Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 -lll
- निम्नलिखित में से ‘राष्ट्र’ शब्द का विशेषण बताइए :
(A) राष्ट्रीय
(B) राष्ट्रक
(C) राष्ट्रीयता
(D) राष्ट्रता - ‘चांद पर थूकना’ का अर्थ क्या है ?
(A) किसी महान व्यक्ति पर कलंक लगाना
(B) दूर से बात करना
(C) असम्भव कार्य
(D) साहसिक कार्य करना - ‘सब कुछ खाने वाला’ इसके लिए उपयुक्त शब्द बताइए :
(A) सर्वभक्षी
(B) निरामिष
(C) मांसाहारी
(D) शाकाहारी - ‘पीले हैं अम्बर जिसके’ इसका समस्त पद कौनसा है ?
(A) चतुर्भुज
(B) त्रिनेत्र
(C) पीताम्बर
(D) दशानन - ‘जहाँ समस्तपद के दोनों पद प्रधान होते हैं’ वहाँ कौनसा समास होता है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
- ‘अध्यक्ष’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है ?
(A) आधि
(B) अध्य
(C) अध्
(D) अधि - ‘घबराहट’ शब्द में कौनसा प्रत्यय है ?
(A) ट
(B) आहट
(C) राहट
(D) हट - ‘नमस्कार’ शब्द का कौनसा संधि-विच्छेद सही है ?
(A) नमः + कार
(B) नमस + कार
(C) नमः + अकार
(D) न + मस्कार - ‘व्यक्ति’ शब्द की भाववाचक संज्ञा कौनसी है ?
(A) वैयक्तिक
(C) व्यक्तित्व
(B) वैयक्तिकता
(D) व्यक्तिगत - फादर बुल्के को महत्त्वपूर्ण देन क्या है ?
(A) अंग्रेजी-हिन्दी कोश
(B) विश्वकोश
(C) मानक कोश
(D) एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका
- वल्लभाचार्य के शिष्य कौन हैं ?
(A) देव
(B) रसखान
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास - ‘लरिकाईं’ का अर्थ क्या है ?
(A) बचपन में
(B) लड़का
(C) लड़की
(D) स्त्रियाँ - कमर में पहनने वाले आभूषण का नाम बताइए:
(A) नूपुर
(B) हार
(C) किंकिणी
(D) कर्णफूल - ‘बिस्मिल्ला खाँ’ संगीत के किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित हैं ?
(A) शहनाई वादन
(B) वंशी वादन
(C) मुरछंग वादन
(D) शृंगी वादन - ‘रहिमन पानी राखियै, बिन पानी सब सून : पानी गए न ऊबरै, मोती मानस चून’-में कौनसा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(D) श्लेष
- ‘देवलोक’ का पर्यायवाची शब्द कौनसा है ?
(A) सर्ग
(C) सुअर्ग
(B) सुवर्ग
(D) स्वर्ग - ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द बताइए:
(A) अनाकर्षण
(B) विकलन
(C) विकर्षण
(D) प्रत्याकर्षण - निम्नलिखित में से कौनसा शब्द शुद्ध है ?
(A) उन्नति
(B) उनती
(C) उनति
(D) उन्नती - निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द कौनसा है ?
(A) सन्यासी
(B) शृंगार
(C) संन्यासी
(D) उज्ज्वल - निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है ?
(A) अभिनेता महिला का सभी आदर करते हैं।
(B) आत्मा शस्त्र से नहीं मरता।
(C) बहिन जी गाड़ी से आ रहे हैं।
(D) गुणवती महिला का सर्वत्र सम्मान है।
Solved Paper of HPU Panchayat Secretary 2021 -lll
Also Read : More Previous Year Question Paper
- Temple Architecture & Style in Himachal Pradesh
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024