Solved Paper of Himachal Pradesh Tehsil Welfare Officer & Naib Tehsildar (Pre) – 2018
- 73वें संविधान संशोधन में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों में महिलाओं हेतु एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई हैं ?
(A) अनुच्छेद 243-ए
(B) अनुच्छेद 243-बी
(C) अनुच्छेद 243-सी
(D) अनुच्छेद 243-डी - भारत के राष्ट्रपति हेतु चुनाव मंडल में निम्न सम्मिलित होते हैं :
(A) संसद के सभी सदस्य
(B) राज्य विधानमंडलों के सभी सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों एवं राज्य विधानमण्डलों के सभी चुने हुए सदस्य
(D) उपर्युक्त सभी - संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति को सभी कार्यकारी शक्तियाँ प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 52
(B) अनुच्छेद 53
(C) अनुच्छेद 54
(D) अनुच्छेद 55 - धन विधेयक के बारे में अन्तिम निर्णय कौन देता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधान मंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) लोक सभा अध्यक्ष - राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद सत्र प्रारम्भ होने के कितने समय के अन्दर सदन के पटल पर रखना पड़ता है ?
(A) 6 माह
(B) 6 दिन
(C) 6 सप्ताह
(D) 2 माह - अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के आदेश जारी कर सकता है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6 - नीति-निर्देशक सिद्धान्त का विचार किस देश के संविधान से लिया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस - भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राजनैतिक दल बनाने की स्वीकृति देता है ?
(A) अनुच्छेद 132
(B) अनुच्छेद 111
(C) अनुच्छेद 32
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - संविधान का अनुच्छेद-1 भारत को किस रूप में परिभाषित करता है ?
(A) एक राज्यों का संघ
(B) एक अर्द्ध-संघात्मक राज्य
(C) एक संघ
(D) एक परिसंघ - 31 दिसम्बर, 2017 को लोक सभा की कुल सदस्यता कितनी थी ?
(A) 538
(B) 537
(C) 542
(D) 550 - किसके समय में प्रथम फैक्टरी अधिनियम पारित हुआ ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) जॉन लॉरेन्स
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डफरिन - निम्न में कौन औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था की राष्ट्रवादी समीक्षा प्रस्तुत नहीं करता है ?
(A) डी.आर. भण्डारकर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) आर.सी. दत्त
(D) सचिदानन्द सिन्हा - 1905 ई. में कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की जिसमें बंगाल के स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन का समर्थन किया गया ?
(A) बी.जी. तिलक
(B) लाजपत राय
(C) सी.आर. दास
(D) जी.के. गोखले - अमेरिका (U.S.A.) में गदर पेपर के मुख्यालय को क्या नाम दिया गया ?
(A) देशान्तर आश्रम
(B) युगान्तर आश्रम
(C) गदर आश्रम
(D) भारत आश्रम - औपनिवेशिक काल में विधान – परिषद् से प्रथम सदन-त्याग (walk-out) कब आयोजित हुआ ?
(A) 1901
(B) 1902
(C) 1904
(D) 1905 - लंदन में कर्जून -वायली की हत्या किसने की ?
(A) राशबिहारी बोस
(B) अजीत सिंह
(C) मदनलाल ढींगरा
(D) खुदीराम बोस - निम्न में कौन 1946 ई. में अन्तरिम सरकार का सदस्य नहीं था ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) जगजीवन राम
(C) बलदेव सिंह
(D) बी.आर. अम्बेडकर - रहनुमाई मज़देयसन सभा किसके सुधार का मनोभाव प्रस्तुत करती है ?
(A) एंग्लो-इंडियन्स का
(B) पारसियों का
(C) मुसलमानों का
(D) हिन्दुओं का - निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन अपने समाचार-पत्र के साथ सही सुमेलित नहीं है ?
(A) दादाभाई नौरोजी – इण्डियन मिरर
(B) बी.जी. तिलक – केसरी
(C) सिसिर कुमार घोष – अमृत बाज़ार पत्रिका
(D) जी.के. गोखले – सुधारक - किस कला से अबनीन्द्रनाथ टैगोर ने प्रेरणा नहीं ली ?
(A) मुगल
(B) अजन्ता
(C) राजपूत
(D) न्यूज़ीलैंड - पश्चिम में किसने विभिन्न वेदान्त सभाओं की स्थापना की ?
(A) हरदयाल
(B) गोपाल हरि देशमुख
(C) विवेकानन्द
(D) राजा राममोहन राय - देवबंद का शिक्षा-कार्यक्रम घटाकर कितना किया गया ?
(A) 9 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) ৪ वर्ष
(D) 5 वर्ष - भारतीय पुरातत्त्वीय सर्वेक्षण का प्रथम डायरेक्टर-जनरल कौन था ?
(A).ए. कनिंघम
(B) एम. व्हीलर
(C) सर जॉन मार्शल
(D) दयाराम साहनी - निम्न में से किसने स्त्रियों का स्तर सुधारने के लिए 1899 ई. में पंजाब के मोगा एक सह-शिक्षा विद्यालय खोला ?
(A) आर्य समाज
(B) प्रार्थना समाज
(C) सिंह सभा
(D) देव समाज - महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम कौनसी पुस्तक लिखी ?
(A) दि कलेक्टड बर्क्स ऑफ महात्मा गाँधी
(B) दि स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेन्ट्स विद टुथ
(C) हिन्द स्वराज
(D) दि हरिजन - गाँधी ने समाज-परिवर्तन के लिए निम्न में से कौनसे सुधार पर विचार करना आवश्यक नहीं संमझा ?
(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(B) वर्ण-व्यवस्था की समाप्ति
(C) स्वदेशी
(D) अस्पृश्यता की समाप्ति - गाँधी ने दांडी-मार्च कब आरंभ किया ?
(A) 10 मार्च, 1930
(B) 15 मार्च, 1930
(C) 21 मार्च, 1930
(D) 12 मार्च, 1930 - कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में गाँधी ने सरकार के विरुद्ध अपने सत्याग्रह के विचार को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया ?
(A) बम्बई, 1918
(B) अहमदाबाद, 1921
(C) कलकत्ता, 1920
(D) अमृतसर, 1919 - गाँधी को कब यह अनुभूति हुई कि उसका भारत में संघर्ष बहादुर की अहिंसा पर आधारित नहीं था ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1942
(D) 1940 - गाँधी के न्यासिता (Trusteeship) के सिद्धान्त की कौनसी विशेषता नहीं है ?
(A) पूँजीवादी समाज को समतावादी बनाना
(B) ऊपरी तथा निम्न आय की सीमा निश्चित करना
(C) समाज की आवश्यकता के आधार पर उत्पादन का स्वरूप निर्धारित हो
(D) सरकार को व्यक्तियों के जीवन का स्वामी बनाना - भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी दर निर्धारित नहीं की जाती है ?
(A) बैंक दर
(B) एस.एल.आर.
(C) पी.एल.आर.
(D) सी.आर.आर. - ‘श्वेत क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) बी.पी. पाल
(C) के.एन. बहल
(D) वी. कुरियन - भारत में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू की गयी ?
(A) 1995-96
(B) 1998-99
(C) 2005-06
(D) 2007-08 - किस औद्योगिक नीति द्वारा लघु उद्योग की अवधारणा रखी गयी ?
(A) 1948 का औद्योगिक नीति संकल्प
(B) 1956 का औद्योगिक नीति संकल्प
(C) 1977 का औद्योगिक नीति बयान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा इश्यू कीमतों को कौन सुझाता है ?
(A) कृषि मुत्रालय
(B) कृषि लागत एवं कीमत आयोग
(C) नीति आयोग
(D) नाबार्ड - भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) एकाधिकारात्मक अर्थव्यवस्था - जनसंख्या नीति कव लागू की गई ?
(A) 15 फरवरी 2000
(B) 15 फरवरी 2001
(C) 15 फरवरी 2002
(D) 14. फरवरी 2000 - भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) बाजार कीमत को नियंत्रित करना
(B) गरीबों को खाद्य सुरक्षा देना
(C) कालाबाजारी रोकना
(D) निर्यात को बढ़ावा देना - द्वितीय हरित क्रान्ति का ध्यान किस पर केंद्रित रहती है :
(A) कृषि स्थिरता
(B) पर्यावरण इश्यू
(C) ग्रामीण असमानताएँ घटाना
(D) उपर्युक्त सभी - भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में छिपी हुई बेरोजगारी पाई जाती है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवायें
(D) विनिर्माण - बिद्युत शक्ति की एक अश्व-शक्ति बराबर है :
(A) 746 वाट
(B) 1000 वाट
(C) 373 वाट
(D) 220 वाटे - जब एक छड़ चुंबक को एक धागे के स्वतंत्र रूप से लटकाएँ, तो यह हमेशा स्थिर है ?
(A) दक्षिण-उत्तर दिशा में
(B) उत्तर-दक्षिण दिशा में
(C) पूर्व-पश्चिम दिशा में
(D) पश्चिम-पूर्व दिशा में - संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) का मुख्य घटक है :
(A) ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) ईथेन
(D) प्रोपेन - मानव आँखों में निकटदृष्टि (मायोपिंया) की कमी को निम्न का उपयोग करके इसे ठीक किया जा सकता है :
(A) समावतल लेंस
(B) समोत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस - दूध के खट्टेपन के लिए कौनसा जिम्मेदार है ?
(A) साइट्रिक ऐसिड
(B) लैक्टिक ऐसिड
(C) ऐसीटिक ऐसिड
(D) फॉर्मिक ऐसिड - पृथ्वी की परत में सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में कौनसा धातु है ?
(A) लौह
(B) ऐलुमिनियम
(C) कैल्सियम
(D) सोडियम - विभिन्न परमाणु संख्याओं के साथ विभिन्न तत्वों के अणु, जिनके पास समान परमाणु भार है, के रूप में जाना जाता है :
(A) आइसोमर
(B) समस्थानिक
(C) आइसोकोर
(D) आइसोबार - निम्न में से कौनसा प्रदूषण श्वसन रोगों का प्रमुख कारण है ?
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) विलंबित सूक्ष्मकण
(D) वाष्पित कार्बनिक यौगिक - कोशिका में नाभिक की खोज किसने की ?
(A) रॉबर्ट हुक
(B) रॉबर्ट ब्राउन
(C) पर्किन्जे
(D) ल्यूवेनहॉक - चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और अंधेरी रात में उड़ने के लिए निम्नलिखित तरंगें उत्सर्जित एवं वापस प्राप्त करते हैं :
(A) अवश्रव्य तरंगें
(B) पराश्रव्य तरंगें
(C) पराबैंगनी तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें - त्रिशूल चोटी किस राज्य में स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश - निम्न में से कौनसा एक जीवमंडल आरक्षित नहीं है ?
(A) मानस
(B) नोकरेक
(C) पचमढ़ी
(D) रणथम्भौर - रामसर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) अफगानिस्तान
(B) इराक
(C) ईरान
(D) तुर्की - करेवा मिट्टी किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) उत्तराखंड - निम्नलिखित में से कौनसा एक पर्णपाती वृक्ष नहीं है ?
(A) अर्जुन
(B) गुरजन
(C) पलाश
(D) साल - निम्न में से कौनसी नदी पूर्व से पश्चिम में बहती है ?
(A) दिबांग
(B) लोहित
(C) मानस
(D) सुबनसिरी - निम्नलिखित में से कौनसा चैनल निकोबार द्वीप-समूह से अंडमान को अलग करता है ?
(A) 8° चैनल
(B) 9° चैनल
(C) 10° चैनल
(D) 11° चैनल - निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
बांध-नदी
(A) दुल्हस्ती – चिनाब
(B) रिहन्द – केन
(C) पचेत – दामोदर
(D) टिहरी – भागीरथी - एशिया आपदा त्वरित सूचना केन्द्र स्थित है :
(A) बैंकाक
(B) केरल
(C) सूरत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - भारतीय तटरेखा का कितना भाग आपदा से प्रभावित है ?
(A) 5340 किलोमीटर
(B) 5400 किलोमीटर
(C) 6200 किलोमीटर
(D) 5700 किलोमीटर
Read Also : Part -2
Solved Paper of Himachal Pradesh Tehsil Welfare Officer & Naib Tehsildar (Pre) – 2018
Read Also : Previous Year Questions Paper
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online