Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 Part-l

Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 Part-l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. पैरालम्पिक 2020 किस देश में आयोजित किया गया ?
    (A) कुवैत
    (B) ताइवान
    (C) मलेशिया
    (D) जापान
  2. सयुंक्त राज्य अमेरिका का 46वां रांष्ट्रपति कौन चुना गया ?
    (A) कमला हैरिस
    (B) बराक ओबामा
    (C) जो बिडेन
    (D) डोनाल्ड ड्रम्प
  3. हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
    (A) रेणुका झील
    (B) रिवालसर झील
    (C) खज्जियार झील
    (D) भृगु झील
  4. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में महिला साक्षरता दर सबसे कम है ?
    (A) कुल्लू
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) चम्बा
    (D) सिरमौर
  5. रोहतांग दर्रा कुल्लू घाटी को किस घाटी से जोड़ता है ?
    (A) जोगिन्दर नगर घाटी
    (B) काँगड़ा घाटी
    (C) लाहौल और स्पीति घाटी
    (D) सतलुज घाटी
  1. सयुंक्त राष्ट्र का महासचिव कौन है ?
    (A) एन्टोनियो गुटरेस
    (B) बान की-मून
    (C) कर्ट वाल्डहैम
    (D) कोफ़ी अन्नान
  2. भारत का सबसे पुराना टाइगर रिज़र्व कौन सा है ?
    (A) मेलघाट
    (B) पेरियार
    (C) दुधवा
    (D) जिम कॉर्बेट
  3. भारतीय संविधान के किस हिस्से को संविधान की आत्मा कहा जाता है ?
    (A) अनुच्छेद-14
    (B) अनुच्छेद-32
    (C) अनुच्छेद-29
    (D) अनुच्छेद-52
  4. वर्तमान में भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना लागू की जा रही है ?
    (A) नौवीं
    (B) ग्यारहवीं
    (C) चौदहवीं
    (D) छठवीं
  5. नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है ?
    (A) अमिताभ कांत
    (B) राजीव कुमार
    (C) नरेंद्र मोदी
    (D) किरेन रिजिजू
  1. गुप्त साम्राज्य का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
    (A) चन्द्रगुप्त ll
    (B) विष्णुगुप्त
    (C) कुमारगुप्त ll
    (D) बुधगुप्त
  2. सन 2020 में ओलम्पिक में नीरज चौपड़ा ने गोल्ड मेडल किस खेल में जीता ?
    (A) कुश्ती
    (B) भारोत्तोलक
    (C) भाला फेंक
    (D) डिस्कस थ्रो
  3. किस तापमान पर सेंटीग्रेड तथा फारेन हाईट थर्मामीटर समान पड़ता है ?
    (A) 40 °C
    (B) -40 °C
    (C) 273 °C
    (D) 100 °C
  4. पानी में हवा का बुलबुला जैसा व्यवहार करता है।
    (A) अवतल लेंस
    (B) उत्तल लेंस
    (C) समतल लेंस
    (D) प्लानो उत्तल लेंस
  5. निम्नलिखित में से किसका उपयोग उन सामग्रियों की आयु निर्धारण के लिए किया जाता है जो कभी जीवित थी ?
    (A) Na11
    (B) N14
    (C) Ca20
    (D) C14
  1. जीव विज्ञानं के जनक कौन माने जाते हैं ?
    (A) सुकरात
    (B) अरस्तु
    (C) बीरबल साहनी
    (D) जे. सी. बोस
  2. मानव शरीर में सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी कौन सी है ?
    (A) फीमर
    (B) तिल के बराबर हड्डी
    (C) अक्षीय कंकाल
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन है ?
    (A) कलराज मिश्र
    (B) अनिल बैजल
    (C) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
    (D) बंडारू दत्तात्रेय
  4. शिमला समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए ?
    (A) 1974
    (B) 1972
    (C) 1961
    (D) 1950
  5. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम क्या था ?
    (A) सिद्धार्थ
    (B) रामकृष्ण
    (C) विवेकनाथ
    (D) नरेन्द्रनाथ
  1. हिमाचल प्रदेश में नलवाड़ी मेला मुख्य रूप से किससे जुड़ा हुआ है ?
    (A) शिमला
    (B) चम्बा
    (C) बिलासपुर
    (D) लाहौल-स्पीति
  2. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए प्रथम चुनाव कब हुए थे ?
    (A) 1954
    (B) 1960
    (C) 1951
    (D) 1968
  3. भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश किसे चुना गया था ?
    (A) अरविंद बोबड़े
    (B) एन. वी. रमना
    (C) दीपक मिश्रा
    (D) तीरथ सिंह ठाकुर
  4. भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन को लघु संविधान के नाम से जाना जाता है ?
    (A) 42 वां
    (B) 57 वां
    (C) 43 वां
    (D) 29 वां
  5. वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर का पद कौन धारण कर रहा है ?
    (A) उर्जित पटेल
    (B) टी. वी. सोमनाथन
    (C) निर्मला सीतारमण
    (D) शक्तिकांत दास

Read More : Part-ll , Part-lll

Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 Part-l

Also Read : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!