Solved Paper Junior Officer Assistant-Trainee At W-3 Level (HP GK Section)
- ‘सिउल’ हिमाचल प्रदेश की कौन सी नदी की सहायक नदी है ?
(A) रावी
(B) चिनाब
(C) ब्यास
(D) सतलुज
उत्तर : (A) रावी - हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?
(A) रेणुका
(B) रिवाल्सर
(C) पराशर
(D) गोबिन्द सागर
उत्तर : (D) गोबिन्द सागर - चबूतरा पहाड़ियाँ हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) मंडी
उत्तर : (B) हमीरपुर - हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में कालेश्वर मेला मनाया जाता है ?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
उत्तर :(A) काँगड़ा - भाबा घाटी हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) शिमला
(D) सोलन
उत्तर : (A) किन्नौर
- भुण्डा त्यौहार हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में मनाया जाता है ?
(A) बिलासपुर
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) कुल्लू - श्रींगला पर्वत चोटी हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कुल्लू
उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति - प्रसिद्ध व्यक्तित्व भाई हिरदा राम का संबंध हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले से हैं ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) मण्डी
उत्तर : (D) मण्डी - सरी राजसी राज्य की स्थापना हिमाचल प्रदेश के कौन से शासक ने की थी ?
(A) मूलचंद
(B) जयचंद
(C) वीरचंद
(D) पुरबचंद
उत्तर :(A) मूलचंद - कुनिहार अधिराज्य की राजधानी हिमाचल प्रदेश में किस जगह स्थित थी ?
(A) हाटकोटी
(B) कोटघरसी
(C) राजपुरा
(D) सोनपुर
उत्तर : (A) हाटकोटी
- शिमला का पुराना नाम था ?
(A) शिमला
(B) शोणितपुर
(C) बनेड़
(D) देओराहा
उत्तर : (A) शिमला - शिवालिक पहाड़ी को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैनाक पर्वत
(B) मौलक पर्वत
(C) डेन की फौली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(A) मैनाक पर्वत - महाराजा रणजीत सिंह ने निम्नलिखित में से किन्हे पहाड़ियों का गवर्नर नियुक्त किया था ?
(A) घमंड चंद
(B) जीवन खान
(C) देसा सिंह मजीठिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) देसा सिंह मजीठिया - रौरा पनबिजली परियोजना का निर्माण हिमाचल प्रदेश की कौन से नदी पर हुआ है ?
(A) ब्यास
(B) चिनाब
(C) यमुना
(D) सतलुज
उत्तर : (D) सतलुज - किसे हिमालय का अजंता कहा जाता है ?
(A) मृकुला देवी मंदिर
(B) ताबो मठ
(C) गोंधला गढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ताबो मठ
Solved Paper Junior Officer Assistant-Trainee At W-3 Level (HP GK Section)
Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh