Solved Paper Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur – IV Post Code: 556
- माऊन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सर्वाधिक सफल महिला कौन है?
(A) अपा शेरपा
(B) फुरबा ताशी शेरपा
(C) लाकपा शेरपा
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘सनवे ताइहुलाइट’ को विश्व का सबसे तीव्र गति वाला ….. घोषित किया गया है ।
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) बुलेट ट्रेन
(C) हवाई जहाज
(D) इनमें से कोई नहीं - यूरो कप। ——- 2016 जीता गया था
(A) स्पेन द्वारा
(B) जर्मनी द्वारा
(C) पुर्तगाल द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - विश्व का प्रथम क्वांटम सक्षम उपग्रह “मिसियस” (Micius) लॉन्च किया था :
(A) यू एस ए ने
(B) फ्रांस ने
(C) रूस ने
(D) चीन ने - प्रथम ब्रिक्स फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ था :
(A) नई दिल्ली में
(B) बीजिंग में
(C) केपटाउन में
(D) इनमें से कोई नहीं - विश्व का सबसे विशाल रेडियो टेलीस्कोप ‘FAST’ प्रारंभ किया था :
(A) रूस ने
(B) भारत ने
(C) चीन ने
(D) यू एस ए ने - मैक इन इंडिया” पहल का एम्बेसेडर है :
(A) मुकेश अम्बानी
(B) किरन मजूमदार
(C) पिरूज खम्बाटा
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत की सबसे तीव्र गति ट्रेन है :
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) राजधानी एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं - 21वें विधि आयोग के अध्यक्ष है।
(A) न्यायमूर्ति रवि आर. त्रिपाठी
(B) न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान
(C) न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर
(D) न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर - IOC की प्रथम भारतीय महिला सदस्य कौन बनी?
(A) नीता अम्बानी
(B) अपूर्वा पुरोहित
(C) अरुन्धती भट्टाचार्य
(D) अनिता कपूर - कौन सा राज्य जी एस टी विधेयक को संशोधित करने वाला पहला राज्य बना?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘INS तारमुगली’ (Tarmugli) है प्रथम
(A) फालो-ऑन वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट
(B) सबसे तीव्रगति की पनडुब्बी
(C) सबसे दक्ष सोनार प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं - स्वच्छ हिमाचल-पढ़ाई भी सफाई भी” अभियान की शुरुआत की गई :
(A) नगर निगम शिमला द्वारा
(B) नगर निगम धर्मशाला द्वारा
(C) HPCA द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - भारत का वह पहला राज्य जिसने रोटावाईरस टीकाकरण प्रोजेक्ट की शुरूआत की
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) गोवा - 2015 की विश्व कप पैराग्लाइडिंग सम्पन्न हुई थी :
(A) भारत में
(B) जापान में
(C) रूस में
(D) यू एस ए में - भारत का प्रथम e-विधान मोबाइल ऐप लाँच किया गया था :
(A) गोवा द्वारा
(B) केरल द्वारा
(C) हिमाचल प्रदेश द्वारा
(D) महाराष्ट्र द्वारा - INA से निम्न में से कौन संबंधित रहा?
(A) रामलाल
(B) डॉ. वाय.एस. परमार
(C) बक्षी प्रताप सिंह
(D) दलीप सिंह - भारतीय कैबिनेट के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री कौन थे ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं - आइस स्केटिंग क्लब हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) काँगड़ा
(D) किन्नौर - इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अवस्थित है :
(A) काँगड़ा
(B) शिमला
(C) हमीरपुर
(D) मंडी - डॉ. वाय.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एण्ड फारैस्ट्री की स्थापना हुई थी वर्ष :
(A) 1970
(B) 1976
(С) 1978
(D) 1985 - हिमाचल प्रदेश का सबसे घनी आबादी वाला जिला है :
(A) काँगड़ा
(B) हमीरपुर
(C) मंडी
(D) शिमला - हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति आबादी राज्य की कुल आबादी का लगभग कितने प्रतिशत है ?
(А) 15
(B) 20
(С) 25
(D) 18 - निम्न कौन सा जिला सबसे पहले बनाया गया?
(A) सोलन
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) किन्नौर - हिमाचल प्रदेश की राज्य विधान सभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(A) एम.एच. बेग
(B) टी.वी.आर. ताताचारी
(C) एम.एस. हिम्मत सिंह
(D) पं.जयवंत राम - लोकप्रिय होली का त्योहार अतुलनीय रूप से किस स्थान पर मनाया जाता है?
(A) सुजानपुर
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) शिमला - स्वांग तेगी’ नृत्य किस त्योहार पर प्रस्तुत किया जाता है?
(A) शिवरात्रि
(B) नवरात्र
(C) दीवाली
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में सबसे कम सड़क नेटवर्क है?
(A) ऊना
(B) काँगड़ा
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
Directions (Q. 179 to 184) : Every sentence (given below) is divided into three sections (A), (B) and (C). Read the sentence carefully and mark the section that contains an error. If there is no error in the sentence, mark (D). - She is more beautiful (A) / but not so intelligent (B) / as her sister. (C)/ No error (D)
- The patient will die (A) / before (B)/ the doctor comes. (C) / No error (D)
- I declared (A) / that all will go wrong (B) / without her. (C) / No error (D)
- Work hard (A) / lest (B) / you may not fail. (C) / No error (D)
- I will stand by you (A)/ in (B) / thick and thin. (C) / No error (D)
- No country of the world (A) / is as beautiful as (B) / India. (C) / No error (D)
Directions (Q. 185 to 190) : Fill in the blanks with appropriate prepositions by choosing from the four given alternatives, (A), (B), (C) and (D). - She said that she was feeling sick ……………heart
(A) in
(В) at
(C) to
(D) of - I can write a book ………….. grammar.
(A) about
(В) of
(C) in
(D) on - We searched …………… happiness in vain.
(В) for
(A) after
(C) in
(D) into - You are advised to write……………pencil.
(A) by
(B) into
(С) with
(D) in - Beware …………. back-biters.
(A) from
(B) to
(С) of
(D) with - Our clothes were soaked……………water.
(A) under
(В) in
(С) on
(D) with
निर्देश : (प्रश्न सं. 191 से 195) : निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी चुनिए : - (A) अनुसरण
(B) अनुसर्ण
(C) अनुशरण
(D) अनुशर्ण - (A) कुन्डली
(B) कुण्डली
(C) कुंडली
(D) कून्डली - (A) तृकोण
(B) तृकोन
(C) त्रिकोण
(D) त्रीकोण - (A) आजीविका
(B) आजीवीका
(C) आजिवीका
(D) आजिविका - (A) औजस्वी
(B) ओजस्वी
(C) औज्स्वी
(D) ओज्स्वी - जो धन का दुरुपयोग करता हो’ के लिए एक शब्द है।
(A) अपव्ययी
(B) मितव्ययी
(C) अतृप्त
(D) अधित्यका - ‘नीरस’ में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्र
(D) बहुव्रीहि - ‘व्यापक’ का संधि-विच्छेद है।
(A) व्या + पक
(B) व्य + आपक
(C) वि + आपक
(D) वी + आपक - अंधा बनना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) जानबूझकर किसी बात पर ध्यान न देना
(B) मूर्ख बनाना
(C) वैमनस्य होना
(D) प्रयत्न न करना - ‘वात्सल्य’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) प्रेम
(B) नेह
(C) स्नेह
(D) विग्रह
ll Part-1 ll Part-2 ll Part-3 ll
Solved Paper Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur – IV