HPSSC Steno Typist Post Code 786 Paper 2021 (HP GK)

HPSSC Steno Typist Post Code 786 Paper 2021 (HP GK)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
    (A) ठाकुर राम लाल
    (B) डॉ. यशवंत सिंह परमार
    (C) शांता कुमार
    (D) वीरभद्र सिंह
    उत्तर : (B) डॉ. यशवंत सिंह परमार
  2. हिमाचल प्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई ?
    (A) 1950
    (B) 1951
    (C) 1952
    (D) 1953
    उत्तर : (B) 1951
  3. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रशानिक मण्डल कौन सा है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) शिमला
    (C) मण्डी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) मण्डी
  4. हिन्दुर रियासत के संस्थापक कौन थे ?
    (A) अजय चंद
    (B) किशन चंद
    (C) नरिन्दर चंद
    (D) भगत चंद
    उत्तर : (A) अजय चंद
  5. धामी राज्य की राजधानी कहाँ पर स्थित थी ?
    (A) हलोग
    (B) सोनपुर
    (C) जुन्गा
    (D) कामरु
    उत्तर : (A) हलोग
  1. आलमपुर की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
    (A) 1654 AD
    (B) 1667 AD
    (C) 1685 AD
    (D) 1697 AD
    उत्तर :(D) 1697 AD
  2. सपानी किला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सांगला
    (B) पूह
    (C) सैंज
    (D) बंजार
    उत्तर : (A) सांगला
  3. गोरखा कमांडर अमर सिंह थापा ने काँगड़ा किले पर किस वर्ष में हमला किया ?
    (A) 1801 AD
    (B) 1805 AD
    (C) 1810 AD
    (D) 1815 AD
    उत्तर : (B) 1805 AD
  4. तिडोंग-1 पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश की किस नदी पर बनी है ?
    (A) ब्यास
    (B) सतलुज
    (C) चिनाब
    (D) यमुना
    उत्तर : (B) सतलुज
  5. ए. पी. जी. विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) शिमला
    (B) हमीरपुर
    (C) बद्दी
    (D) पालमपुर
    उत्तर : (A) शिमला
  1. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ?
    (A) 45673 वर्ग किमी
    (B) 50673 वर्ग किमी
    (C) 56673 वर्ग किमी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं
  2. प्रख्यात मणिमहेश यात्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाई जाती है ?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) शिमला
    (D) किन्नौर
    उत्तर : (A) चम्बा
  3. मसरूर रॉक कट मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) मण्डी
    (B) बिलासपुर
    (C) हमीरपुर
    (D) काँगड़ा
    उत्तर : (D) काँगड़ा
  4. भाभा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) लाहौल-स्पीति
    (B) कुल्लू
    (C) किन्नौर
    (D) सिरमौर
    उत्तर : (C) किन्नौर
  5. रोरिच आर्ट गैलरी हिमाचल प्रदेश में किस जगह पर स्थित है ?
    (A) अंद्रेटा
    (B) कंडाघाट
    (C) नग्गर
    (D) कल्पा
    उत्तर : (C) नग्गर
  1. त्सो-मोरारी लेक हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) लाहौल-स्पीति
    (B) सोलन
    (C) शिमला
    (D) ऊना
    उत्तर : (A) लाहौल-स्पीति
  2. स्कोडी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) सिरमौर
    (B) चम्बा
    (C) मंडी
    (D) कुल्लू
    उत्तर : (C) मंडी
  3. शाली पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) किन्नौर
    (B) शिमला
    (C) काँगड़ा
    (D) लाहौल-स्पीति
    उत्तर : (B) शिमला
  4. गिरी हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) चिनाब
    (B) यमुना
    (C) ब्यास
    (D) सतलुज
    उत्तर : (B) यमुना
  5. प्रख्यात किंकरी देवी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखती है ?
    (A) सिरमौर
    (B) चम्बा
    (C) ऊना
    (D) मंडी
    उत्तर : (A) सिरमौर

HPSSC Steno Typist Post Code 786 Paper 2021 (HP GK)

Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge

Leave a Comment

error: Content is protected !!