Solved Paper Himachal Pradesh Administrative Services HPAS Prelims 2020 – ll

Solved Paper Himachal Pradesh Administrative Services HPAS Prelims 2020 – ll

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) का मुख्यालय कहाँ है?
    (A)काठमांडू
    (B) नई दिल्ली
    (C) ढाका
    (D) बीजिंग
  2. ‘BOID QIT” क्या है, जो हाल ही में खबरों में था?
    (A) जैव विविधता संरक्षण तकनीक
    (B) सीमाओं की डिजिटल निगरानी
    (C) डीएनए संपादन उपकरण
    (D) F-16 मिसाइल उपकरण
  3. भारत की पक्षी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हाउस स्पैरो की स्थिति क्या है?
    (A) स्थिर
    (B) ढुलमुल
    (C) मजबूत गिरावट
    (D) डाटा उपलब्ध नहीं
  4. भारत ने किस देश के साथ अडू पर्यटन स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
    (A) मालदीव्स
    (B) भूटान
    (C) अफगानिस्तान
    (D) नेपाल
  5. ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2019 में 156 देशों के बीच भारत की रैंक क्या थी?
    (A) 140 वां
    (B) 124 वां
    (C) 132 वां
    (D) 137 वां
  6. किस प्रदेश सरकार ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना शुरू की है?
    (A) उत्तराखंड
    (B) सिक्किम
    (C) मेघालय
    (D) मध्य प्रदेश
  7. भारत में किन शहरों को ‘गैर-प्राप्ति वाले शहर’ कहा जाता है?
    (A) वे शहर जहाँ ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू नहीं की गई है
    (B) वे शहर जो जल गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं
    (C) वे शहर जो ध्वनि प्रदूषण मानदंडों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं
    (D) लगातार राष्ट्रिय परिवेश वायु गुणवत्ता मानकों की तुलना में ख़राब वायु गुणवत्ता दिखा रहे हैं
  8. सिडनी स्थित लोवी संस्थान द्वारा जारी ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स 2019 की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर है?
    (A) यू.एस.ए.
    (B) रूस
    (C) फ्रांस
    (D) चीन
  9. किस देश ने मैच फिक्सिंग से संबंधित अपराधों का अपराधीकरण किया है?
    (A) पाकिस्तान
    (B) दक्षिण अफ्रीका
    (C) बांग्लादेश
    (D) श्रीलंका
  10. ‘बड़ा दशेन ‘ किस देश में मनाया जाने वाला त्योहार है?
    (A) भारत
    (B) नेपाल
    (C) म्यांमार
    (D) श्रीलंका
  1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020′ का अभियान विषय क्या है?
    (A) 2030 तक ग्रह 50-50
    (B) महिलाओं के लिए समानता
    (C) समान समझो, कर्म समान
    (D) बराबर के लिए प्रत्येक (Each for equal)
  2. “ऑपरेशन कार वॉश” शब्द जो हाल ही में समाचार बना रहा था, किस देश से संबंधित है?
    (A) ब्राजील
    (B) दक्षिण अफ्रीका
    (C) रूस
    (D) अर्जेंटीना
  3. संयुक्त राष्ट्र जलवाय शिखर सम्मेलन ‘COP26’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
    (A) यू.एस.ए.
    (B) ब्रिटेन
    (C) फ्रांस
    (D) भारत
  4. एक नवीनतम रिपोर्ट (2019) में विश्व बैंक ने भारत के प्रयासों और नीतियों की सराहना की ?
    (A) 1991 के बाद से गरीबी को आधे से कम करना
    (B) सभी को स्वच्छ और पौष्टिक पानी प्रदान करना
    (C) 0-5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण करना
    (D) प्राथमिक शिक्षा में लैंगिक समानता प्राप्त करना
  5. अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार 2019 में अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डफ्लो और माइकल क्रेमर को सम्मानित किया गया है:
    (A) बिकासशील दुनिया में सबसे प्रभावी तरीकों की खोज करना
    (B) ग्रामीण जन के बीच खपत पैटर्न की खोज करना
    (C) असममित जानकारी के तहत निर्णय लेने की खोज करना
    (D) व्यापार विकृतियों में गैर -आर्थिक कारकों की भूमिका की खोज करना
  6. पर्यावरण में जारी होने वाले ‘माइक्रोबायड्स’ को लेकर बड़ी चिंता क्यों है?
    (A) इन्हें समुद्री पारिस्थितिक तंत्र के लिए हानिकारक माना जाता है।
    (B) उन्हें बच्चों में त्वचा कैंसर का कारण माना जाता है
    (C) वे सिंचित खेतों में फसल के पौधों द्वारा अवशोषित होने के लिए पर्याप्त सूक्ष्म होते हैं
    (D) इन्हे अक्सर खाद्य पदार्थों में मिलावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
  7. निम्नलिखित में से, पिछले पांच वर्षों में दुनिया में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
    (A) चीन
    (B) भारत
    (C) म्यांमार
    (D) वियतनाम
  8. किस देश का राजधानी का नाम बदलकर ‘नूरगल्तान’ रखा गया है?
    (A) कजाकिस्तान
    (B) उज्बेकिस्तान
    (C) अजरबैजान
    (D) किर्गिस्तान
  9. निम्रलिखित में से किसको ‘ब्रेटनवड्म ट्विन्स’ कहा जाता है?
    (A) आईएमएफ और पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतराष्ट्रीय बैंक
    (B) आईएमएफ और विश्व व्यापार संगठन
    (C) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतराष्ट्रीय बैंक और विश्व व्यापार संगठन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. 1 जनवरी 2019 को किस राज्य को एक अलग उच्च न्यायालय मिला, जो भारत का 25 वां उच्च न्यायालय है?
    (A) तेलंगाना
    (B) मिजोरम
    (C) सिक्किम
    (D) आंध्रप्रदेश
  11. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल नहीं है?
    (A) जम्मू और कश्मीर
    (B) तेलंगाना
    (C) कर्नाटक
    (D) पश्चिम बंगाल
  12. 1959 में भारत में पहली बार किस राज्य ने पंचायती राज को अपनाया?
    (A) राजस्थान
    (B) कर्नाटक
    (C) गुजरात
    (D) पंजाब
  13. पंचायती राज व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन मा सच है।
    (i) यह अधिनियम पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में लागू नहीं हुआ।
    (ii) पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में सीटों के आबंटन पर कानून के किसी न्यायालय में सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
    (A) केवल 1
    (B) केवल ll
    (C) l और ll दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. निम्नलिखित में से कौन सी एल. एम. सिंघवी समिति की सिफारिश / सिफारिशें हैं ?
    (l) गांवों के एक समूह के लिए न्याय पंचायतें बनाई जानी चाहिए।
    (ll) पंचायती राज संस्थाओं के लिए गंवैधानिक मान्यता।
    (lll) ग्राम पंचायतों के लिए अधिक वित्तीय संसाधन
    (A) ll और lll
    (B) l और lll
    (C) l और ll
    (D) ये सभी
  15. पहल योजना किससे संबंधित है?
    (A) कृषि ऋण
    (B) एलपीजी सब्सिडी का प्रत्यक्ष अंतरण
    (C) महिला शिक्षा
    (D) बाल शिक्षा
  16. भारत के संविधान की किस अनुसूची के तहत खनन के लिए जनजातीय भूमि को निजी दलों को हस्तांतरित करने को शून्य और शून्य घोषित किया जा सकता है?
    (A) तीसरी अनुसूची
    (B) पांचवीं अनुसूची
    (C) नौवीं अनुसूची
    (D) बारहवीं अनुसूची
  17. राज्य सभा अपने विचार के लिए भेजे गए वित्त विधेयक को लोकसभा द्वारा अधिकतम अवधि के लिए विलंबित कर सकती है।
    (A) 14 दिन
    (B) 15 दिन
    (C) 1 महीना
    (D) 6 महीने
  18. संविधान 86 वें संशोधन अधिनियम , 2002 से संबंधित है :
    (A) शिक्षा का अधिकार 6-14 वर्ष की आयु के बच्चो के लिए मौलिक अधिकार
    (B) एक मौलिक अधिकार को रोजगार का अधिकार
    (C) ग्रामीण लोगों के लिए एक मौलिक अधिकार को रोजगार का अधिकार
    (D) शिक्षा का अधिकार 5-13 वर्ष की आयु के वच्चों के लिए मौलिक अधिकार
  19. राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग एक है :
    (A) संवैधानिक निकाय
    (B) अतिरिक्त संवैधानिक निकाय
    (C) सांविधिक निकाय
    (D) पब्लिक -प्राइवेट बॉडी
  20. किस केंद्रीय मंत्रालय ने सार्वजनिक सेवा के प्रभावी वितरण के लिए एक नया वेब पोर्टल ‘सैंटस्ट’ लॉन्च किया है?
    (A) शिक्षा मंत्रालय
    (B) पर्यावरण मंत्रालय
    (C) श्रम और रोजगार मंत्रालय
    (D) वित्त मंत्रालय
  21. 25 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सुशासन सूचकांक (जीजीआई) में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
    (A) तमिलनाडु
    (B) महाराष्ट्र
    (C) केरल
    (D) गुजरात
  22. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाजी नहीं था?
    (A) लाला हंसराज
    (B) बाबा रामचंद्र
    (C) भाई परमानन्द
    (D) लाला लाजपत राय
  23. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन सबसे बाद में स्थापित हुआ?
    (A) राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ
    (B) हिन्दू महासभा
    (C) सत्यशोधक समाज
    (D) हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
  24. ‘वर्नाक्युलर प्रैस अधिनियम’ किस वर्ष में पारित हुआ?
    (A) 1878
    (B) 1881
    (C) 1884
    (D) 1887
  25. ‘पाबना’ विद्रोह (1873-76) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में हुआ?
    (A) पंजाब
    (B) गुजरात
    (C) बंगाल
    (D) मालाबार
  26. चैम्बर आफ प्रिंसेस का सर्वप्रथम अधिवेशन किस वर्ष में आयोजित हुआ?
    (A) 1858
    (B) 1905
    (C) 1921
    (D) 1935
  27. 1880 में आकाल नीति पर नियुक्त आयोग की अध्यक्षता किसने की?
    (A) जेम्स लयाल
    (B) रिचर्ड स्ट्रैची
    (C) एनथॉनी मैक्डोनल
    (D) जॉन लॉरेंस
  28. 1927 में ब्रसल्स में हुए ‘कांग्रेस आफ ओप्रेसड नेशनल्टीज़’ में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित था?
    (A) महात्मा गाँधी
    (B) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
    (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
    (D) जवाहर लाल नेहरू
  29. ‘उलगुलान ‘ क्या था ?
    (A) एक मुंडा विद्रोह
    (B) एक खासी विद्रोह
    (C) एक भील विद्रोह
    (D) एक कोया विद्रोह
  30. निम्नलिखित संस्थानों में से कौन सी संस्था सबसे बाद में स्थापित हुई?
    (A) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
    (B) मद्रास महाजन सभा
    (C) इंडियन एसोसिएशन
    (D) पूना सार्वजनिक सभा
  31. ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने ब्रिटिश संसद में कब यह घोषणा की कि जून 1948 तक उत्तरदाई भारतीयों के हाथों में सत्ता का हस्तांतरण कर दिया जाएगा ?
    (A) जनवरी 26, 1947
    (B) फरवरी 20 ,1947
    (C) मार्च 20, 1947
    (D) जनवरी 20 ,1947
  32. युवाओं को क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की ओर आकर्षित करने के लिए ‘मचिंद्रनाथ सान्याल’ ने निम्नलिखित में से कौन सी रचना लिखी थी ?
    (A) भवानी मंदिर
    (B) मैनिफेस्टो ऑफ़ नवजवान सभा
    (C) फिलोसोफी ऑफ़ द बम
    (D) बंदी जीवन
  33. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मिट्टी का प्रकार नहीं है?
    (A) शुष्क
    (B) पीट
    (C) लेटराइट
    (D) कोइस
  34. जालंधर दोआब का संबंध निम्नलिखित में से किस से है?
    (A) घग्गर और सतलज के बीच का क्षेत्र
    (B) ब्यास और चिनाब के बीच का क्षेत्र
    (C) रावी और चिनांव के बीच का क्षेत्र
    (D) व्यास और सतलज के बीच का क्षेत्र
  35. निम्नलिखित में से कौन पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी है?
    (A) मदुगुला कोंडा
    (B) अरमा कोंडा
    (C) गली कोंडा
    (D) वगै कोंडा
  36. खेतड़ी में समृद्ध जमा है:
    (A) अभ्र्क
    (B) नमक
    (C) तांबा
    (D) जिप्सम
  37. 49 वें समानांतर के साथ कौन जुड़ा है:
    (A) पुर्तगाल और स्पेन
    (B) कनाडा और यूएसए
    (C) जर्मनी और पोलैंड
    (D) कजाखस्तान और तुर्कमेनिस्तान
  38. रूस की लीना नदी मिलती है :
    (A) लेपतेव सागर
    (B) बैकाल झील
    (C) ओखोटस्क का सागर
    (D) बैरेन्ट्स सागर
  39. बंजर जलप्रपात ऑस्ट्रेलिया के किस संरचनात्मक विभाजन से जुड़े हैं?
    (A) पूर्वी हाईलैंड्स
    (B) पश्चिम पठार
    (C) केंद्रीय तराई क्षेत्र
    (D) बार्कली टेबललैंड
  40. कनाडा में विन्निपेग किस लिए प्रसिद्ध है :
    (A) फर प्रपाशन
    (B) मुलायम लकड़ी संग्रह
    (C) आरा मशीन कारखाने
    (D) अखबारी कागज

Solved Paper Himachal Pradesh Administrative Services HPAS Prelims 2020 – ll

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!