Indian Polity GK Question Answers (President of India)

Indian Polity GK Question Answers (President of India)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) विरोधी दल का नेता
    (D) उप-राष्ट्रपति

उत्तर – (A) राष्ट्रपति

  1. संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित हैं?
    (A) प्रधानमंत्री में
    (B) राष्ट्रपति में
    (C) मंत्रिपरिषद में
    (D) न्यायालय में

उत्तर – (B) राष्ट्रपति में

  1. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) लोकसभा अध्यक्ष
    (C) उपराष्ट्रपति
    (D) राज्यपाल

उत्तर – (A) राष्ट्रपति

  1. भारतीय संविधान के अनुसार देश की तीनों सेनाओं का अध्यक्ष (सुप्रीम कमांडर) कौन होता है ?
    (A) राष्ट्रपति
    (B) उपराष्ट्रपति
    (C) सेनाध्यक्ष
    (D) मार्शल

उत्तर – (A) राष्ट्रपति

  1. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए ?
    (A) 22 वर्ष
    (B) 25 वर्ष
    (C) 30 वर्ष
    (D) 35 वर्ष

उत्तर – (D) 35 वर्ष

  1. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है ?
    (A) प्रत्यक्ष रूप से
    (B) अप्रत्यक्ष रूप से
    (C) मनोनयन द्वारा
    (D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A) अप्रत्यक्ष रूप से

  1. राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है ?
    (A) संसदीय समिति
    (B) लोकसभा अध्यक्ष
    (C) चुनाव आयोग
    (D) उच्चतम न्यायालय

उत्तर – (D) उच्चतम न्यायालय

  1. भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है ?
    (A) राज्यसभा अध्यक्ष
    (B) विधान परिषद सदस्य
    (C) उपराष्ट्रपति
    (D) राष्ट्रपति

उत्तर – (D) राष्ट्रपति

  1. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है ?
    (A) 6 वर्ष
    (B) 5 वर्ष
    (C) 4 वर्ष
    (D) 3 वर्ष

उत्तर – (B) 5 वर्ष

  1. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है ?
    (A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
    (B) राज्य सभा द्वारा
    (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
    (D) संसद द्वारा

उत्तर – (D) संसद द्वारा

Indian Polity GK Question Answers (President of India)

Read Also : Indian Geography GK Question Answers

Leave a Comment

error: Content is protected !!