Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 Part-l
- पैरालम्पिक 2020 किस देश में आयोजित किया गया ?
(A) कुवैत
(B) ताइवान
(C) मलेशिया
(D) जापान - सयुंक्त राज्य अमेरिका का 46वां रांष्ट्रपति कौन चुना गया ?
(A) कमला हैरिस
(B) बराक ओबामा
(C) जो बिडेन
(D) डोनाल्ड ड्रम्प - हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
(A) रेणुका झील
(B) रिवालसर झील
(C) खज्जियार झील
(D) भृगु झील - 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में महिला साक्षरता दर सबसे कम है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) सिरमौर - रोहतांग दर्रा कुल्लू घाटी को किस घाटी से जोड़ता है ?
(A) जोगिन्दर नगर घाटी
(B) काँगड़ा घाटी
(C) लाहौल और स्पीति घाटी
(D) सतलुज घाटी
- सयुंक्त राष्ट्र का महासचिव कौन है ?
(A) एन्टोनियो गुटरेस
(B) बान की-मून
(C) कर्ट वाल्डहैम
(D) कोफ़ी अन्नान - भारत का सबसे पुराना टाइगर रिज़र्व कौन सा है ?
(A) मेलघाट
(B) पेरियार
(C) दुधवा
(D) जिम कॉर्बेट - भारतीय संविधान के किस हिस्से को संविधान की आत्मा कहा जाता है ?
(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-32
(C) अनुच्छेद-29
(D) अनुच्छेद-52 - वर्तमान में भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना लागू की जा रही है ?
(A) नौवीं
(B) ग्यारहवीं
(C) चौदहवीं
(D) छठवीं - नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है ?
(A) अमिताभ कांत
(B) राजीव कुमार
(C) नरेंद्र मोदी
(D) किरेन रिजिजू
- गुप्त साम्राज्य का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) चन्द्रगुप्त ll
(B) विष्णुगुप्त
(C) कुमारगुप्त ll
(D) बुधगुप्त - सन 2020 में ओलम्पिक में नीरज चौपड़ा ने गोल्ड मेडल किस खेल में जीता ?
(A) कुश्ती
(B) भारोत्तोलक
(C) भाला फेंक
(D) डिस्कस थ्रो - किस तापमान पर सेंटीग्रेड तथा फारेन हाईट थर्मामीटर समान पड़ता है ?
(A) 40 °C
(B) -40 °C
(C) 273 °C
(D) 100 °C - पानी में हवा का बुलबुला जैसा व्यवहार करता है।
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल लेंस
(D) प्लानो उत्तल लेंस - निम्नलिखित में से किसका उपयोग उन सामग्रियों की आयु निर्धारण के लिए किया जाता है जो कभी जीवित थी ?
(A) Na11
(B) N14
(C) Ca20
(D) C14
- जीव विज्ञानं के जनक कौन माने जाते हैं ?
(A) सुकरात
(B) अरस्तु
(C) बीरबल साहनी
(D) जे. सी. बोस - मानव शरीर में सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी कौन सी है ?
(A) फीमर
(B) तिल के बराबर हड्डी
(C) अक्षीय कंकाल
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन है ?
(A) कलराज मिश्र
(B) अनिल बैजल
(C) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
(D) बंडारू दत्तात्रेय - शिमला समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(A) 1974
(B) 1972
(C) 1961
(D) 1950 - स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम क्या था ?
(A) सिद्धार्थ
(B) रामकृष्ण
(C) विवेकनाथ
(D) नरेन्द्रनाथ
- हिमाचल प्रदेश में नलवाड़ी मेला मुख्य रूप से किससे जुड़ा हुआ है ?
(A) शिमला
(B) चम्बा
(C) बिलासपुर
(D) लाहौल-स्पीति - हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए प्रथम चुनाव कब हुए थे ?
(A) 1954
(B) 1960
(C) 1951
(D) 1968 - भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश किसे चुना गया था ?
(A) अरविंद बोबड़े
(B) एन. वी. रमना
(C) दीपक मिश्रा
(D) तीरथ सिंह ठाकुर - भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन को लघु संविधान के नाम से जाना जाता है ?
(A) 42 वां
(B) 57 वां
(C) 43 वां
(D) 29 वां - वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर का पद कौन धारण कर रहा है ?
(A) उर्जित पटेल
(B) टी. वी. सोमनाथन
(C) निर्मला सीतारमण
(D) शक्तिकांत दास
Read More : Part-ll , Part-lll
Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 Part-l
Also Read : More Previous Year Question Paper
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024