HPSSC Junior Technician (Weaving Master/instructor) Solved Paper (HP GK Section)
- हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण राज्य का दर्जा कब प्राप्त किया ?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 1 जुलाई, 1954
(C) 1 सितंबर, 1966
(D) 25 जनवरी, 1971 - बाणगंगा हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) चेनाब
(D) रावी - हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर रेशम बीज फार्म स्थित है ?
(A) नगरोटा
(B) पालमपुर
(C) शाहपुर
(D) डाडा-सिब्बा - हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर प. पदम देव कॉम्प्लेक्स स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) नाहन
(D) अर्की - डॉ. वाई. एस परमार उद्यान और वानिकी विश्विद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे ?
(A) डॉ एम. आर. ठाकुर
(B) डॉ. एच. आर कालिया
(C) डॉ. जी. सी. नेगी
(D) पी.पी. श्रीवास्तव - कालका-शिमला रेलवे लाइन पर सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ?
(A) समर हिल
(B) बड़ोग
(C) धामी
(D) तारादेवी - किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का ‘चकली’ था ?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) लाहौल-स्पीति - टाटा ऊर्जा अनुसंधान केंद्र हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) धर्मशाला
(D) सुंदरनगर - कैलाश चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति - हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर, गोरखाओं के नियंत्रण में कब तक रहा ?
(A) 1809
(B) 1829
(C) 1819
(D) 1823 Ans : 1814 - सन 1620 में काँगड़ा किले का प्रथम किलेदार कौन बना, जब इसे मुगल सेना द्वारा जीता गया ?
(A) इत्माद उद्दौला
(B) जगत पाल
(C) नवाब अली खान
(D) शाह कुली खान ताकि - सिब्बा राज्य प्रशाखा थी –
(A) काँगड़ा की
(B) नूरपुर की
(C) जसवां की
(D) गुलेर की - 1948 से 1972 तक बाघल हिस्सा था-
(A) अम्बाला का
(B) बिलासपुर का
(C) महासू का
(D) शिमला का - हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए सर्वप्रथम निर्वाचित होने वाला कौन था ?
(A) आनंद चन्द
(B) लीला देवी
(C) रोशन लाल
(D) चिरंजी लाल वर्मा - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर हिडिम्बा मंदिर स्थित है ?
(A) मनाली
(B) कण्डाघाट
(C) नालदेहरा
(D) सुंदरनगर
HPSSC Junior Technician (Weaving Master/instructor) Solved Paper (HP GK Section)
Read Also : History of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति