Indian Polity GK Question Answers (Rajya Sabha)
- भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता हैं
(A) राज्यसभा
(B) विधानसभा
(C) लोकसभा
(D) हॉउस ऑफ़ लॉर्ड्स
उत्तर – (A) राज्यसभा
- राज्य सभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती हैं
(A) 250
(B) 275
(C) 300
(D) 450
उत्तर – (A) 250
- राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किये जाते हैं ?
(A) 2
(B) 12
(C) 5
(D) 25
उत्तर – (B) 12
- राज्यसभा के चुनाव हेतु एक अभ्यर्थी की आयु निम्नलिखित में से कम नहीं होनी चाहिए ?
(A) 35 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 21 वर्ष
उत्तर – (C) 30 वर्ष
- राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
उत्तर – (D) 6 वर्ष
- लोकसभा और राज्यसभा में गणपूर्ति (कोरम) संख्या है –
(A) कुल सदस्य संख्या का 1/5
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/6
(C) कुल सदस्य संख्या का 1/10
(D) कुल सदस्य संख्या का 1/3
उत्तर – (C) कुल सदस्य संख्या का 1/10
- राज्यसभा में गणपूर्ति (कोरम) के लिए निर्धारित संख्या है –
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
उत्तर – (A) 25
- राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभाध्यक्ष
उत्तर – (B) उपराष्ट्रपति
- किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) पंचायत
(D) विधान परिषद
उत्तर – (B) राज्यसभा
- निम्नलिखित में से राज्यसभा के उपसभापति का निर्वाचन कौन करता है ?
(A) लोकसभा के सदस्य
(B) राज्यसभा के सदस्य
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर – (B) राज्यसभा के सदस्य
Indian Polity GK Question Answers (Rajya Sabha)
Read Also : Geography GK Question Answers
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online