Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – lV

Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – lV

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. चालू खाते में समाविष्ट है
    (A) सर्विसेज ट्रैवेल
    (B) आय
    (C) स्थानांतरण
    (D) ये सभी
  2. साख-पत्र (लेटर ऑफ क्रेडिट) प्रस्तुत किया जाता है
    (A) निर्यातक के द्वारा
    (B) आयातकर्ता के द्वारा
    (C) सीमाशुल्क अधिकारी द्वारा
    (D) नौपरिवहन कंपनी द्वारा
  3. समंकों की पंक्तियों तथा स्तम्भों में प्रणालीगत व्यवस्था कहलाती है
    (A) तालिका
    (B) सारिणीयन
    (C) निकाय
    (D) इनमें से कोई नहीं
  4. 15 अवलोकनों का प्रसरण 4 हैं, यदि प्रत्येक अवलोकन में 9 बढ़ाया जाए तो परिणामी अवलोकनों का प्रसरण होगा
    (A) 2
    (B) 3
    (C) 4
    (D) 5
  5. 1931 के दूसरे गोल मेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
    (A) अरुणां आसफ अली
    (B) सुचेता कृपलानी
    (C) सरोजिनी नायडू
    (D) कल्पना जोशी
  6. बिन्दुसार ने अशोक को निम्न विद्रोह के दमन के लिए भेजा था :
    (A) स्वर्णगिरि
    (B) तक्षशिला
    (C) उज्जैन
    (D) तोसाली
  7. हड़प्पावासी वे प्राचीनतम् लोग थे जिन्होंने उत्पादनं किया था
    (A) जौ का
    (B) मोहरों का
    (C) कांसे के उपकरणों का
    (D) इनमें से कोई नहीं
  8. मोतीलाल नेहरू और सी.आर. दास संस्थापक सदस्य थे
    (A) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के
    (B) फॉरवर्ड ब्लॉक के
    (C) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
    (D) इनमें से कोई नहीं
  9. दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी से निम्न में से किसने मुलाकात की थी ?
    (A) जी.के. गोखले
    (B) जे.एल. नेहरू
    (C) बी.जी. तिलक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. साइमन कमीशन का गठन किसके पुनरीक्षण के लिए किया गया था ?
    (A) भारत में विधायिका
    (B) वायसराय की स्थिति
    (C) आगे सुधार के लिए भारत की उपयुक्तता
    (D इनमें से कोई नहीं
  11. बाबर का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
    (A) 1476
    (B) 1483
    (C) 1491
    (D) 1494
  12. बौद्ध धर्म को अंगीकार करने के लिए अशोक को किस भिक्षुक ने प्रभावित किया था ?
    (A) विष्णु गुप्त
    (B) ब्रह्म गुप्त
    (C) बृहद्रथ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  13. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
    (A) अभि शंकर
    (B) गौरी शंकर
    (C) दया शंकर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. नीति (NITI) आयोग है एक
    (A) संवैधानिक निकाय
    (B) सांविधिक निकाय
    (C) सलाहकारी निकाय
    (D) इनमें से कोई नहीं
  15. भारत के संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान है ?
    (A) 3
    (B) 4
    (C) 5
    (D) ईनमें से कोई नहीं
  16. भारत का उच्चतम न्यायालय संघ न्यायालय के रूप में कार्य करता है जब यह देखता है
    (A) सिविल प्रकरणों को
    (B) चुनाव याचिकाओं को
    (C) निम्मतर न्यायालय से अपीलों को
    (D) अन्तर-राज्य विवादों को
  17. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य परिषद का गठन या विघटन किया जा सकता है?
    (A) अनुच्छेद 167
    (B) अनुच्छेद 168
    (C) अनुच्छेद I69
    (D) अनुच्छेद 170
  18. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है।
    (A) आकलन समिति
    (
    B) शासकीय प्रत्याभूति समिति
    (C) विशेषाधिकार समिति
    (D) लोक लेखा समिति
  19. लोक सभा के कार्य व्यवहार संचालन के लिए गणपूर्ति (कोरम) क्या है ?
    (A) 1/6 भाग
    (B) 1/8 भाग
    (C) 1/10 भाग
    D) इनमें से कोई नहीं
  20. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे अग्रेषित
    (A) लोक सभा अध्यक्ष को
    (B) प्रधान मंत्री को
    (C) उपराष्ट्रपति को
    (D) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
  21. उपमन्यु दत्त, जिनका नाम हाल ही में समाचारों में था, निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं ?
    (A) नौ-चालन
    (B) जूडो
    (C) कैरम
    (D) कुश्ती
  22. किस एशियाई देश ने स्पेशियल ओलिम्पिक्स वल्ल्ड समर गेम्स 2019 की मेजबानी की ?
    (A) भारत
    (B) इण्डोनेशिया
    (C) वियतनाम
    (D) यू .ए.ई.
  23. किस राज्य सरकार ने हाल ही में OBC के लिए 27% कोटा अभिस्वीकृत किया है ?
    (A) झारखण्ड
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) राजस्थान
    (D) मध्य प्रदेश
  24. पुस्तक “टाइगर वूमेन” के लेखक कौन हैं ?
    (A) सीर्षों बन्दोपाध्याय
    (B) जॉय गोस्वामी
    (C) शहाबुद्दीन नगरी
    (D) आलोकीरंजन दासगुप्ता
  25. विश्व के सबसे अधिक उम्र के जीवित व्यक्ति के रूप में हाल ही में किसका नाम आधिकारिक तौर पर ‘गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड्स’ में अंकित हुआ ?
    (A) केने टेनाका
    (B) नबी ताजीमा
    (C) वॉयलेट ब्राऊन
    (D) चियो मियाको
  26. रोम अध्यादेश (स्टेट्युट), जिसका हाल ही समाचारों में उल्लेख था, निम्न में से किस संगठन से सबंध रखता है ?
    (A) अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
    (B) खाद्य एवं कृषि संगठन
    (C) यूनिडो
    (D) विश्व बैंक
  27. भारत के द्वारा हाल ही में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रमुख के तौर पर किसे मनोनीत किया गया है ?
    (A) नंदिनी हरिनाथ
    (B) रितु कारीढाल
    (C) त्रिलोचन मोहपात्रा
    (D) रमेश चन्द
  28. निम्न में से किस देश ने ‘न्यू देल्ही डिक्लेरेशन ऑन एशियन राइनो-2019’ पर हस्ताक्षर किये ?
    (B) Bhutan
    (A) मलेशिया
    (B) भूटान
    (C) इण्डोनेशिया
    (D) ये सभी
  29. किस देश ने हाल ही में नाटो सहमति समझौता हस्ताक्षर किया है ?
    (A) रोमानिया
    (B) क्रोएशिया
    (C) मेकैडोनिया
    (D) कोसोवो
  30. किस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ने हाल ही में नाभिकीय आयुधों पर सम्पूर्ण प्रतिबंध को आदझन किया है?
    (A) इन्टरपोल
    (B) यू.एन.एस.सी.
    (C) यूनेस्को
    (B रेड क्रॉस
  31. भारत ने हाल ही में किस पड़ोसी देश के साथ सिविल सर्वेन्ट्स को प्रशिक्षण देने की संधि हस्ताक्षरित की है ?
    (A) नेपाल
    (B) बांग्लादेश
    (C) भूटान
    (D) म्यांमार
  32. किस भारतीय इतिहासकार ने वर्ष 2019 का डान डेविड पुरस्कार जीता है ?
    (A) संजय सुब्रह्मण्यम्
    (B) इरफान हबीब
    (C) एम.जी.एस. नारायणन
    (D) सुमित सरकार
  33. कौन सा शहर सर्वप्रथम लावासिया मानवाधिकार सम्मेलन 2019 का आयोजन स्थल रहा ?
    (A) पुणे
    (B) जयपुर
    (C) रांची
    (D) नई दिल्ली
  34. निम्न में से किन औषधियों की ऑनलाइन लाईसेंसिंग के लिए ई-औषधि पोर्टल हाल ही में आरम्भ किया गया ?
    (A) आयुर्वेद
    (B) यूनानी
    (C) सिद्ध
    (D) इन सभी
  35. वर्ष 2019 के लिए अशोक चक्र एवार्ड किसे प्रदान किया गया है ?
    (A) दिनेश रघुरामन
    (B) तख्त सिंह
    (C) नजीर अहमद वानी
    (D) बचित्तर सिंह

ll Part – 1 ll Part – 2 ll Part – 3 ll

Previous Year Solved Paper TGT (Arts) – 2019 HPSSC Hamirpur – lV

Also Read : Solved Paper TGT Arts – 2018

Leave a Comment