MCQ’S On Ocean Currents in the World (महासागरीय जल धाराएँ)
- विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है
(A) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(B) कुरोशियो जलधारा
(C) बेंगुएला जलधारा
(D) क्यूराइल जलधारा
उत्तर :- गल्फस्ट्रीम जलधारा
- निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहते हैं ?
(A) क्यूराइल जलधारा
(B) कैलीफोर्निया जलधारा
(C) अलनीनो जलधारा
(D) गल्फस्ट्रीम जलधारा
उतर :- अलनीनो जलधारा
- वह कौन – सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है ?
(A) क्यूरोशियो धारा
(B) अंटार्कटिका धारा
(C) पेरू स्ट्रीम
(D) कैलिफोर्निया धारा
उतर :- क्यूरोशियो धारा
- निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है ?
(A) चीन सागर
(B) जापान सागर
(C) सारगैसों सागर
(D) इनमे से कोई नहीं
उतर :- सारगैसो सागर
- निम्न में कौन – सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है ?
(A) गल्फ धारा
(B) केनारी धारा
(C) हम्बोल्ट धारा
(D) क्यूराइल धारा
उतर :- हम्बोल्ट धारा
- गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पति होती है –
(A) बिस्के की खाड़ी में
(B) मैक्सिको की खाड़ी में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर :- मैक्सिको की खाड़ी में
- एलनिनो जलधारा कहां प्रकट होती है ?
(A) ब्राजील के तट पर
(B) पेरू के तट पर
(C) अलास्का के तट पर
(D) पश्चिम यूरोप के तट पर
उतर :- पेरू के तट पर
- चिली और पेरू के तट से दूर शीत जल के प्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती है ?
(A) पेरू धारा
(B) हम्बोल्ट धारा
(C) अगुल्हास धारा
(D) कैनेरी धारा
उत्तर :- हम्बोल्ट धारा
- निम्नलिखित में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है ?
(A) अगुल्हास धारा
(B) ब्राजील धारा
(C) पेरू धारा
(D) कैनेरी धारा
उत्तर :- पेरू धारा
- निम्नलिखित में किस महासागरीय जलधारा का संबंध ‘अल नीनो’ से है ?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) लेब्राडोर धारा
(C) क्यूरोशियो धारा
(D) पेरू धारा
उत्तर :- हम्बोल्ट धारा
MCQ’S On Ocean Currents in the World (महासागरीय जल धाराएँ)
Read Also : Geography of Himachal Pradesh
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh