MCQ’S On Sources of Indian Constitution (भारतीय संविधान के स्त्रोत)
- भारतीय संविधान की कौन – सी व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ?
(A) संसदीय प्रणाली
(B) संघीय प्रणाली
(C) मूल अधिकार
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (A) संसदीय प्रणाली - भारतीय संविधान का कौन – सा तत्व आयरलैंड के संविधान से प्रेरित है ?
(A) नीति निर्देशक सिद्धांत
(B) राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन
(C) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (A) नीति निर्देशक सिद्धांत - भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) आयरलैंड
उत्तर : (B) कनाडा - भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा _ से प्रेरित हैं ?
(A) ब्रिटेन
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
उत्तर : (B) आस्ट्रेलिया - भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) स्विट्जरलैंड
(D) सोवियत संघ
उत्तर : (B) कनाडा - भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार _ लिया गया है।
(A) अमेरिकी संविधान
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) रूस के संविधान
(D) आयरलैंड के संविधान
उत्तर : (C) रूस के संविधान - भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस देश से प्रेरित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्वीडन
उत्तर : (B) अमेरिका - भारत के संविधान निर्माताओं ने न्यायिक पुनरावलोकन का विचार __ से ग्रहण किया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
उत्तर : (D) अमेरिका - ‘कानून के समान संरक्षण’ वाक्य को कहाँ से लिया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर : (A) अमेरिका - भारतीय संविधान में उल्लेखित स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व का संकल्प __ से प्रेरित हैं।
(A) फ़्रांस के संविधान
(B) आयरिश के संविधान
(C) चीन के संविधान
(D) ब्रिटेन के संविधान
उत्तर : (A) फ़्रांस के संविधान
MCQ’S On Sources of Indian Constitution (भारतीय संविधान के स्त्रोत)
Read Also : History of Himachal Pradesh
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024