Solved Paper of Computer Assistant – HP GK Section
- डॉ. वाय.एस. परमार किसान स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों को कितना प्रतिशत परियोजना सहायता प्रदान करती है ?
(A) 80%
(B) 85%
(C) 90%
(D) 100% - हिमाचल प्रदेश में दूध गंगा स्कीम निम्न में से किसके सहयोग के साथ लाँच की गई है ?
(A) नाबार्ड
(B) विश्व बैंक
(C) एशिया विकास बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश में मॉडल इको विलेज स्कीम के अंतर्गत कितने गाँवों की पहचान की गई है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 11 - हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस स्थान पर श्रम न्यायालय स्थापित है ?
(A) शिमला
(B) धर्मशाला
(C) मंडी
(D) (A) और (B) दोनों - रेणुकाजी बाँध परियोजना की अधिष्ठापित क्षमता होगी
(A) 40MW
(B) 60 MW
(C) 80 MW
(D) 100 MW
- हिमाचल प्रदेश में विद्युत वाहन नीति के तहत 100% विद्युत वाहन परिवर्तन का लक्ष्य किस वर्ष तक पाने का रखा गया है ?
(A) 2025
(B) 2028
(C) 2030
(D) 2035
7.सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति - हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गुमा और दरांग क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चूना पत्थर
(B) स्लेट
(C) प्राकृतिक तेल एवं गैस
(D) पहाड़ी नमक - यमुना नदी का वैदिक नाम है –
(A) कालिंदी
(B) पुरुष्णी
(C) असिक्नी
(D) अर्जिकिया - मण्डी राजसी राज्य की स्थापना की थी
(A) बाहु सेन
(B) अजबर सेन
(C) बीरसेन
(D) गीरी सेन
- गुरु नानक देव ने हिमाचल प्रदेश की यात्रा किस वर्ष की ?
(A) 1496
(B) 1510
(C) 1514
(D) 1519 - निम्न में से किसने कांगड़ा के घमंडचंद को जलंदर दोआब और सतलुज एवं रावी के मध्य पर्वतीय क्षेत्र का उप-राज्यपाल नियुक्त किया था ?
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) इनमें से कोई नहीं - धारवेड़ी और डून्डू हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों का लोक नृत्य है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कुल्लू - डल मेला हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) मनाली
(B) धर्मशाला
(C) सुंदरनगर
(D) जोगिन्दरनगर - भीमा काली मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) भरमौर
(C) सराहन
(B) करसोग
(D) कांडाघाट
Solved Paper of Computer Assistant – HP GK Section
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
- Jal Shakti Division Thanakalan Para Cook And Para Helper Recruitment 2025