MCQ’S On Internal Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक सरंचना)
1. पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) बेसाल्ट
(C) निकेल
(D) इनमे से कोई नहीं
2. महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) बेसाल्ट
(C) परतदार
(D) इनमे से कोई नहीं
3. स्थलमंडल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?
(A) 80 किमी
(B) 100 किमी
(C) 180 किमी
(D) 190 किमी
4. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) बसाल्ट
(C) लौह
(D) सिलिकॉन
5. पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन – सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) कैल्शियम
(B) एल्युमिनियम
(C) सिलिकॉन
(D) पोटैशियम
6. पृथ्वी की कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है ?
(A) सिलिका एवं एल्युमीनियम
(B) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(C) लोहा एवं निकेल
(D) इनमे से कोई नहीं
7. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है ?
(A) 32%
(B) 52%
(C) 68%
(D) 70%
8. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ़ द अर्थ कहा जाता है ?
(A) क्रस्ट (Crust)
(B) कोर (Core)
(C) मेंटल (Mantle)
(D) इनमें से कोई नहीं
9. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?
(A) सियाल
(B) सिमा
(C) निफे
(D) इनमें से कोई नहीं
10. स्थल मंडल से तात्पर्य है –
(A) पृथ्वी का आंतरिक भाग
(B) पृथ्वी का मध्यवर्ती भाग
(C) पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
(D) इनमे से कोई नहीं
MCQ’S On Internal Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक सरंचना)
Read Also : HP GK in Hindi
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online