HRTC Driver Recruitment 2023 – Total Posts 276 | HRTC Driver Vacancy | HRTC Driver Application Form | HRTC Driver Bharti 2023
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से अनुबंध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके आवेदन पत्र को क्षेत्रीय कार्यालय में 07/03/2023 तक जमा करवाएं। जनजातीय क्षेत्रों के लिए जमा करने की निर्धारित तिथि 14/03/2023 है।
Table of Contents
श्रेणी बार आरक्षित पदों का विवरण : No. of Posts:
Name of Post | No. of Posts |
Driver | 276 (UR-98, UR EWS-27, UR WFF-13, SC-50, UR Sportsmen-07, SC BPL-09, SC WFF-05, ST-11, ST BPL-05, OBC-28, OBC BPL-19, OBC WFF-04 |
शैक्षिक एवं वांछित योग्यता ( Essential Qualification) :
दसवी पास हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो | परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी। भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसेंस एवम् भारी परिवहन वाहन (HTV) चालन का तीन वर्ष का अनुभव (Driving Experience होना अनिवार्य है ।
मासिक वेतन : Salary
मासिक वेतन 15360/- रुपए।
आयु सीमा व अन्य वांछित पात्रता (Age Limit)
- आवेदक की आयु 0। जनवरी 2023 को 8 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा पाँच वर्ष की छूट होगी ।
- आवेदक की लम्बाई 60 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। .
- आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है ।
- आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति न ली हो ।
- आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न हो कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो ।
- यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Fitness ) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी।
- स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।
- प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम पालन परीक्षण (फाईनल डाग टेस्ट) आई डी टी आर सरकाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा व उनसे 500/- रूपये परीक्षण शुल्क लिया जाएगा।
आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाइट www.hrtchp.com से डाउन लोड किये जा सकते है या निगम के सभी मण्डलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है।
प्रक्रिया शुल्क : (Processing Fee)
आवेदक को मु. 300/- रुपये की राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट/ आई०पी०ओ’० प्रक्रिया शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित मण्डलीय/उप-मण्डलीय क्षेत्रीय प्रवन्धक के नाम पर देय मान्य होगा।
आवश्यक प्रमाण पत्र :
आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित दस्तावेजों जैसे कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/ओ.पी.सी./बी.पी.एल. प्रमाण पत्र/ स्वतंत्रता सेनानी बाई प्रमाण पत्र / चालकलाई की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालयों एवं निम्नलिखित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालयों में दिनांक 07.03.2023 तक गैर-जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिये एवं दिनांक 4.03.2023 को सांय 05:00 बजे तक जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये जमा करवाना अनिवार्य होगा। आवेदक को आवेदन पत्र पर अपना मोबाईल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा।
HRTC Offices : Divisional/Regional
Name of Region | Name of Region |
Divisional Office Shimla, | Regional Office, Sundernagar |
Regional Office, Reckong Peo | Regional Office, Sarkaghat Regional Office, Dharampur |
Regional Office, Rampur | Divisional Office Dharamshala |
Regional Office, Rohru | Regional Office, Nagrota Bagwan |
Regional Office, Local Dhali Shimla-12 | Regional Office, Chamba |
Regional Office, Gramin Dhali, Shimla-12 | Regional Office, Pathankot |
Regional Office, Tara Devi Shimla-10 | Regional Office, Dharamshala |
Regional Office, Solan | Regional Office, Palampur |
Regional Office, Nahan | Regional Office, Baijnath |
Regional Office, Parwanu | Divisional Office Hamirpur |
Regional Office, Nerwa | Regional Office, Hamirpur |
Regional Office, Karsog | Regional Office, Dehra |
Divisional Office Mandi | Regional Office, Una |
Regional Office, Keylong | Regional Office, Bilaspur |
Regional Office, Kullu | Regional Office, Nalagarh |
Regional Office, Mandi |
प्रार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा प्रार्थी जिस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवाएगा उसका प्रारम्भिक चालन परीक्षण (Preliminary Driving Test) सम्बन्धित मण्डलीय कार्यालय क्षेत्र में होगा तथा प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम चालन परीक्षण (फाईनल डाईविंग टेस्ट) आई डी टीआर सरकाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा।आवेदन पत्र केवल उपरोक्त मण्डलीय कार्यालयों (शिमला मण्डी, हमीरपुर, धर्मशाला) या क्षेत्रीय कार्यालओं में ही जमा किये जाएँगे। कोई भी आवेदन पत्र जो सीधे मुख्य कार्यालय को प्रेषित होगा स्वीकार्य नहीं होगा। मुख्य कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को रदद् समझा जाएगा। बिना प्रक्रिया शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन कैसे करें (How To Apply) :
आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाइट www.hrtchp.com से डाउन लोड किये जा सकते है या निगम के सभी मण्डलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है। आवेदक आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों की स्वयं स्थापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालयों एवं के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालयों में दिनांक 07.03.2023 तक गैर-जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिये एवं दिनांक 4.03.2023 को सांय 05:00 बजे तक जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये जमा करवाना अनिवार्य होगा।
HRTC Driver Recruitment 2023 – Total Posts 276 | HRTC Driver Bharti 2023 | HP Driver Recruitment 2023
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022