Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)
- भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है ?
(A) अरावली
(B) हिमालय
(C) नीलगिरि
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (B) हिमालय
- भारत में सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन – सी है ?
(A) गॉडविन ऑस्टिन
(B) कामेट
(C) नंदादेवी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (A) गॉडविन ऑस्टिन
- भारत में हिमालय की सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?
(A) नंदा देवी
(B) नंगा पर्वत
(C) कंचनजंघा
(D) धौलागिरि
उत्तर – (C) कंचनजंघा
- नंदा देवी पर्वत किस राज्य में स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखंड में
(C) नेपाल में
(D) सिक्किम में
उत्तर – (B) उत्तराखंड में
- काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है ?
(A) नीलगिरि
(B) कृष्णागिरि
(C) सागरमाथा
(D) राकापोशी
उत्तर – (B) कृष्णागिरि
- निम्नलिखित में से किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं ?
(A) नंगा पर्वत
(B) धौलागिरि
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) कंचनजंघा
उत्तर – (C) माउंट एवरेस्ट
- हिमालय का दूसरा सबसे उंचा पर्वत शिखर कंचनजंघा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (C) सिक्किम
- निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन – सी है ?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) विंध्य
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (B) अरावली
- अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
(A) गुरुशिखर
(B) सेर
(C) दोदाबेट्टा
(D) अमरकंटक
उत्तर – (A) गुरुशिखर
- निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्याद्री’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सतपुड़ा
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (B) पश्चिमी घाट
- प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है ?
(A) अनाइमुडी
(B) डोडाबेट्टा
(C) महेन्दगिरी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (A) अनाइमुडी
- भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियां निम्न में से कौन – सी है ?
(A) नीलगिरि
(B) कार्डेमम
(C) अरावली
(D) अन्नामलाई
उत्तर – (B) कार्डेमम
- निम्नलिखित में से पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है?
(A) पंचमढ़ी
(B) महेंद्रगिरि
(C) दोदाबेट्टा
(D) अनामुदी
उत्तर – (B) महेंद्रगिरि
- कार्डेमम पहाड़ी किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (C) केरल
- गिरनार पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
उत्तर – (B) बिहार
- गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (A) मेघालय
- निम्नलिखित में से कौन – सी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है ?
(A) अनाइमुडी
(B) दोदाबेट्टा
(C) महेन्द्रगिरि
(D) नीलगिरि
उत्तर – (A) अनाइमुडी
- निम्न में से छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है ?
(A) धूपगढ़
(B) पंचमढ़ी
(C) पारसनाथ
(D) महाबलेश्वर
उत्तर – (C) पारसनाथ
- अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर – (A) राजस्थान
- हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 8200 मीटर
(B) 8849 मीटर
(C) 8500 मीटर
(D) 9000 मीटर
उत्तर – (B) 8849 मीटर
Indian Geography GK Question Answers (Mountain Ranges in India)
Read Also : Indian Polity GK Question Answers
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online