Indian Polity GK Question Answers (भारतीय संसद)
- भारतीय संसद के कितने सदन है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर – (B) 2 - किस सदन को स्थायी सदन कहा जाता है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) राज्यसभा - निम्नलिखित में से कौन – सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है ?
(A) अनुच्छेद 104
(B) अनुच्छेद 105
(C) अनुच्छेद 118
(D) अनुच्छेद 117
उत्तर – (B) अनुच्छेद 105 - निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है ?
(A) राज्यसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभा
उत्तर – (C) उपराष्ट्रपति - भारतीय संसद के कितने अंग हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
उत्तर – (B) 3 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि – संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी ?
(A) अनुच्छेद 78
(B) अनुच्छेद 79
(C) अनुच्छेद 80
(D) अनुच्छेद 85
उत्तर – (B) अनुच्छेद 79 - संसद को भंग करने के का अधिकार किस पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर – (A) राष्ट्रपति - भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध निम्नलिखित में स किससे है ?
(A) संविधान संशोधन विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) साधारण विधेयक
(D) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
उत्तर – (C) साधारण विधेयक - साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की बैठक कौन बुलाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिपरिषद
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का सभापति
उत्तर – (A) राष्ट्रपति - संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा स्पीकर
उत्तर – (D) लोकसभा स्पीकर
Indian Polity GK Question Answers (भारतीय संसद)
Read Also : Geography Of Himachal Pradesh
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh