Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)
- निम्नलिखित में से जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B) लोकसभा
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 81
(B) अनुच्छेद 331
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) और (B) दोनों
- 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
(A) 520
(B) 540
(C) 542
(D) 545
उत्तर – (D) 545
- लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
(A) 543
(B) 545
(C) 547
(D) 552
उत्तर – (D) 552
- वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है –
(A) 1951 की जनगणना पर
(B) 1976 की जनगणना पर
(C) 1971 की जनगणना पर
(D) 1991 की जनगणना पर
उत्तर – (C) 1971 की जनगणना पर
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ?
(A) 131
(B) 152
(C) 176
(D) 148
उत्तर – (A) 131
- लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1959
उत्तर – (C) 1952
- लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए –
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
उत्तर – (B) 25 वर्ष
- किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (A) उत्तर प्रदेश
- लोकसभा का सामान्य: कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
उत्तर – (C) 5 वर्ष
Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)
Read Also : Indian Geography GK Question Answers
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule