Solved Paper of HPSSC Electrician Post Code 901 ( HP GK)

Solved Paper of HPSSC Electrician Post Code 901 ( HP GK)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. बाबा कांशीराम को पहाड़ी गांधी’ उपाधि किसने दी थी?
    (A) प. जे.एल. नेहरू
    (B) इन्दिरा गांधी
    (C) सरदार पटेल
    (D) लाल बहादुर शास्त्री
    उत्तर : (A) प. जे.एल. नेहरू
  2. गुरु घण्टाल मठ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
    (A) मण्डी
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) किन्नौर
    (B) कुल्लू
    उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति
  3. बाबा बड़भाग सिंह मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
    (A) बिलासपुर
    (B) ऊना
    (C) हमीरपुर
    (D) काँगड़ा
    उत्तर : (B) ऊना
  4. सीकरी हिमाचल प्रदेश में किस स्थान के लोगों का लोक नृत्य है ?
    (A) नाहन
    (B) मनाली
    (C) कण्डाघाट
    (D) चम्बा
    उत्तर : (D) चम्बा
  5. ‘हिमालय पर लाल छाया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
    (A) रंजोर सिंह
    (B) एल.सी. पाण्डे
    (C) शांता कुमार
    (D) एल.सी. प्रार्थी
    उत्तर : (C) शांता कुमार
  1. हिमाचल प्रदेश में कितने नगर निगम कार्यशील है ?
    (A) 2
    (B) 3
    (C) 5
    (D) 10
    उत्तर : (C) 5
  2. हिमाचल प्रदेश में किस जलविद्युत परियोजना की उच्चतम जनन क्षमता है ?
    (A) पार्वती
    (B) कड़छम वांगटू
    (C) नाथपा झाकरी
    (D) बुधिल
    उत्तर : (C) नाथपा झाकरी
  3. हिमाचल प्रदेश में हिमस्वान कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया ?
    (A) 5 फरवरी, 2008
    (B) 5 मार्च, 2010
    (C) 5 अप्रैल, 2012
    (D) 5 मई, 2014
    उत्तर : (A) 5 फरवरी, 2008
  4. सैनिक स्कूल हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) फतेहपुर
    (B) सुजानपुर
    (C) नूरपुर
    (D) नारकण्डा
    उत्तर : (B) सुजानपुर
  5. गूलेर रियासत की स्थापना किसने की ?
    (A) हरीचन्द
    (B) दातारचन्द
    (C) कर्णचन्द
    (D) जयचन्द
    उत्तर : (A) हरीचन्द
  1. सिरमौर रियासत का अन्तिम शासक कौन था ?
    (A) सुभंश प्रकाश
    (B) रसालू
    (C) राजेंद्र प्रकाश
    (D) सूरज प्रकाश
    उत्तर : (C) राजेंद्र प्रकाश
  2. नूरपुर का पुराना नाम था
    (A) बनेड़
    (B) देहरा
    (C) कीरग्राम
    (D) धमेरी
    उत्तर : (D) धमेरी
  3. बल्ह घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) मण्डी
    (B) सिरमौर
    (C) सोलन
    (D) शिमला
    उत्तर : (A) मण्डी
  4. भादल हिमनद हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) किन्नौर
    (B) काँगड़ा
    (C) कुल्लू
    (D) लाहौल-स्पीति
    उत्तर : (B) काँगड़ा
  5. चिनाब नदी का वैदिक नाम है
    (A) अर्जिकिया
    (B) आस्किनी
    (C) पुरुष्णी
    (D) कालिन्दी
    उत्तर : (B) आस्किनी

Solved Paper of HPSSC Electrician Post Code 901 ( HP GK)

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!