MCQ’S On Preamble of Indian Constitution | भारतीय संविधान की प्रस्तावना
- भारतीय संविधान में ‘प्रस्तावना’ का विषय किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) जर्मनी
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) आयरलैंड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
- निम्नलिखित में से किसे ‘संविधान की आत्मा’ के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) न्यायिक सक्रियता
(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(d) प्रस्तावना
- निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द भारत के संविधान की प्रस्तावना में शामिल नहीं है ?
(a) समाजवादी
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) प्रभुत्व सम्पन्न
(d) संघीय
- निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य भारत के संविधान की प्रस्तावना में लिखित नहीं है?
(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(d) श्रद्धा की स्वतंत्रता
- प्रस्तावना में न्याय – सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक के आदर्श किस देश से प्रेरित हैं?
(a) अमेरीका
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) रूस
(d) चीन
- “संप्रभु भारत” के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) भारत किसी देश पर निर्भर नहीं है
(b) भारत किसी और देश के अधीन है
(c) भारत अपने देश का कोई भी भाग किसी अन्य देश को देने के लिए उत्तरदायी है
(d) भारत अपने आंतरिक मामलों में संयुक्त राष्ट्र का पालन करने के लिए बाध्य है
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में “स्वतंत्रता” शब्द _ से लिया गया है।
(a) अमेरिकी संविधान
(b) रूसी संविधान
(c) चीनी संविधान
(d) फ़्रांसीसी संविधान
- भारतीय संविधान में प्रस्तावना को कब अपनाया या स्वीकृत किया गया था?
(a) 25 जनवरी 1947
(b) 26 नवंबर 1949
(c) 11 दिसंबर 1950
(d) इनमे से कोई भी नहीं
- संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा पेश किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) बी. आर. अंबेडकर
(d) वल्लभ भाई पटेल
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में दर्शाया गया है ?
(a) एक साम्यवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य
(d) इनमें से कोई नहीं
MCQ’S On Preamble of Indian Constitution | भारतीय संविधान की प्रस्तावना
Read Also : MCQ’S on Fundamental Rights in Hindi
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule