Solved Paper Junior Office Assistant HPSSC Hamirpur – ll
- ‘यापनीय’ (Yapaniya) एक संप्रदाय था :
(A) जैनधर्म का
(B) बौद्धधर्म का
(C) हिन्दू धर्म का
(D) इनमें से कोई नहीं - सारनाथ बुद्ध के जीवन के किस पहलू से संबंध रखता है?
(A) प्रथम धर्मोपदेश
(B) निवास
(C) मृत्यु
(D) इनमें से कोई नहीं - महान विद्वान बाणभट्ट किसके शासन काल में रहे ?
(B) अशोक
(A) कनिष्क
(C) हर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं - “जौबनी” एक परम्परागत नृत्य शैली है जो उत्तर-पूर्वी भारत में प्रस्तुत होती रही है :
(A) डिमासाओं द्वारा
(B) मिजो द्वारा
(C) खासियों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी एक नृत्य नाटिका है?
(A) ओडिसी
(B) मणिपुरी
(C) कथक
(D) कथकली - भारत की पहली बोलती फिल्म 1931 में निर्मित थी
(A) नीलकमल
(B) शकुन्तला
(C) आलम-आरा
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न कौन सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अजंता
(B) अमरावती
(C) भीमबेटका
(D) इनमें से कोई नहीं - किस स्थान पर प्रसिद्ध गूढ़ त्रिमूर्ति सदाशिव अवस्थित है ?
(A) एलोरा
(B) अजंता
(C) एलीफेंटा
(D) इनमें से कोई नहीं - गांधार कला एक संयोजन है
(A) ग्रीक तथा कुषाण शैली का
(B) भारतीय तथा ग्रीक शैली का
(C) भारतीय तथा कुषाण शैली का
(D) इनमें से कोई नहीं - नील दर्पण’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) दीनबंधु मित्र
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं - संगम अवतरण “तालकप्पियम” (Talkappiyam) किस विषय की कृति है?
(A) व्याकरण
(B) खगोल विज्ञान
(C) औषधि
(D) इनमें से कोई नहीं - .’बैसाखी’ उत्सव मनाया जाता है।
(A) गुरु गोविन्दसिंह के जन्म दिवस पर
(C) खालसा पथ की स्थापना पर
(B) गुरु नानक के जन्म दिवस पर
(D) स्वर्ण मंदिर की स्थापना पर - निम्न कौन सा उत्सव पौराणिक राजा बाली से घनिष्ट रूप से जुड़ा हुआ है?
(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) होली
(D) बिहु - निम्न कौन सा नेता कभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का अध्यक्ष नहीं बना?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) मोतीलाल नेहरू - निम्न में से कौन देशबंधु नाम से जाना गया था?
(A) ज्योतिबा फुले (B) दादाभाई नौरोजी (C) चितरंजन दास (D) इनमें से कोई नहीं - ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की गई थी वर्ष
(A) 1928
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1924 - महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए :
(A) कानपुर अधिवेशन, 1925
(B) बॉम्बे अधिवेशन, 1915
(C) बेलगाम अधिवेशन, 1924
(D) इनमें से कोई नहीं - किसे आर्थिक राष्ट्रवाद के प्रणेता के रूप में याद किया जाता है?
(A) आर.सी. दत्त
(B) बी.सी.पाल
(C) बी.जी. तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं - कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) ए.वी.एलेक्जेन्डर
(B) एस. क्रिप्स
(C) पी. लॉरेंस
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन अगस्त प्रस्ताव (offer) से संबंधित था?
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वैवेल
(C) लॉर्ड इरविन
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत का लौहपुरूष किसे कहा गया था?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) लाला लाजपत राय
(C) एस.एन. बैनर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं - लोकनायक’ से किसे जाना जाता है?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जयप्रकाश नारायण - भारत छोड़ो” आन्दोलन किसके विरोध में चलाया गया था ?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) वैवेल योजना
(C) क्रिप्स का प्रस्ताव
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत का प्रथम राज्य जिसका निर्माण भाषागत आधार पर किया गया था
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल - किस वर्ष 26 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर भारत का एक अभाज्य अंग बना था ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किसने “सर्वोदय योजना” का प्रारूप तैयार किया था ?
(A) विनोबा भावे
(B) महात्मा गांधी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोरारजी देसाई - कौन क्रांतिकारी कारागार में 64 दिनों के उपवास के पश्चात् शहीद हुआ था?
(A) जतिन दास
(B) एम.एल.धींगड़ा
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) इनमें से कोई नहीं - रानी गैदिनल्यू एक निडर स्वतंत्रता सेनानी थीं जो तात्कालीन ब्रिटिश इंडिया के किस भाग से
संबंधित थी?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं - राज्य सभा के सदस्य गण
(A) अधिकांश मनोनीत होते हैं।
(B) प्रत्यक्ष निर्वाचित होते हैं।
(C) परोक्ष निर्वाचित होते हैं ।
(D) इनमें से कोई नहीं - लोक सभा के सदस्यों की स्थिर संख्या है।
(A) 540
(B) 545
(C) 444
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रो-टेम” अध्यक्ष का कार्य है।
(A) सदस्यों का शपथ ग्रहण
(B) अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना ।
(C) जब अध्यक्ष के चुनाव की स्थिति नहीं बनी हो, तो अध्यक्ष की तरह कार्यवहन करना।
(D) इनमें से कोई नहीं - शून्य काल” क्या है?
(A) जब एक मौद्रिक विधेयक लोक सभा में रखा गया हो ।
(B) प्रात:कालीन सत्र तथा अपराह्न सत्र के मध्य का अंतराल
(C) जब अति महत्त्व के विषय उठाये गए हों ।
(D) इनमें से कोई नहीं - लोक लेखा समिति अपना प्रतिवेदन किसे सौंपती है ?
(A) संघ वित्त मंत्री
(B) राज्य सभा के अध्यक्ष
(C) लोक सभा के अध्यक्ष
(D) भारत के राष्ट्रपति - सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कितने प्रकार के परमादेश जारी किये जा सकते हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा नहीं की जाती है?
(A) महाधिवक्ता
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य
(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश - राज्यपाल का वेतन किस प्रभार में लिया जाता है?
(A) राज्य की आकस्मिकता निधि
(B) भारत की समेकित निधि
(C) भारत की आकस्मिकता निधि
(D) राज्य की समेकित निधि - पंचायती राज की तीन-स्तरीय प्रणाली प्रारम्भ में अनुशंसित की गई थी
(A) बलवंतराय मेहता कमेटी द्वारा
(B) अशोक मेहता कमेटी द्वारा
(C) एल.एम. सिंघवी कमेटी द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रियासॉफ्ट (PRIYASOFT) का संबंध है :
(A) पंचायत से
(B) भूमि -रिकॉर्ड से
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली से
(D) इनमें से कोई नहीं - द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष कौन है?
(A) अहमद पटेल
(B) बिमल जालान
(C) एम.वीरप्पा मोइली
(D) इनमें से कोई नहीं - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को प्रभावशील कर आर्थिक आपातकाल की घोषणा की जा सकती है?
(A) 360
(B) 356
(C) 352
(D) 370 - संविधान के द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) इनमें से कोई नहीं - भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची में निम्न में से क्या निहित है?
(A) दल-बदल के आधार पर अयोग्य करने के प्रावधान
(B) पंचायती राज के प्रावधान
(C) नगर निगम के प्रावधान
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी स्कीम भारत के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन का पुनर्गठित स्वरूप है ?
(A) भारत कोष
(B) साक्षर भारत
(C) राष्ट्रीय आजीविका मिशन
(D) इनमें से कोई नहीं - आम आदमी बीमा योजना’ के अन्तर्गत किनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है?
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी भूमिहीन श्रमिक
(B) शहरी क्षेत्रों में सभी श्रमिक
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रारम्भिक तौर पर चलायी गयी थी :
(A) 50 जिलों में
(B) 100 जिलों में
(C) 200 जिलों में
(D) इनमें से कोई नहीं - नीति (NITI) आयोग का आशय है।
(A) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रान्सफोर्मिंग इंडिया
(B) न्यू इंडिया ट्रान्सफोर्मिंग इन्स्टीट्यूट
(C) नेशनल इंडिया ट्रान्सफोर्मिंग इन्स्टीट्यूट
(D) इनमें से कोई नहीं - केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ पर अवस्थित है ?
(A) शिमला
(B) बेंगलुरु
(C) कटक
(D) इनमें से कोई नहीं - गिल्ट-एड्ज का अर्थ है :
(A) सरकारी प्रतिभूतियों की मार्केट
(B) बुलीयन मार्केट
(C) गन की मार्केट
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत में बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है ?
(A) कमजोर वर्गों के लिए
(B) कृषि के लिए
(C) सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए - अवमूल्यन का प्रमुख उद्देश्य है
(A) आयात को बढ़ावा
(B) निर्यात को बढ़ावा
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ll Part-1 ll Part-3 ll Part-4 ll
Solved Paper Junior Office Assistant HPSSC Hamirpur – ll