (1) और दोनों सही हैं
(D) न तो एक (1) और न ही (2) सही हैं - पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के संबन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) उन्होंने सतलुज के पश्चिम के सभी सिख प्रमुखों को अपने अधीन किया ।
(2) उन्होंने प्रचलित मुगल भू-राजस्व व्यवस्था को अस्वीकार कर एक सर्वथा नवीन व्यवस्था लागू की।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल सही है
(B) केवल (2) सही है
(C) (1) और (2) दोनों सही है
(D) न तो एक (1) और न ही (2) सही है - 1806 में राजघाट की सन्धि ईस्ट इंडिया कम्पनी ने किसके साथ की?
(A) सिंधिया
(B) होल्कर
(C) पेशवा
(D) भौंसले - पिट का इंडिया एक्ट किस के दोषों को सुधारने के लिए स्वीकृत किया गया था ?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(B) हैदर अली के साथ की गई मद्रास संधि
(C) सालबाई संधि
(D) पेशवा के साथ की गई बसीन की सहायक संधि - सालबाई संधि के समय कौन गवर्नर जनरल था?
(A) क्लाईव
(B) वारेन हेस्टिंगज
(C) कार्नवालिस
(D) वेलेजली - अट्ठारहवीं शताब्दी में वाराणसी में संस्कृत विद्यालय किसने प्रारम्भ किया था ?
(A) ईसाई मिशनरी
(B) राबर्ट क्लाईव
(C) जोनाथन डंकन
(D) वारेन हेस्टिंगज - “गिफ्ट टू मोनाश्रीस्टस” नामक कृति किसने लिखी थी?
(A) राममोहन राय
(B) रविन्द्र नाथ टैगोर
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द - राममोहन राय के विचारों को फैलाने के लिए तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1831
(B) 1834
(C) 1836
(D) 1839 - 1857 के विद्रोह ‘कोर्ट ऑफ़ सोल्जर्स ‘ में निहित वास्तविक कमान का प्रमुख कौन था ?
(A) मुगल सपाट यहादुरशाह जफर
(A) झाँसी की रानी
(C) मंगल पांडे
(D) जनरल बख्त खां - लंदन में दादा भाई नौरोजी द्वारा ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का संगठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1860
(B) 1866
(C) 1870
(D) 1872
Read More : Part- 2
Solved Paper of PGT History – HPPSC Shimla
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
- Jal Shakti Division Thanakalan Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- Jal Shakti Divison Palampur Para Cook And Para Helper Recruitment 2025