MCQ’S On Ocean Currents in the World (महासागरीय जल धाराएँ)

MCQ’S On Ocean Currents in the World (महासागरीय जल धाराएँ)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है
    (A) गल्फस्ट्रीम जलधारा
    (B) कुरोशियो जलधारा
    (C) बेंगुएला जलधारा
    (D) क्यूराइल जलधारा

उत्तर :- गल्फस्ट्रीम जलधारा

  1. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहते हैं ?
    (A) क्यूराइल जलधारा
    (B) कैलीफोर्निया जलधारा
    (C) अलनीनो जलधारा
    (D) गल्फस्ट्रीम जलधारा

उतर :- अलनीनो जलधारा

  1. वह कौन – सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है ?
    (A) क्यूरोशियो धारा
    (B) अंटार्कटिका धारा
    (C) पेरू स्ट्रीम
    (D) कैलिफोर्निया धारा

उतर :- क्यूरोशियो धारा

  1. निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है ?
    (A) चीन सागर
    (B) जापान सागर
    (C) सारगैसों सागर
    (D) इनमे से कोई नहीं

उतर :- सारगैसो सागर

  1. निम्न में कौन – सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है ?
    (A) गल्फ धारा
    (B) केनारी धारा
    (C) हम्बोल्ट धारा
    (D) क्यूराइल धारा

उतर :- हम्बोल्ट धारा

  1. गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पति होती है –
    (A) बिस्के की खाड़ी में
    (B) मैक्सिको की खाड़ी में
    (C) बंगाल की खाड़ी में
    (D) इनमें से कोई नहीं

उतर :- मैक्सिको की खाड़ी में

  1. एलनिनो जलधारा कहां प्रकट होती है ?
    (A) ब्राजील के तट पर
    (B) पेरू के तट पर
    (C) अलास्का के तट पर
    (D) पश्चिम यूरोप के तट पर

उतर :- पेरू के तट पर

  1. चिली और पेरू के तट से दूर शीत जल के प्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती है ?
    (A) पेरू धारा
    (B) हम्बोल्ट धारा
    (C) अगुल्हास धारा
    (D) कैनेरी धारा

उत्तर :- हम्बोल्ट धारा

  1. निम्नलिखित में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है ?
    (A) अगुल्हास धारा
    (B) ब्राजील धारा
    (C) पेरू धारा
    (D) कैनेरी धारा

उत्तर :- पेरू धारा

  1. निम्नलिखित में किस महासागरीय जलधारा का संबंध ‘अल नीनो’ से है ?
    (A) हम्बोल्ट धारा
    (B) लेब्राडोर धारा
    (C) क्यूरोशियो धारा
    (D) पेरू धारा

उत्तर :- हम्बोल्ट धारा

MCQ’S On Ocean Currents in the World (महासागरीय जल धाराएँ)

Read Also : Geography of Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!