Solved Paper Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur – lll Post Code : 556
- भारत में बीमा व्यवसाय का नियमन होता है इसके द्वारा
(A) SEBI
(B) RBI
(C) IRDA
(D) इनमें से कोई नहीं - चुंगी की वसूली और संग्रहण किया जाता है :
(A) स्थानीय निकायों द्वारा
(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) केंद्र सरकार द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत में सर्वप्रथम विद्युत् की आपूर्ति कहाँ से आरंभ की गई थी ?
(A) दार्जलिंग
(B) मुंबई
(C) चैन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं - पद ‘पेपर गोल्ड ‘ से आशय है
(A) घाटे का वित्त
(B) अब तक स्वर्ण मानों की मुद्रा
(C) IMF का विशिष्ट आहरणाधिकार (SDRs )
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से क्या एक MERCOSUR (सदर्न कॉमन मार्केट) का सदस्य नहीं है ?
(A) चिली
(B) अर्जेंटीना
(C) पराग्वे
(D) उरूग्वे - निम्न किस राज्य की सर्वाधिक लम्बी तट रेखा है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु - पश्चिमी घाट हैं।
(A) पठारों के कगार
(B) पठार
(C) मैदान
(D) इनमें से कोई नहीं - किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तराष्ट्रीय सीमा बनती है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश - जांस्कर श्रेणी अवस्थित है :
(A) उत्तरांचल में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) जम्मू और कश्मीर में
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा प्रेश वाटर द्वीप है?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न कौन सी नदी एक नदीमुख का निर्माण करती है ?
(A) महानदी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा - बादलों से बरसात प्रेरित करने की तकनीक कहलाती है।
(A) क्लाउड इंजीनियरिंग
(B) क्लाउड सीडिंग
(C) क्लाउड कम्प्यूटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा भारत में स्थापित किया गया पहला राष्ट्रीय पार्क है ?
(A) कोर्बेट
(B) बांदीपुर
(C) ग्रेट हिमालयन
(D) पिन घाटी - किस प्रकार की मृदा अधिकतम जल की मात्रा धारण करती है?
(A) क्ले
(B) रेतीली
(C) लूमी (दोम्मटी)
(D) लाल - टेरेस फॉर्मिंग की जाती है :
(A) छतों के शीर्ष पर
(B) पहाड़ियों की ढलान पर
(C) पर्वतों के शीर्ष पर
(D) शुष्क क्षेत्रों में - निम्न कौन सी एक खरीफ फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) सरसों
(C) मूँगफली
(D) मक्का - टिहरी बाँध निम्न किस नदी पर बना है?
(A) भागीरथी
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किसे भारत का श्रीम्प (झींगा) कैपिटल’ कहा जाता है?
(A) कोच्चि
(B) मेंगलोर
(C) नेल्लोर
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न कौन सा राज्य भारत में रॉक फॉस्फेट का सबसे बडा उत्पादक है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं - दक्षिण भारत का “मैनचेस्टर” है
(A) मदुराई
(B) चेन्नई
(C) कोयम्बटूर
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा भारत का कृत्रिम बन्दरगाह है?
(A) चेन्नई
(B) मेंगलोर
(C) कण्डला
(D) हल्दिया - जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा जनजाति समूह है ?
(A) संथाल
(B) थारूस
(C) भील
(D) इनमें से कोई नहीं - रेड डेटा बुक’ उन प्रजातियों के बारे में सूचना देती है जो कि
(A) खतरनाक हैं।
(B) विलुप्त हैं।
(C) खतरे में हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘SPM’ का आशय है
(A) स्टेन्डर्ड पार्टिकल्स मटेरियल
(B) स्पेशियल पोलिंग मैनेजमेंट
(C) सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर
(D) इनमें से कोई नहीं - ओजोन छिद्रों की अधिक चर्चा होती है
(A) ध्रुवों पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) कर्क रेखा पर
(D) मकर रेखा पर - ‘शोला वन’ हैं :
(A) शीतोष्ण वन
(B) उष्णकटिबंधीय पर्वतीय वन
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत में सबसे अधिक संख्या में टाईगर रिजर्व मौजूद हैं :
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) इनमें से कोई नहीं - वैश्विक तापन के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत में सबसे पुराना कोयल क्षेत्र है :
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) बोकारो
(D) इनमें से कोई नहीं - एक घनाकार को 27 छोटे घनाकारों में विभाजित किया गया। जिसकी प्रत्येक भुजा 3 सेमी की है । बड़े घन की भुजा की लम्बाई क्या होगी ?
(A) 9 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 15 सेमी
(D) 18 सेमी - पीयूष उत्तर दिशा में 7 मीटर चला और दाहिने मुड़ गया तथा 6 मी. चला । इसके पश्चात वह
दाहिने मुड़कर 15 मी. चला । अभी वह अपनी आरम्भिक स्थिति से कितनी दूरी पर है?
(A) 10 मी
(B) 8 मी
(C) 9 मी
(D) 14 मी
निर्देश (प्रश्न क्र. 132 तथा 133): निम्न को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
A, B, C, D, E तथा F एक वृत्त में बैठे हैं । उनका मुख केन्द्र की तरफ है । D, F तथा B के मध्य में है, A, D से बाएँ तरफ दूसरे क्रम में है तथा E से दाहिने तरफ दूसरे क्रम में है । - A तरफ कौन मुख किए हुए है ?
(A) B
(B) F
(C) B या F
(D) इनमें से कोई नहीं - D की तरफ कौन मुख किए हुए है?
(A) C
(B) A
(C) E
(D) इनमें से कोई नहीं - रमन एक कक्षा में जिसमें 31 विद्यार्थी हैं, नीचे से 9वें स्थान पर है । ऊपर से उसकी स्थिति क्या होगी?
(A) 22nd
(B) 24th
(C) 21st
(D) 23rd - एक महिला का परिचय देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि “उसका पिता मेरी माता का अकेला पुत्र है ।” उस व्यक्ति से महिला का संबंध क्या है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) चाची - यदि 7 से 51 तक की सभी 7 से भाज्य संख्याएँ निकाल ली जाएँ तब कुल कितनी संख्याएँ शेष रहेंगी?
(A) 38
(B) 36
(C) 35
(D) 39 - यदि माह का तीसरा दिन सोमवार हो, तो उसी माह के 21वें दिन के पश्चात 5वाँ दिन कौन सा होगा ?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं - किसी कोड में ‘NOBLE’ को ‘QREOH’ से व्यक्त किया गया हो, तो ‘PLATE’ का कोडित रूप उसी कोड के अनुरूप क्या होगा ?
(A) SODWH
(B) SODVH
(C) SOCWH
(D) इनमें से कोई नहीं - जिस प्रकार पक्षी संबंधित है पंख से उसी प्रकार मछली किससे संबंधित होगी?
(A) गलफड़ों
(B) पंख(फिन)
(C) पूँछ
(D) शल्क(स्केल) - निम्न में से कौन अन्य के समूह से मेल नहीं खाता है?
(A) टेलीफोन
(B) कम्प्यूटर
(C) रेडियो
(D) X-किरणें - यदि मसजिद को गुरुद्वारा कहा जाए, गुरुद्वारा को मंदिर, मंदिर को चर्च तथा चर्च को फायर टेम्पल कहा जाए तो क्रिश्चियन अपनी प्रार्थना के लिए कहाँ जाएँगे ?
(A) मंदिर
(B) चर्च
(C) फायर टेम्पल
(D) मसजिद - फोर्ब्स की अद्यतन सूची में किसका नाम भारत का सबसे धनवान व्यक्ति में रखा गया है?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) दिलीप संघवी
(C ) अजीम प्रेमजी
(D) इनमें से कोई नहीं - सिटीजन एण्ड सोसायटी” पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) प्रणब मुखर्जी
(B) हमीद अंसारी
(C) मनमोहन सिंह
(D) शरद पवार - पैरालिम्पिक्स में पदक जीतने वाली भारत की प्रथम महिला कौन बनी ?
(A) साक्षी मलिक
(B) पी. वी. संधू
(C) दीपा मलिक
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किसे मिसाइल तकनीक नियंत्रण रेजिम (MTCR) का 35वाँ सदस्य बनाया गया है?
(A) इजराइल
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) रूस - किस भारतीय मूल के पुरुष को नाईटहुड से सम्मानित किया गया है?
(A) हरपाल सिंह कुमार (B) राकेश खुराना (C) जमशेद भरूचा ( D) इनमें से कोई नहीं - किस देश ने सफलतापूर्वक शाहीन-1A मिसाइल का प्रक्षेपण परीक्षण किया?
(A) ईरान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं - लोबसेंग सांगेय किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित किए गए हैं?
(A) चीन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) तिब्बत सरकार के निर्वासन में - किस देश की संसद विश्व में प्रथम है जो पूर्णरूप से सौर ऊर्जा से चलित है?
(A) नॉर्वे
(B) फिनलैण्ड
(C) भारत
(D) पाकिस्तान - कौन पहला अंग्रेज क्रिकेटर है जिसने 10,000 टेस्ट रन बनाए ?
(A) एलेस्टर कूक
(B) माइकल आथर्टन
(C) एन्डू स्ट्रॉस
(D) माइकल वॉन
ll Part-1 ll Part-2 ll Part-4 ll
Solved Paper Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur – lll