HPSSC Junior Engineer Question Paper 2021
HP Gk Section
- जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर क्या है
(A) 85.80%
(B) 87.20%
(C) 89.30%
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील हैं –
(A) रेणुका
(B) महाराणा प्रताप सागर
(C) रिवालसर
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रतिवर्ष कब हिमाचल दिवस मनाया जाता है ?
(A) 25 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 25 जून - बैरा और सियूल हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदियां है ?
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) रावी - प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस उप-मण्डल में अवस्थित है ?
(A) बंजार
(B) बड़सर
(C) भोरंज
(D) सुजानपुर - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में भोजरी त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) चम्बा
(B) कांगड़ा
(C) ऊना
(D) बिलासपुर - न्यायाधीश मेहरचंद महाजन हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) काँगड़ा - हिमाचल प्रदेश की उच्चतम पहाड़ी चोटी है –
(A) किन्नर कैलाश
(B) शिल्ला
(C) परसाला
(D) लिओ पार्जियाल - हिमाचल प्रदेश के किस जिले का मुख्यालय सबसे कम ऊंचाई पर अबस्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) सोलन - मणिकरण गर्म पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर - पांगी घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) चम्बा
(B) लाहौल-स्पीति
(C) मण्डी
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश किस वर्ष भाग -सी राज्य बना ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1958 - नालागढ़ का पुराना नाम क्या था ?
(A) हिन्दूर
(B) कहलूर
(C) बनेड़
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1971
(B) 1975
(C) 1982
(D) 1986 - इंडो-जर्मन प्रोग्राम के तहत मण्डी जिले में कहाँ पर एक ‘डेयरी डेवलपमेंट प्लांट’ निर्मित हुआ है ?
(A) चक्कर
(B) सुंदरनगर
(C) दरंग
(D) जोगिन्दरनगर
HPSSC Junior Engineer Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP High Court Clerk, Driver, Mali & Personal Assistant Recruitment 2025 -Apply Online