Solved Paper of Assistant Store Keeper (HP GK Section)
- भिजारी विकास खण्ड हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर - महाराणा प्रताप सागर झील को इससे भी जाना जाता है
(A) पण्डोह झील
(B) पोंग झील
(C) चमेरा झील
(D) रिवाल्सर झील - रूपा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति - शितीधार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) कुल्लू
(D) मण्डी - पोरी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) किन्नौर
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) लाहौल-स्पीति
- रानी खैरगढ़ी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) मण्डी - बुशहर रियासत के संस्थापक थे
(A) प्रद्युमन
(B) दुर्गा सिंह
(C) गोबिन्द पाल
(D) पृथ्वी सिंह - हिमाचल प्रदेश के त्रिगर्त रियासत की राजधानी थी
(A) नग्गर
(B) नगरकोट
(C) सुन्नी
(D) कामरू - बैजनाथ का पुराना नाम था
(A) ब्रह्मपुर
(B) व्यासपुर
(C) किरग्राम
(D) धमेरी - लाम्बाडुग जल विद्युत् परियोजना हिमाचल प्रदेश में किस नदी पर निर्मित है ?
(A) ब्यास
(B) यमुना
(C) चिनाब
(D) सतलुज
- हरिराय मंदिर हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) नाहन
(B) कंडाघाट
(C) मनाली
(D) चम्बा - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसँख्या कितनी है ?
(A) 66,64,602
(B) 67,64,602
(C) 68,64,602
(D) 69,64,602 - हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का जिला मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कल्पा
(B) काजा
(C) पूह
(D) रिकॉन्ग पिओ - चौंतो घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) चम्बा - ‘बुधिल’ हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) चिनाब
(D) यमुना
Solved Paper of Assistant Store Keeper (HP GK Section)
Read Also : History of Himachal Pradesh
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh