MCQ’S On Solar System in Hindi -4 ( सौरमंडल))
- दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ?
(A) 21 जून
(B) 28 सितम्बर
(C) 29 मार्च
(D) 22 दिसम्बर
उत्तर : (D) 22 दिसम्बर - निम्नलिखित में से कौन – सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(A) ध्रुव तारा
(B) एल्फा सेंचुरी
(C) सूर्य
(D) शुक्र
उत्तर : (C) सूर्य - किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है ?
(A) 21 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 23 सितम्बर
(D) 28 मार्च
उत्तर : (A) 21 जून - किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 15 सितम्बर
(D) 22 दिसम्बर
उत्तर : (D) 22 दिसम्बर - निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध
उत्तर : (D) बुध - लाल रंग का दिखाई देने वाला ग्रह है –
(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) वरुण
उत्तर : (C) मंगल - सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है ?
(A) फोबोस
(B) डिमोस
(C) सेंचुरी
(D) फार्डेलिया
उत्तर : (B) डिमोस - सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह है ?
(A) यूरेनस
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
उत्तर : (C) बृहस्पति - सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह निन्न्लिखित में से कौन है ?
(A) टाइटन
(B) मिरांडा
(C) डिमोस
(D) गैनीमीड
उत्तर : (D) गैनीमीड - सौरमंडल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) अरुण
(D) शुक्र
उत्तर : (B) शनि
- सौर मंडल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है ?
(A) अरुण
(B) वरुण
(C) शुक्र
(D) शनि
उत्तर : (D) शनि - सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
(A) अरुण
(B) वरुण
(C) शनि
(D) बृहस्पति
उत्तर : (C) शनि - कौन सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है ?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) यूरेनस
(D) बृहस्पति
उत्तर : (C) यूरेनस - ओबेरॉन, टाइटन, एरियल, अम्बरियल और मिरांडा- ये पांचो किस ग्रह के उपग्रह हैं ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) वरुण
(D) अरुण
उत्तर : (B) शनि - सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन – सा ग्रह सबसे ठंडा ग्रह है ?
(A) नेप्चून
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध
उत्तर : (A) नेप्चून - सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि
उत्तर : (A) बुध - सौरमंडल का बाह्यतम ग्रह कौन है ?
(A) पृथ्वी
(B) यूरेनस
(C) नेपच्यून
(D) मंगल
उत्तर : (C) नेपच्यून - कौन – सा खगोलीय पिण्ड ‘रात की रानी’ कहलाता है ?
(A) चन्द्रमा
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) वरुण
उत्तर : (A) चन्द्रमा - आकाश का सबसे चमकदार तारा है ?
(A) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(B) वरुण
(C) नेबुला
(D) सिरियस
उत्तर : (D) सिरियस - हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ?
(A) 66 वर्ष
(B) 76 वर्ष
(C) 96 वर्ष
(D) 86 वर्ष
उत्तर : (B) 76 वर्ष
MCQ’S On Solar System in Hindi -4 ( सौरमंडल)
Read Also : Geography Of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022