Solved Paper of PGT Hindi -HPPSC Shimla – l
- वैदिक साहित्य में व्यास नदी को किस नाम से पुकारा गया है?
(A) परुष्णी
(B) असीकनी
(C) आर्जिकिया
(D) सन्दरु - लाहौल किस वर्ष के आस पास चम्बा लाहौल और ब्रिटिश लाहौल में बंट गया ?
(A) 1840-41
(B) 1846-47
(C) 1849-50
(D) 1864-65 - राजा जगत सिंह और राजा रूप सिंह, जिन्होंने 1641-42 के आस पास मुगल शासकों के विरुद्ध विद्रोह किया, किस रियासत के राजा थे?
(A) काँगड़ा
(B) नूरपुर
(C) गुलेर
(D) सिब्बा - 1911 ईस्वी में आयोजित दिल्ली दरवार में कहलूर रियासत के किस राजा ने भाग लिया?
(A) खड़क चन्द
(B) बिजय चन्द
(C)अमर चन्द
(D) भीम चन्द - चित्रकार शोभासिंह का संग्रहालय किस स्थान पर है?
(A) अंद्रेटा
(B) नग्गर
(C) केलांग
(D) चम्बा - दिसम्बर, 2015 के आस पास किस देश ने अपना विश्व बैंक बनाया?
(A) जापान
(B) अमरीका
(C) चीन
(A) साउदी अरब - सितम्बर, 2016 के आस पास माइकल टेमर किस देश के राष्ट्रपति बनाए गए?
(A) कोलम्बिया
(B) ब्राज़ील
(C) इटली
(D) आस्ट्रेलिया - पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) गणित
(D) जीव विज्ञान - वेलेंटाइन्स दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) जनवरी, 12
(B) फरवरी, 14
(C) मई, 16
(D) जुलाई, 28 - क्षेत्रफल के आधार पर विश्व में सबसे बड़ा देश कौनसा है?
(A) रूस
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरीका - वनस्थली विद्यापीठ भारत के किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान - कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तामिलनाडू
(D) गोवा - भारत के किसी भी अर्द्धसैनिक बल की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?
(A) किरण बेदी
(B) अर्चना राम सुन्दरम्
(C) दुर्गा ठाकुर
(D) इनमें से कोई नहीं - किस ग्रह का नाम समुद्र के देवता के नाम पर रखा गया है?
(A) विनस
(B) यूरेनस
(C) सैटर्न
(D) नेप्चयून - रक्त के परिसंचरण (ब्लड सर्कुलेशन) की खोज किसने की?
(A) विलियम हार्वे
(B) एडवर्ड जेनर
(C) लूई पाश्चर
(D) लीवन हाक - आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ सर्वप्रथम किस की भूमिका में प्रकाशित हुआ था?
(A) नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(B) हिंदी साहित्य सम्मेलन पत्रिका
(C) हिंदी शब्द सागर
-(D) हिंदी साहित्यकोश - ‘साहित्य जनता की चित्त वृत्ति का संचित प्रतिबिम्ब होता है। – यह कथन किस का है?
(A) मिश्रबन्धु
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी - निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
(A) भोजपुरी
(B) मैथिली
(C) संस्कृत
(D) नेपाली - ‘ध’ वर्ण का उच्चारण स्थान है :
(A) मूर्धन्य
(B) ओष्ठ्य
(C) दन्त्य
(D) कंठ्य - ‘औरत’ शब्द किस भाषा का है?
(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) पंजाबी
(D) अरबी - एक या अधिक अक्षरों से बनी हुई स्वतंत्र सार्थक ध्वनि को क्या कहते हैं?
(A) शब्द
(B) वर्ण
(C) अव्यय
(D) वाक्य - वस्तुओं के विषय में विधान करने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
(A) क्रिया
(B) क्रिया विशेषण
(C) संबंधसूचक
(D) समुच्चय बोधक - जिस समास में दूसरा शब्द प्रधान रहता है, वहाँ कौन-सा समास होता है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि - ‘न’ किस वर्ग का व्यंजन है?
(A) पवर्ग
(B) टवर्ग
(C) चवर्ग
(D) तवर्ग - निम्नलिखित में से कौन-सी उपभाषा राजस्थानी हिंदी की नहीं है?
(A) मारवाड़ी
(B) मगही
(C) मेवाती
(D) मालवी - ‘बुंदेली’ किस हिंदी की बोली है?
(A) बिहारी हिंदी
(B) पूर्वी हिंदी
(C) राजस्थानी हिंदी
(D) पश्चिमी हिंदी - कितने वर्षों के हिंदी साहित्य के इतिहास को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने चार कालों में विभक्त किया है?
(A) 900 वर्ष
(B) 1050 वर्ष
(C) 1375 वर्ष
(D) 1700 वर्ष - ‘पद्मावती समय’ किस काव्य रचना का अंश है?
(A) बीसलदेव रासो
(B) खुमान रासो
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) हम्मीर रासो - जगनिक के ‘आल्हा’ वीर गीत किस ऋतु में गाए जाते हैं?
(A) वसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरद् ऋतु में - ‘कुमारपालप्रतिबोध’ गद्य-पद्यमय संस्कृत-प्राकृत काव्य के लेखक हैं:
(A) सोमप्रभ सूरि
(B) हेमचंद्र
(C) जैनाचार्य मेरुतुंग
(D) विद्याधर - “गीतावली’ की रचना गोस्वामीजी ने सूरदास के अनुकरण पर की है। बाललीला के कई एक पद ज्यों के त्यों सूरसागर में भी मिलते हैं, केवल ‘राम’ ‘श्याम’ का अंतर है।”- यह कथन किस आलोचक का है?
(A) नन्ददुलारे वाजपेयी
(B) माताप्रसाद गुप्त
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) ब्रजेश्वर वर्मा - अष्टछाप के कवि किस दार्शनिक मत के मानने वाले थे?
(A) अद्वैतवाद
(B) शुद्धाद्वैतवाद
(C) द्वैताद्वैतवाद
(D) विशिष्टाद्वैतवाद - ‘रासपंचाध्यायी’ किस की रचना है?
(A) सूरदास
(B) नन्ददास
(C) कुंभनदास
(D) कृष्णदास - मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी?
(A) सख्यभाव की
(B) दास्यभाव की
(C) शान्तभाव की
(D) माधुर्यभाव की - ‘अमिय, हलाहल, मदभरे, सेत, स्याम रतनार। जियत, मरत, झुकि झुकि परत, जेहि चितवत इकबार।।’ – उपर्युक्त दोहे के रचयिता हैं :
(A) बोधा
(B) आलम
(C) रसनिधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Read More : Part- 1
Solved Paper of PGT Hindi -HPPSC Shimla – l
Read Also : More Previous Year Question Paper
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024