MCQ’S on Solar System in Hindi-3 (सौरमंडल)
- उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ?
(A) रॉबर्ट पियरी
(B) एमण्डसेन
(C) केप्लर
(D) जॉन वाक
उत्तर : (A) रॉबर्ट पियरी - सुपरनोवा क्या है ?
(A) एक ग्रहिका
(B) एक ब्लैक होल
(C) एक सौरमंडल
(D) एक मृतप्राय तारा
उत्तर : (D) एक मृतप्राय तारा - पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिंड है –
(A) प्रोक्सिमा सेंटोरी
(B) चन्द्रमा
(C) वरुण
(D) सूर्य
उत्तर : (B) चन्द्रमा - सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
(A) अप्रैल
(B) जुलाई
(C) सितम्बर
(D) जनवरी
उत्तर : (B) जुलाई - पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है –
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
उत्तर : (B) पश्चिम से पूर्व - किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ भी कहते हैं ?
(A) पृथ्वी
(B) शनि
(C) वरुण
(D) शुक्र
उत्तर : (A) पृथ्वी - किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है ?
(A) 4 जुलाई
(B) 21 मार्च
(C) 23 दिसम्बर
(D) 3 जनवरी
उत्तर : (D) 3 जनवरी - पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर _ को होती है।
(A) 30 जनवरी
(B) 22 दिसम्बर
(C) 20 सितंबर
(D) 4 जुलाई
उत्तर : (D) 4 जुलाई - पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) रोहिणी
(C) चन्द्रमा
(D) सूर्य
उत्तर : (C) चन्द्रमा - सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(A) 189.7 मिलियन किमी.
(B) 152.7 मिलियन किमी.
(C) 146.2 मिलियन किमी.
(D) 149.6 मिलियन किमी.
उत्तर : (D) 149.6 मिलियन किमी.
MCQ’S on Solar System in Hindi-3 (सौरमंडल)
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now