Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I

Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I Post Code : 556

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


इस प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न है ।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
एक प्रश्न के लिए केवल एक अंक है।
अधिकतम अंक : 200
समय : 2 घण्टे

  1. निम्न में से कौन सा एक परम्परागत ऊर्जो स्रोत है?
    (A) बायोमास ऊर्जा
    (B) ज्वारीय ऊर्जा
    (C) भूतापीय ऊर्जा
    (D) सौर ऊर्जा
  2. सूर्य ग्रहण के समय
    (A) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में आता है |
    (B) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के ठीक अर्धपथ पर आता है ।
    (C) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. वैज्ञानिक जिन्होंने प्रथम बार खोज की कि पृथ्वी, सूर्य के चतुर्दिक परिक्रमण करती है
    (A) आईन्स्टाइन
    (B) डाल्टन
    (C) न्यूटन
    (D) कॉपरनिकस
  4. जल का घनत्व होता है :
    (A) -4 °C पर कम से कम
    (B) 4°C पर अधिकतम
    (C) 0 °C पर अधिकतम
    (D) 0 °C पर कम से कम
  5. बॉल पेन निम्न किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
    (A) पृष्ठ तनाव
    (B) श्यानता
    (C) गुरुत्व बल
    (D) बॉयल का नियम
  6. जब बर्फ पिघलती है तो उसका
    (A) आयतन बढ़ता है ।
    (C) आयतन वही रहता है।
    (B) आयतन घटता है।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  7. ध्वनि की तरंगें नहीं गुजर सकती हैं।
    (A) किसी आदर्श गैस से होकर
    (C) द्रव-गैस मिश्रण से होकर
    (B) ठोस-द्रव मिश्रण से होकर
    (D) पूर्ण निर्वात से होकर
  8. अति उच्च तापमान मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है :
    (A) पाइरोमीटर
    (B) थर्मामीटर
    (C) बैरोमीटर
    (D) कैलोरीमीटर
  9. मानव नेत्र के रेटिना पर बनता प्रतिबिंब होता है
    (A) वास्तविक तथा उलटा
    (B) वास्तविक तथा सीधा
    (C) आभासी तथा सीधा
    (D) आभासी तथा उलटा
  10. फ्यूज वायर जिस मिश्रधातु का बना होता है वह है
    (A) टिन तथा एल्युमिनियम
    (B) टिन तथा लेड
    (C) टिन तथा कॉपर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  11. एक राडार बीम बनी होती है
    (A) सूक्ष्म तरंगों से
    (B) X-किरणों से
    (C) पराबैंगनी किरणों से
    (D) अवरक्त किरणों से
  12. प्रशीतन में प्रयुक्त गैस
    (A) जब प्रसारित होती है तो ठंडी होती है ।
    (B) प्रवाहित होने पर गर्म होती है ।
    (C) संपीडित होने पर ठंडी होती है।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  13. भू-विज्ञानी वस्तु के तिथि-निर्धारण में प्रयुक्त रेडियो-सक्रिय पदार्थ है
    (A) C-11
    (B) C-12
    (C) C-14
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. मक्खन एक कलिल है जो बनता है जब
    (A) जल का वसा में परिक्षेपण होता है ।
    (B) जल में वसा का परिक्षेपण होता है ।
    (C) वसा ग्लोबुल्स का जल में परिक्षेपण होता है ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  15. निम्न कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
    (A) भोजन का पचना
    (B) जल का हिमीकरण
    (C) दूध का दही बनना
    (D) फलो का पकना
  16. निम्न में से कौन सी धातु सबसे नरम है?
    (A) ताम्र
    (B) लौह
    (C) एल्युमिनियम
    (D) सोडियम
  17. शुष्क बर्फ है :
    (A) CO2(s)
    (В) Н-О(s)
    (C) NH3(g)
    (D) इनमें से कोई नहीं
  18. ग्लास की उत्तम व्याख्या निम्न के रूप में है :
    (A) कलिल विलयन
    (B) ठोस
    (C) अतिशीतित द्रव
    (D) इनमें से कोई नहीं
  19. भारी वाहनों में डीजल का प्रयोग ईंधन के रूप में किया जाता है, क्योंकि :
    (A) इसमें उच्च शक्ति तथा आर्थिक बचत होती है ।
    (
    B) यह कम खर्चीली है और ईंधन की बचत की दृष्टि से उपयोगी है ।
    (C) यह अधिक माइलेज देती है तथा इंजन के लिए सुरक्षित है ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  20. प्राकृतिक रबर एक बहुलक है :
    (A) आइसोप्रीन का
    (B) एसीटिलीन का
    (C) विनाइल क्लोराइड का
    (D) इनमें से कोई नहीं
  21. शुद्ध जल का pH कितना है?
    (A) 5
    (B) 7
    (C) 9
    (D) इनमें से कोई नही
  22. विनेगर का मुख्य घटक क्या है?
    (A) एस्कॉर्बिक एसिड
    (B) सिट्रिक एसिड
    (C) एसीटिक एसिड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  23. विटामिन B12 में मौजूद धातु है
    (A) मैग्नीशियम
    (B)मैंगनीज
    (C) कोबाल्ट
    (D) लौह
  24. वर्मीकम्पोस्ट है एक
    (A) सिंथेटिक खाद
    (B) कार्बनिक बायो-उर्वरक
    (C) अकार्बनिक उर्वरक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. कोश का आत्मघाती थैला है।
    (A) न्यूक्लियोसोम
    (B) राइबोसोम
    (C) गोल्गीकाय
    (D) लाइसोसोम
  26. पुरुषों में कितने जोड़े पसलियाँ पाई जाती हैं ?
    (A) 10
    (B) 14
    (C) 11
    (D) 12
  27. डाइनोसोर थे :
    (A) स्तनपायी
    (B) सरीसृप
    (C) विशाल तृणभक्षी प्राणी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  28. MRI क्या है?
    (A) मैम्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग
    (
    B) मैग्नेटिक रिकॉर्ड ऑफ इन्टेस्टाइन
    (C) मैग्नेटिक रिकॉर्डिंग ऑफ इनवेस्टीगेशन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  29. ट्यूबरकुलोसिस का कारण है
    (A) फफूँद
    (B) विषाणु
    (C) सूक्ष्मजीवाणु
    (D) प्रोटोजोआ
  30. इन्सुलिन एक प्रकार का है
    (A) किण्वक
    (B) लवण
    (C) हार्मोन
    (D) विटामिन
  31. पौधों द्वारा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
    (A) प्रकाश-संश्लेषण
    (B) प्रकाश-श्वासोच्छवास
    (C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
    (D) इनमें से कोई नहीं
  32. मानवों में पित्त का संग्रह होता है :
    (A) आमाशय में
    (B) यकृत में
    (C) पित्ताशय में
    (D) इनमें से कोई नहीं
  33. मानव चर्म है।
    (A) एक आर्गन
    (B) ऊत्तक
    (C) कोश
    (D) इनमें से कोई नहीं
  34. एक बीज है पका हुआ
    (A) पुष्प
    (B) बीजांड
    (C) अण्डाशय
    (D) इनमें से कोई नहीं
  35. सबसे ऊँचा वृक्ष है
    (A) यूकेलिप्टस
    (B) देवदार
    (C) सिकुआ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  36. मिश्रित कृषि क्या है?
    (A) अनेक फसलों को योजनानुसार उगाना ।
    (B) अनेक फसलों को उगाना तथा पशुपालन ।
    (C) रबी के साथ-साथ खरीफ फसल उगाना ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  37. केंचुएँ कृषक मित्र कहलाते हैं क्योंकि
    (A) वे मृदा को रन्ध्रमय बनाते हैं ।
    (B) ये वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को स्थिर करते हैं।
    (C) ये फफँद नाशक की तरह कार्य करते हैं ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  38. केसर पादप के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
    (A) तना
    (B) परागकोश तथा सम्पूर्ण पुष्प
    (C) स्टिग्मा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  39. निम्न में से क्या चाय के उत्तेजन प्रभाव के लिए जिम्मेदार है ?
    (A) फ्लेवोनोइड
    (B) एल्केलोइड
    (C) स्टीरॉइड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  40. पश्मिना ऊन अपनी उष्णता के लिए प्रसिद्ध है, इसे प्राप्त किया जाता है
    (A) बकरे से
    (B) भेड़ से
    (C) रीछ से
    (D) इनमें से कोई नहीं
  41. साइबर दुनिया में एनक्रिप्शन से आशय है
    (A) साइबर चोरी (थेफ्ट)
    (B) किसी के व्यक्तिगत डेटा को विकोडित करना।
    (C) पहुँच/गमन रोकने के लिए पासवर्ड का एल्गोरिदमिक ऑल्टरेशन, स्क्रेबल्ड डेटा में करना ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  42. सुपर कम्प्यूटर का जनक कौन है?
    (A) मार्टिन कूपर
    (B) लॉर्ड केल्विन
    (C) सेमोर क्रे
    (D) इनमें से कोई नहीं
  43. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर लैंगवेज एक कार्यविधि उन्मुख लैंगवेज नहीं है?
    (A) C-language
    (B) FORTRAN
    (C) COBOL
    (D) Simula
  44. निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन यूनिक्स को एक परिचालन प्रणाली के रूप में उपयोग करता है?
    (A) इन्टरनेट सर्वर्स
    (B) मोबाइल डिवाइस
    (C) वर्क स्टेशन
    (D) यह सभी
  45. निम्न कौन सा एक इन्टरनेट प्रोटोकॉल वर्जन सर्वाधिक परिनियोजित इन्टरनेट लेयर प्रोटोकॉल है?
    (A) IPv2
    (B) IPv4
    (C) IPv8
    (D) इनमें से कोई नहीं
  46. कम्प्यूटर फायरवॉल क्या है ?
    (A) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोग्राम है जो बग्स के कारण पर्सनल कम्प्यूटर को क्रेश होने सुरक्षित रखता है ।
    (B) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोग्राम है जो चुनौतियों से रक्षण करता है तथा इन्टरनेट नेटवर्क को सुरक्षित करता है ।
    (C) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोगाम है, जो पर्सनल कम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ाता है।
    (D) उपरोक्त सभी कथन सही हैं ।
  47. सुपर कुकी क्या है?
    (A) यह वह कुकी है जो ब्राउजर साइट से मिटाए जाने के पश्चात दुहराती है ।
    (B) यह कुकी लम्बी जीवनावधि की है ।
    (C) यह कुकी पब्लिक प्रत्यय (सुफिक्स) डोमेन के साथ होती है ।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  48. निम्न में से कौन सा माइक्रोप्रोसेसर विश्व का पहला व्यापारिक तौर पर उपलब्ध माइक्रोप्रोसेसर है ?
    (A) निआगरा
    (B) निआगरा-2
    (C) इन्टेल 8008
    (D) इन्टेल 4004
  49. सुपर कम्प्यूटरों में सर्वाधिक सामान्य तौर पर प्रयुक्त ऑपरेटिंग प्रणाली है
    (A) मैक OS
    (B) यूनिक्स OS
    (C) लाइनेक्स OS
    (D) इनमें से कोई नहीं
  50. कम्प्यूटर विज्ञान का जनक कौन है ?
    (A) जोन मूरे
    (B) एडम ओसबोर्न
    (C) नील स्टिफेन्सन
    (D) एलेन टरिंग

ll Part-2 ll Part-3 ll Part-4 ll

Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I

Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I

Leave a Comment

error: Content is protected !!