Important Questions for HPS Allied Services Mains (GS Paper -1) – Xll
- राज्य में जैव प्रौद्योगिकी नीति अपनाने के पीछे सरकार के क्या उद्देश्य हैं? वर्तमान में इसके अंतर्गत सरकार द्वारा क्या अनुसंधान व शोध कार्य किए जा रहे हैं?
What are the objectives of the government behind adopting biotechnology policy in the state? What research and development work is currently being done by the government under this? (4 marks, 60 words)
उतर:- राज्य में कृषि, बागवानी, पशुपालन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए और हिमाचल को एक जैव प्रौद्योगिकी व्यवसायी केंद्र बनाने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा जैव प्रौद्योगिकी नीति अपनाई जा रही है। इसी नीति के अंतर्गत खाद्य जैव-प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और शोध कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कृषि जैव प्रौद्योगिकी को भी राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें अलग-अलग फसलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की तकनीक पर बल दिया जा रहा है।
- राज्य में जनता को लोकमित्र केंद्रों द्वारा क्या सेवाएं प्रदान की जा रही हैं?
What services are being provided to the public by Lok-Mitra Kendras in the state? (4 marks, 60 words)
उतर:- राज्य में लोकमित्र केंद्रों के अंतर्गत इंटरनेट पर आधारित निम्नलिखित सेवाएं दी जा रही है :-
1.बिजली, पानी और टेलीफोन बिलो का ऑनलाइन भुगतान।
2.ऑनलाइन नकल जमाबंदी और आधार पंजीकरण एवं आधार अद्यतन।
3.ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध करवाना।
4.अन्य सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान।
- आर्यभट्ट जियोइन्फोर्मेटिक्स स्पेस एप्लीकेशन सेंटर का उद्देश्य क्या है?
What are the objective of Aryabhatta Geo-informatics Space Application centre. (4 marks, 60 words)
उतर:- राज्य में बेहतर भू-संसाधन अन्वेषण और बेहतर कार्य मानचित्रण के लिए आर्यभट्ट जियोइन्फोर्मेटिक्स स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
इसके उद्देश्य में शामिल है :-
1.सरकारी कार्य व स्कीमों पर उचित निगरानी रखना।
2.दूर संवेदन के आधार पर लोगों की जरूरतों के हिसाब से उन्हें सेवाएं प्रदान करना।
3.विकेंद्रीकृत योजना बनाना वह निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करना।
4.राज्य में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर मानचित्रण सेवाएं उपलब्ध करवाना।
- हिमाचल प्रदेश में जैव विविधता में गिरावट के लिए जिम्मेदार किन्ही चार कारणों का उलेख करें।
Write down any four reasons responsible for bio-diversities decline in HP. (4 marks, 60 words)
उतर:-हिमाचल पर्यावरणीय दृष्टि से एक संवेदनशील राज्य है। यहां जैव विविधता का निम्न कारणों से क्षरण हो रहा है :-
1.विकासात्मक कार्य, बड़ता शहरीकरण एवं जलवायु परिवर्तन।
2.बढ़ती जनसंख्या और बढ़ता निर्वनीकरण।
3.जंगली आग और जंगली उत्पादों के साथ लकडी की कालाबाजारी व जानवरों का बढ़ता शिकार।
4.वन भूमि का कृषि कार्यों के लिए अनाधिकृत प्रयोग व कृषि के अवैज्ञानिक तरीके और पर्यावरणीय जागरूकता का अभाव।
- हिमाचल प्रदेश के किन उत्पादों को भौगोलिक संकेतक चिंन प्राप्त हुआ है? आपके विचार में हिमाचल में अन्य कौन से उत्पादों को भौतिक संकेतक दिया जाना चाहिए और क्यों? चर्चा करें।
Which products in Himachal Pradesh have received Geographical Indication Tag? In your opinion, which other products in Himachal should be given a GI Tag and why? Discuss. (8 marks, 120 words)
उतर:- किसी क्षेत्र विशेष से जुड़े हुए किसी विशेष उत्पाद को विशिष्ट पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक चिन्ह प्रदान किया जाता है। हिमाचल में निर्मित व उत्पादित निम्न उत्पादों को भौगोलिक संकेतक चिन्ह प्राप्त है :-
1.कुल्लूवी शॉल,
2.किनौरी शॉल,
3.चंबा रुमाल,
4.कांगड़ा पेंटिंग
5.और कांगड़ा चाय।
हिमाचल में निर्मित व उत्पादित निम्न उत्पादों को भौगोलिक संकेतक चिन्ह प्रदान किए जाने पर विचार किया जा सकता है :-
1.चंबा चप्पल और चूख(आचार) को इनके भौगोलिक एवं ऐतिहासिक महत्व के कारण।
2.कुलवी व बुशहरी टोपी की देश भर में एक विशेष पहचान होने के कारण।
3.बरोट घाटी में उत्पादित राजमाह की भी विशेष पहचान है। इसे भी भौगोलिक संकेतक चिन्ह दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।
4.किन्नौर व स्पीति में उत्पादित सेब की भी एक विशिष्ट पहचान है। इस पर भी विचार किया जा सकता है।
इन उत्पादों को भौगोलिक संकेतक चिन्ह प्राप्त होने से बाजार में इनकी मांग व कीमत बढ़ेगी, जिससे इनके उत्पादन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी।
Important Questions for HPS Allied Services Mains (GS Paper -1) – Xll
Read Also : More Important Questions for HPS Allied Services Mains