Solved Paper of Labour Inspector – HPSSC Hamirpur [Part-3]
- नगरकोट किसके शक्ति और प्रतिष्ठा की गद्दी थी ?
(A) शुंग राजवंश
(B) पाल राजवंश
(C) कटोच राजवंश
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
(A) न्यायाधीश आर.एन. ग्रोवर
(B) न्यायाधीश पी.सी. मल्होत्रा
(C) न्यायाधीश टी.वी.आर. टाटाचारी
(D) न्यायाधीश आर.एस. सरकारिया - हिमाचल प्रदेश का निम्न में से कौन सा जिला भ्रातृ बहुपति-प्रथा से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल और स्पिति
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा - चित्रकला की कांगड़ा शैली का केन्द्र था
(A) ज्वालामुखी
(B) सुजानपुर
(C) कांगड़ा
(D) बैजनाथ - त्रिलोकपुरी मन्दिर किसकी मूर्ति का भवन है ?
(A) भगवान शिव
(B) भगवान गणेश
(C) त्रिपुर बालासुन्दरी
(D) इनमें से कोई नहीं - फलों के निम्बू-वंश किस्म की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी क्षेत्र है
(A) शिवालिक पहाड़ियाँ
(B) कुल्लू घाटी
(C) अल्पाइन जोन
(D) आन्तर हिमालय - एग्रो-इकॉनोमिक रिसर्च हिमाचल प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) सिरमौर - किस वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना हुई ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1984 - हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में शहरी जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) सोलन
(D) शिमला - किस वर्ष के दौरान हिमाचल प्रदेश में प्रथम विधानसभा चुनाव हुए थे ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1954 - ‘नौला’ लोक नृत्य किस घाटी में किया जाता है ?
(A) चम्बा
(B) स्पिति
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू - बहादुरपुर किला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) सोलन
(D) ऊना - निम्न में से कौन सी सिंधु नदी प्रणाली का हिस्सा है ?
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) चिनाब
(D) यह सभी - जनगणना 2011 के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात है
(A) 927
(B) 937
(C) 967
(D) 972 - हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के प्रथम सदस्य
(A) चिरंजी लाल वर्मा
(B) के.एल. मेहता
(C) आनन्द चन्देल
(D) इनमें से कोई नहीं - वेतन संदाय अधिनियम लागू होता है।
(A) जम्मू-कश्मीर के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(B) सम्पूर्ण भारत पर
(C) केवल लिमिटेड फैक्टरियों पर
(D) इनमें से कोई नहीं - बाल श्रम उन्मूलन पहली बार इसके द्वारा लागू किया गया
(A) फैक्टरी अधिनियम, 1947
(B) फैक्टरी अधिनियम, 1881
(C) फैक्टरी अधिनियम, 1883
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत ने कार्य के आठ घण्टों का प्रथम अनुबन्ध प्राप्त किया
(A) फैक्टरी अधिनियम, 1881 में
(B) श्रम विवाद अधिनियम, 1929 में
(C) फैक्टरी अधिनियम, 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी सुविधा कर्मचारियों के उचित एवं सुखदायक कार्य दशा के लिए मुहैया नहीं है ?
(A) बैठने का स्थान
(B) आर्द्रता
(C) स्वच्छता
(D) आवास सुविधा - विधि अनुसार श्रमिक संगठन बनाने के लिए आवश्यक कर्मकारों की न्यूनतम संख्या है
(A) 7
(B) 11
(C) 14
(D) 15 - केन्द्र सरकार द्वारा अधिनियमित श्रम विधि को प्रवर्तित किया जाना चाहिए
(A) केन्द्र सरकार द्वारा
(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) (A) और (B) दोनों द्वारा
(D) इनमें से कोई - भारत में प्रथम भारतीय श्रम संगठन (ILO) कार्यालय प्रारम्भ
(A) 1919 में
(B) 1925 में
(C) 1927 में
(D) 1928 में - प्रथम राष्ट्रीय श्रम आयोग बना था
(A) 1964 में
(B) 1969
(C) 1975 में
(D) 1982 में - भारत ILO शासी निकाय का स्थायी सदस्य है
(A) 1919 से
(B) 1920 से
(C) 1922 से
(D) 1924 से - वेतन संदाय अधिनियम के अनुसार, वेतन दिया जाना चाहिए
(A) सातवें कार्यकारी दिवस पर
(B) दसवें कार्यकारी दिवस पर
(C) किसी भी कार्यकारी दिवस पर
(D) किसी अवकाश दिवस पर - समान कार्य के लिए समान वेतन का सिद्धान्त भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 36
(D) अनुच्छेद 39 - मार्क्सवादी उपागम में, वेतन सम्बन्धित विवादों से सम्बद्ध संस्थाएँ हैं
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) विचारणीय नहीं - कर्मचारी के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के रखरखाव का उत्तरदायित्व है
(A) नियोक्ता का
(B) सरकार का
(C) कर्मचारी का
(D) इन सभी का - कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम किस वर्ष से प्रवर्तित हुआ ?
(A) 1948
(B) 1976
(C) 1923
(D) 1961 - न्यूनतम वेतन अधिनियम के अन्तर्गत, वयस्क का अर्थ वह व्यक्ति जिसने की आयु पूर्ण की हो।
(A) 18 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Directions (Q. No. 151 to 153) : Choose one word substitute for the following groups of words or phrases out of four alternatives A, B, C and D. - Devoid of all hope
(A) dwindled
(B) desparate
(C) rash
(D) agony - Incapable of being corrected
(A) spoilt
(B) beyond control
(C) underhand
(D) incorrigible - Something not revealed
(A) covered
(B) hidden
(C) unexplained
(D) concealed
Directions (Q. No. 154 to 156): Choose the most appropriate word out of the four given alternatives A, B, C & D to fill in the blank. - Do not other’s privacy.
(A) invade
(B) invaded
(C) invading
(D) invasions - She has firm in herself.
(A) belief
(B) believed
(C) believing
(D) believes - I was fortunate………….. having got this book ………… the library.
(A) to, in
(B) to, at
(C) in, from
(D) with, into
Directions (Q. No. 157 to 159) : Choose the correct meaning of the following idioms / phrases out of the four given alternatives, A, B, C and D. - The last straw
(A) The decisive act in causing destruction
(B) The end result
(C) The final act
(D) The closing of harvest - Need of the hour
(A) necessity
(B) the most essential requirement
(C) the requirement of a given time
(D) necessary remedy - Toe the line
(A) follow
(B) attempt
(C) ignore
(D) adopt the negative posture
Directions (Q. No. 160 to 162) : Choose the word opposite in meaning to the given word out of the four alternatives, A, B, C & D. - Chaste
(A) unadorned
(B) virtuous
(C) elegant
(D) immoral - Verbose
(A) long
(B) detailed (C) Brief
(D) temporary - Nebulous
(A) stars
(B) curved
(C) homesickness
(D) crystal clear - ‘आजीवन में समास है
(A) तत्पुरूष
(B) अव्ययी भाव
(C) बहुर्बीहि
(D) द्वन्द्व - ‘ढ’ क्या है ?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अन्तस्थ
(D) दीर्घ स्वर - ‘अधित्यका’ का विपरीतार्थक
(A) अपत्यका
(B) उपत्यका
(C) आपत्यका
(D) अन्यत्यकता - मातृ + आज्ञा =
(A) मात्रज्ञा
(B) मात्राज्ञा
(C) मात्रग्या
(D) मात्रगया - तद्भव शब्द है
(A) तुरंत
(B) त्वरित
(C) तुला
(D) तोल - ‘कामदेव’ का पर्यायवाची है
(A) पद्म
(B) पद्माकर
(C) कंदर्प
(D) महीश - ‘चरण’ से उपसर्ग शब्द बनता है
(A) चरणामृत
(B) चरण कमल
(C) आचरण
(D) आयुक्त - ‘आँख फेर लेना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) विपरीत हो जाना
(B) बदला देना
(C) आचरण
(C) बदला लेना
(D) लौट जाना
Solved Paper of Labour Inspector – HPSSC Hamirpur [Part-3]
Read Also : More Question Paper
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online