Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I Post Code : 556
इस प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न है ।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
एक प्रश्न के लिए केवल एक अंक है।
अधिकतम अंक : 200
समय : 2 घण्टे
- निम्न में से कौन सा एक परम्परागत ऊर्जो स्रोत है?
(A) बायोमास ऊर्जा
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा - सूर्य ग्रहण के समय
(A) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में आता है |
(B) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के ठीक अर्धपथ पर आता है ।
(C) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं - वैज्ञानिक जिन्होंने प्रथम बार खोज की कि पृथ्वी, सूर्य के चतुर्दिक परिक्रमण करती है
(A) आईन्स्टाइन
(B) डाल्टन
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस - जल का घनत्व होता है :
(A) -4 °C पर कम से कम
(B) 4°C पर अधिकतम
(C) 0 °C पर अधिकतम
(D) 0 °C पर कम से कम - बॉल पेन निम्न किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) गुरुत्व बल
(D) बॉयल का नियम - जब बर्फ पिघलती है तो उसका
(A) आयतन बढ़ता है ।
(C) आयतन वही रहता है।
(B) आयतन घटता है।
(D) इनमें से कोई नहीं - ध्वनि की तरंगें नहीं गुजर सकती हैं।
(A) किसी आदर्श गैस से होकर
(C) द्रव-गैस मिश्रण से होकर
(B) ठोस-द्रव मिश्रण से होकर
(D) पूर्ण निर्वात से होकर - अति उच्च तापमान मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है :
(A) पाइरोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) बैरोमीटर
(D) कैलोरीमीटर - मानव नेत्र के रेटिना पर बनता प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक तथा उलटा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) आभासी तथा सीधा
(D) आभासी तथा उलटा - फ्यूज वायर जिस मिश्रधातु का बना होता है वह है
(A) टिन तथा एल्युमिनियम
(B) टिन तथा लेड
(C) टिन तथा कॉपर
(D) इनमें से कोई नहीं - एक राडार बीम बनी होती है
(A) सूक्ष्म तरंगों से
(B) X-किरणों से
(C) पराबैंगनी किरणों से
(D) अवरक्त किरणों से - प्रशीतन में प्रयुक्त गैस
(A) जब प्रसारित होती है तो ठंडी होती है ।
(B) प्रवाहित होने पर गर्म होती है ।
(C) संपीडित होने पर ठंडी होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं - भू-विज्ञानी वस्तु के तिथि-निर्धारण में प्रयुक्त रेडियो-सक्रिय पदार्थ है
(A) C-11
(B) C-12
(C) C-14
(D) इनमें से कोई नहीं - मक्खन एक कलिल है जो बनता है जब
(A) जल का वसा में परिक्षेपण होता है ।
(B) जल में वसा का परिक्षेपण होता है ।
(C) वसा ग्लोबुल्स का जल में परिक्षेपण होता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(A) भोजन का पचना
(B) जल का हिमीकरण
(C) दूध का दही बनना
(D) फलो का पकना - निम्न में से कौन सी धातु सबसे नरम है?
(A) ताम्र
(B) लौह
(C) एल्युमिनियम
(D) सोडियम - शुष्क बर्फ है :
(A) CO2(s)
(В) Н-О(s)
(C) NH3(g)
(D) इनमें से कोई नहीं - ग्लास की उत्तम व्याख्या निम्न के रूप में है :
(A) कलिल विलयन
(B) ठोस
(C) अतिशीतित द्रव
(D) इनमें से कोई नहीं - भारी वाहनों में डीजल का प्रयोग ईंधन के रूप में किया जाता है, क्योंकि :
(A) इसमें उच्च शक्ति तथा आर्थिक बचत होती है ।
(B) यह कम खर्चीली है और ईंधन की बचत की दृष्टि से उपयोगी है ।
(C) यह अधिक माइलेज देती है तथा इंजन के लिए सुरक्षित है ।
(D) इनमें से कोई नहीं - प्राकृतिक रबर एक बहुलक है :
(A) आइसोप्रीन का
(B) एसीटिलीन का
(C) विनाइल क्लोराइड का
(D) इनमें से कोई नहीं - शुद्ध जल का pH कितना है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) इनमें से कोई नही - विनेगर का मुख्य घटक क्या है?
(A) एस्कॉर्बिक एसिड
(B) सिट्रिक एसिड
(C) एसीटिक एसिड
(D) इनमें से कोई नहीं - विटामिन B12 में मौजूद धातु है
(A) मैग्नीशियम
(B)मैंगनीज
(C) कोबाल्ट
(D) लौह - वर्मीकम्पोस्ट है एक
(A) सिंथेटिक खाद
(B) कार्बनिक बायो-उर्वरक
(C) अकार्बनिक उर्वरक
(D) इनमें से कोई नहीं - कोश का आत्मघाती थैला है।
(A) न्यूक्लियोसोम
(B) राइबोसोम
(C) गोल्गीकाय
(D) लाइसोसोम - पुरुषों में कितने जोड़े पसलियाँ पाई जाती हैं ?
(A) 10
(B) 14
(C) 11
(D) 12 - डाइनोसोर थे :
(A) स्तनपायी
(B) सरीसृप
(C) विशाल तृणभक्षी प्राणी
(D) इनमें से कोई नहीं - MRI क्या है?
(A) मैम्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग
(B) मैग्नेटिक रिकॉर्ड ऑफ इन्टेस्टाइन
(C) मैग्नेटिक रिकॉर्डिंग ऑफ इनवेस्टीगेशन
(D) इनमें से कोई नहीं - ट्यूबरकुलोसिस का कारण है
(A) फफूँद
(B) विषाणु
(C) सूक्ष्मजीवाणु
(D) प्रोटोजोआ - इन्सुलिन एक प्रकार का है
(A) किण्वक
(B) लवण
(C) हार्मोन
(D) विटामिन - पौधों द्वारा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) प्रकाश-श्वासोच्छवास
(C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं - मानवों में पित्त का संग्रह होता है :
(A) आमाशय में
(B) यकृत में
(C) पित्ताशय में
(D) इनमें से कोई नहीं - मानव चर्म है।
(A) एक आर्गन
(B) ऊत्तक
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं - एक बीज है पका हुआ
(A) पुष्प
(B) बीजांड
(C) अण्डाशय
(D) इनमें से कोई नहीं - सबसे ऊँचा वृक्ष है
(A) यूकेलिप्टस
(B) देवदार
(C) सिकुआ
(D) इनमें से कोई नहीं - मिश्रित कृषि क्या है?
(A) अनेक फसलों को योजनानुसार उगाना ।
(B) अनेक फसलों को उगाना तथा पशुपालन ।
(C) रबी के साथ-साथ खरीफ फसल उगाना ।
(D) इनमें से कोई नहीं - केंचुएँ कृषक मित्र कहलाते हैं क्योंकि
(A) वे मृदा को रन्ध्रमय बनाते हैं ।
(B) ये वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को स्थिर करते हैं।
(C) ये फफँद नाशक की तरह कार्य करते हैं ।
(D) इनमें से कोई नहीं - केसर पादप के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
(A) तना
(B) परागकोश तथा सम्पूर्ण पुष्प
(C) स्टिग्मा
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से क्या चाय के उत्तेजन प्रभाव के लिए जिम्मेदार है ?
(A) फ्लेवोनोइड
(B) एल्केलोइड
(C) स्टीरॉइड
(D) इनमें से कोई नहीं - पश्मिना ऊन अपनी उष्णता के लिए प्रसिद्ध है, इसे प्राप्त किया जाता है
(A) बकरे से
(B) भेड़ से
(C) रीछ से
(D) इनमें से कोई नहीं - साइबर दुनिया में एनक्रिप्शन से आशय है
(A) साइबर चोरी (थेफ्ट)
(B) किसी के व्यक्तिगत डेटा को विकोडित करना।
(C) पहुँच/गमन रोकने के लिए पासवर्ड का एल्गोरिदमिक ऑल्टरेशन, स्क्रेबल्ड डेटा में करना ।
(D) इनमें से कोई नहीं - सुपर कम्प्यूटर का जनक कौन है?
(A) मार्टिन कूपर
(B) लॉर्ड केल्विन
(C) सेमोर क्रे
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर लैंगवेज एक कार्यविधि उन्मुख लैंगवेज नहीं है?
(A) C-language
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) Simula - निम्न में से कौन सा एक एप्लीकेशन यूनिक्स को एक परिचालन प्रणाली के रूप में उपयोग करता है?
(A) इन्टरनेट सर्वर्स
(B) मोबाइल डिवाइस
(C) वर्क स्टेशन
(D) यह सभी - निम्न कौन सा एक इन्टरनेट प्रोटोकॉल वर्जन सर्वाधिक परिनियोजित इन्टरनेट लेयर प्रोटोकॉल है?
(A) IPv2
(B) IPv4
(C) IPv8
(D) इनमें से कोई नहीं - कम्प्यूटर फायरवॉल क्या है ?
(A) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोग्राम है जो बग्स के कारण पर्सनल कम्प्यूटर को क्रेश होने सुरक्षित रखता है ।
(B) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोग्राम है जो चुनौतियों से रक्षण करता है तथा इन्टरनेट नेटवर्क को सुरक्षित करता है ।
(C) यह एक सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर आधारित प्रोगाम है, जो पर्सनल कम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ाता है।
(D) उपरोक्त सभी कथन सही हैं । - सुपर कुकी क्या है?
(A) यह वह कुकी है जो ब्राउजर साइट से मिटाए जाने के पश्चात दुहराती है ।
(B) यह कुकी लम्बी जीवनावधि की है ।
(C) यह कुकी पब्लिक प्रत्यय (सुफिक्स) डोमेन के साथ होती है ।
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा माइक्रोप्रोसेसर विश्व का पहला व्यापारिक तौर पर उपलब्ध माइक्रोप्रोसेसर है ?
(A) निआगरा
(B) निआगरा-2
(C) इन्टेल 8008
(D) इन्टेल 4004 - सुपर कम्प्यूटरों में सर्वाधिक सामान्य तौर पर प्रयुक्त ऑपरेटिंग प्रणाली है
(A) मैक OS
(B) यूनिक्स OS
(C) लाइनेक्स OS
(D) इनमें से कोई नहीं - कम्प्यूटर विज्ञान का जनक कौन है ?
(A) जोन मूरे
(B) एडम ओसबोर्न
(C) नील स्टिफेन्सन
(D) एलेन टरिंग
ll Part-2 ll Part-3 ll Part-4 ll
Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I
Solved Paper of Junior Office Assistant -HPSSC Hamirpur – I