Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)

Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. निम्नलिखित में से जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ?
    (A) राज्यसभा
    (B) लोकसभा
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B) लोकसभा

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ?
    (A) अनुच्छेद 81
    (B) अनुच्छेद 331
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A) और (B) दोनों

  1. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
    (A) 520
    (B) 540
    (C) 542
    (D) 545

उत्तर – (D) 545

  1. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
    (A) 543
    (B) 545
    (C) 547
    (D) 552

उत्तर – (D) 552

  1. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है –
    (A) 1951 की जनगणना पर
    (B) 1976 की जनगणना पर
    (C) 1971 की जनगणना पर
    (D) 1991 की जनगणना पर

उत्तर – (C) 1971 की जनगणना पर

  1. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ?
    (A) 131
    (B) 152
    (C) 176
    (D) 148

उत्तर – (A) 131

  1. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
    (A) 1947
    (B) 1948
    (C) 1952
    (D) 1959

उत्तर – (C) 1952

  1. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए –
    (A) 21 वर्ष
    (B) 25 वर्ष
    (C) 30 वर्ष
    (D) 35 वर्ष

उत्तर – (B) 25 वर्ष

  1. किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) हिमाचल प्रदेश
    (C) महाराष्ट्र
    (D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर – (A) उत्तर प्रदेश

  1. लोकसभा का सामान्य: कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
    (A) 3 वर्ष
    (B) 4 वर्ष
    (C) 5 वर्ष
    (D) 6 वर्ष
    उत्तर – (C) 5 वर्ष

Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)

Read Also : Indian Geography GK Question Answers

Leave a Comment

error: Content is protected !!