MCQ’S On Parts Of Indian Constitution (भारतीय संविधान के भाग)
- भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?
(A) 16
(B) 24
(C) 25
(D) 21
उत्तर : (C) 25 - संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(A) भाग 3
(B) भाग 4
(C) भाग 20
(D) भाग 24
उत्तर : (C) भाग 20 - संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिए गए हैं ?
(A) भाग IX
(B) भाग VI
(C) भाग XII
(D) भाग IV A
उत्तर : (A) भाग IX - संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबंधों के प्रावधान है ?
(A) भाग 18
(B) भाग 19
(C) भाग 21
(D) भाग 25
उत्तर : (C) भाग 21 - भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है ?
(A) भाग VI
(B) भाग VII
(C) भाग IV
(D) भाग IXA
उत्तर : (D) भाग IX A - संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है ?
(A) PART I
(B) PART II
(C) PART III
(D) PART IV
उत्तर : (D) PART IV - संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ?
(A) भाग 3
(B) भाग 4
(C) भाग 5
(D) भाग 2
उत्तर : (A) भाग 3 - संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में की गई है ?
(A) भाग II
(B) भाग III
(C) भाग IX
(D) भाग V
उत्तर :(D) भाग V - संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है ?
(A) भाग I
(B) भाग II
(C) भाग III
(D) भाग IX
उत्तर : (B) भाग II - भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है ?
(A) PART II
(B) PART III
(C) PART IV (A)
(D) PART XII
उत्तर : (C) PART IV (A)
MCQ’S On Parts Of Indian Constitution (भारतीय संविधान के भाग)
Read Also : History of Himachal Pradesh
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result