Indian Polity GK Question Answer (Articles Of Indian Constitution) -2
- संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद 336
(C) अनुच्छेद 343
(D) अनुच्छेद 356
उत्तर – (C) अनुच्छेद 343
- भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-368
उत्तर- (A) अनुच्छेद-352
- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 378
(C) अनुच्छेद 359
(D) अनुच्छेद 360
उत्तर- (A) अनुच्छेद 356
- संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
उत्तर – (C) अनुच्छेद 360
- संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किसमें में दिया गया है
(A) अनुच्छेद 349
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 390
(D) अनुच्छेद 343
उत्तर – (B) अनुच्छेद 368
- संविधान का वह कौन – सा अनुच्छेद है जिसके द्वारा संघीय सरकार को राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता या संविधान के स्पष्ट उल्लंघन की दशा में राष्ट्रपति शासन लगाने की शक्ति है ?
(A) अनुच्छेद 350
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
उत्तर – (B) अनुच्छेद 356
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है ?
(A) अनुच्छेद 148
(B) अनुच्छेद 302
(C) अनुच्छेद 371
(D) अनुच्छेद 372
उत्तर – (C) अनुच्छेद 371
- संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं ?
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 18
(C) अनुच्छेद 29
(D) अनुच्छेद 32
उत्तर – (B) अनुच्छेद 18
- संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा ?
(A) अनुच्छेद 349
(B) अनुच्छेद 112
(C) अनुच्छेद 350 A
(D) अनुच्छेद 380
उत्तर – (C) अनुच्छेद 350 A
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती हैं
(A) 78
(B) 147
(C) 148
(D) 149
उत्तर – (C) 148
Indian Polity GK Question Answer (Articles Of Indian Constitution) -2
Read Also : Geography GK Question Answer