Solved Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur
Held on 12/05/2018 Post Code: 592
This question paper contains 170 questions. / इस प्रश्न पत्र में 170 प्रश्न हैं।
All questions are compulsory. / सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
One question carries half mark only. / एक प्रश्न के लिए केवल आधा अंक है ।
Maximum Marks : 85
अधिकतम अंक : 85
Time : 2 Hours
समय : 2 घण्टे
- OSI मॉडल की तीसरी लेयर है
(A) नेटवर्क लेयर
(B) फीजिकल लेयर
(C) डेटा लिंक लेयर
(D) प्रेजन्टेशन लेयर - निम्न में से कौन सा शब्द इन्टरनेट से संबंधित नहीं है ?
(A) की-बोर्ड
(B) लिंक
(C) ब्राऊजर
(D) सर्च इंजन - वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था ?
(A) टोम बर्नर्स-ली
(B) टीम बर्नर्स-ली
(C) टाइक बर्नर्स-ली
(D) ट्यूम बर्नर्स-ली - निम्न में से कौन सा कार्य सर्वर द्वारा नहीं किया जाता है ?
(A) ई-मेल प्रोसेसिंग
(B) डेटाबेज शेरिंग
(C) स्टोरेज
(D) वर्ल्ड प्रोसेसिंग - अवांछित ई-मेल के लिए कौन सा शब्द है ?
(A) न्यूज-ग्रुप
(B) यूजनेट
(D) स्पाम - टेलनेट का कौन सा ऑपरेटिंग मोड पूर्ण द्वैध है ?
(A) डीफोल्ट मोड
(B) सर्वर मोड
(C) लाइन मोड
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा HTML प्रकार का पृष्ठ नहीं है ?
(A) स्टेटिक
(B) डायनेमिक
(C) डिरेक्टरी लिस्टिंग
(D) नोर्मल - कोडरेड है
(A) वाइरस
(B) वर्म
(C) सॉफ्टवेयर
(D) यह सभी - पासवर्ड चोरी के अपराध का सामान्य नाम है
(A) स्पूलिंग
(B) हैकिंग
(C) स्पूफिंग
(D) इनमें से कोई नहीं - तार्किक गुणन किसके प्रचालन को संदर्भित करता है ?
(A) OR गेट
(B) AND गेट
(C) NOT गेट
(D) इन्वर्टर गेट - स्क्रेम्बलिंग ऑफ कोड को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) एन्क्रीप्शन
(B) फायरवॉल
(C) पासवर्ड प्रूफींग
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी सर्किट सीरियल डेटा कन्वर्टर के समांतर उपयोग की जा सकती है ?
(A) डिजिटल काऊन्टर
(B) डीकोडर
(C) मल्टीप्लेक्सर
(D) ऐडर - किसका इस्तेमाल करके डेटा में स्पेशियल कोड से टेम्पोरल का बदलाव किया जा सकता है ?
(A) शिफ्ट रजिस्टर्स
(B) काऊन्टर्स
(C) कोम्बीनेशनल सर्किट्स
(D) A/D कन्वर्टर्स - कम्पाइलर सोर्स कोड का किसमें अनुवाद करता है ?
(A) मशीन कोड
(B) बाइनरी कोड
(C) ऐक्जीक्युटेबल कोड
(D) (A) और (B) दोनों - निम्न में से कौन सा कार्य पार्सर द्वारा किया जाता है ?
(A) शिफ्ट
(B) रीड्यूस
(C) एक्सेप्ट
(D) यह सभी - सोफ्टवेयर डेवलपमेन्ट का प्रबंध आधारित है
(A) लोगों पर
(B) उत्पाद पर
(C) प्रक्रिया पर
(D) यह सभी - सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट जीवन चक्र में प्रथम चरण है
(A) डेटाबेज डिजाइन
(B) ग्राफीकल यूजर इन्टरफेस
(C) सिस्टम डिजाइन
(D) रीक्वायरमेन्ट गैदरिंग और विश्लेषण - सोफ्टवेयर डिजाइन मॉडल में निम्न में से कौन सा फीजिकल डिजाइन का चरण है ?
(A) डाटा डिजाइन
(B) प्रोसेस डिजाइन
(C) यूजर इन्टरफेस डिजाइन
(D) उपरोक्त सभी - रूट ऑफ क्लास और लक्ष्योन्मुखी भाषा है
(A) C++
(B) जावा
(C) सिम्युला
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा C++ ऑब्जेक्ट है ?
(A) सिन
(B) आयोस्ट्रीम
(C) रीड
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा डेटा संरचना का प्रकार है?
(A) रैखिक
(B) अरैखिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - इनफीक्स नोटेशन को पोस्ट-फीक्स नोटेशन में रूपांतरित करने के लिए कौन से डाटा स्ट्रक्चर की जरूरत है?
(A) ब्रान्च
(B) क्यु
(C) ट्री
(D) स्टेक - किस भाषा में से कॉम्प्यूटयर’ शब्द आया है ?
(A) लैटिन
(B) ग्रीक
(C) रोमन
(D) अंग्रेजी - कॉम्प्यूटर प्रणाली में शामिल है
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) पेरीफेरल डिवाइसिस
(D) उपरोक्त सभी - निम्न में से कौन सा उपकरण, पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) इन्टीग्रेटेड सर्किट
(B) प्रोसेसर
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) वेक्युम ट्यूब - निम्न में से कौन सा पोर्टेबल कम्प्यूटर माना जाता है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(C) डेस्कटोप
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर मौसम का पूर्वानुमान करने में इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) नोटबुक कम्प्यूटर्स
(B) टेबलेट
(C) माइक्रो कम्प्यूटर्स
(D) सुपर कम्प्यूटर्स - निम्न में से कौन सा CPU का भाग नहीं है ?
(A) प्रोग्राम यूनिट
(B) कन्ट्रोल यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) अर्थमेटीक लोजिक यूनिट - माइक्रोप्रोसेसर्स का उपयोग करके बनाया जा सकता है
(A) कम्प्यूटर्स
(B) डिजिटल सिस्टम्स
(C) कैल्क्युलेटर्स
(D) उपरोक्त सभी - निम्नलिखित सभी इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं, सिवाय
(A) स्कैनर
(B) माउस
(C) की-बोर्ड
(D) प्रिन्टर - हम RAM की स्पीड कैसे माप सकते हैं?
(A) क्षमता
(B) बस विड्थ
(C) बस स्पीड
(D) (B) और (C) दोनों - वह कौन सी कम्प्यूटर मेमरी है जो भूलती नहीं है ?
(A) ROM
(B) RAM
(C) PROM
(D) उपरोक्त सभी - निम्न में से कौन सी मेमरी का भंडारण धीमा है ?
(A) कैश मेमरी
(B) RAM
(C) मैग्नेटीक डिस्क
(D) ऑप्टीकल डिस्क - EBCDIC में एक कैरेक्टर किसके द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है ?
(A) एक बीट
(B) चार बीट
(C) आठ बीट
(D) सोलह बीट - निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर पर काम करने के लिए जरूरी है ?
(A) कम्पाइलर
(B) ओपरेटिंग सिस्टम
(C) एसेम्बली
(D) इन्टरप्रिटर - प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कम्प्यूटर अनुदेश लिखने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) प्रोसेसिंग
(B) एल्गोरिथ्मंग
(C) कोडिंग
(D) फाइल - कौन से एप्लीकेशन्स में ‘COBOL’ व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) वैज्ञानिक
(B) वाणिज्यिक
(C) गणितीय
(D) अंतरिक्ष - निम्न में से कौन सी पूर्ण ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड लैंग्वेज है ?
(A) C
(B) C++
(C) जावा
(D) यह सभी - एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो संपूर्ण प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में रूपांतरित करता है, उसे कहते हैं
(A) इन्टरप्रिटर
(B) कम्पाइलर
(C) सिम्युलेटर
(D) चेन्जर - लिनक्स (Linux) किस प्रकार का सोफ्टवेयर है ?
(A) शेरवेयर
(B) कॉमर्शियल
(C) प्रोपरायटरी
(D) खुला स्त्रोत - MS-Windows में तारीख और समय डेस्कटॉप पर कहाँ होता है ?
(A) की-बोर्ड
(B) टास्क बार
(C) माय कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं - MS-Word में कौन सा की-वर्ड चुने हुए text को दोनों दाएँ और बाएँ हाशिये में सरेखित करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) Ctrl+0
(B) Ctrl+J
(C) Ctrl+C
(D) Ctrl + K - निम्न में से कौन सा MS-Word में फोन्ट स्पेसिंग में उपलब्ध नहीं है ?
(A) नॉर्मल
(B) शिथिल
(C) संघनित
(D) विस्तृत - MS-Excel में ड्रोइंग टूलबार में कितने प्रकार के ड्रोइंग ऑब्जेक्ट्स उपलब्ध हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 10
(D) इनमें से कोई नहीं - Excel के किस मेनू में फंक्शन लायब्रेरी है?
(A) इन्सर्ट
(B) फोर्म्युलास
(C) टूल्स
(D) डेटा - निम्न में से कौन सा एक्सेल चार्ट प्रत्येक चर के लिए केवल एक मूल्य अभिव्यक्त करता है ?
(A) फंक्शन
(B) लाइन
(C) पाई
(D) बार - MS-PowerPoint में ओटोमेटिक टेक्स्ट फोर्मेटिंग के लिए निम्न में से कौन सा उदाहरण नहीं है ?
(A) फोन्ट टाइप
(B) वक्र
(C) इन्सर्ट बुलेट
(D) यह सभी - पावर-पॉइंट में ‘Review’ कौन सी सुविधा प्रदान करता है ?
(A) कमेंट
(B) अनुसंधान
(C) कोश
(D) इन सभी - DBMS में निम्न में से कौन सा आसानी से बदलने योग्य है ?
(A) ट्रीगर
(B) व्यू
(C) स्कीमा
(D) संचित प्रक्रिया - पदानुक्रमित मॉडल में रिकार्ड इस रूप में व्यवस्थित किया जाता है
(A) ग्राफ
(B) लिस्ट
(C) लिंक्स
(D) ट्री
Solved Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur
Read Also : More Previous Year Question Paper
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online