HPSSC JE Mechanical Question Paper Post Code 825
HP GK Section
- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) मण्डी
(B) काँगड़ा
(C) हमीरपुर
(D) शिमला - हिमाचली सांस्कृतिक साहित्य में डॉ वाई. एस. परमार पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता कौंन थे ?
(A) मियाँ गोवर्धन सिंह
(B) जयदेव किरण
(C) केशव नारायण
(D) इनमें से कोई नहीं
- हिमाचल प्रदेश के किस तहसील में टुंडाह वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है ?
(A) भरमौर
(B) राजगढ़
(C) सुजानपुर
(D) मुल्तान - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) बिलासपुर
- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सांगला घाटी स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) हमीरपुर
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में दशाहर झील स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) काँगड़ा
- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लदाराचा मेला मनाया जाता है ?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल -स्पीति
(D) चम्बा - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध व्यक्तित्व सत्य देव बुशहरी संबंधित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) लाहौल-स्पीति
- सुकेत राजसी राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(A) गिरी सेन
(B) अजबर सेन
(C) बाहु सेन
(D) इनमें से कोई नहीं - किस दिल्ली सुल्तान ने सिरमौर राजसी राज्य को नियंत्रण में लिया और अपने सहायक के रूप में बनाया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) इब्राहिम लोदी
- शिमला में किस वर्ष यूनाइटेड सर्विस क्लब (यू.एस.क्लब) की स्थापना हुई ?
(A) 1840 AD
(B) 1844 AD
(C) 1853 AD
(D) 1862 AD - हिमाचल प्रदेश के सर्वप्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
(A) जस्टिस आर.बी.मिश्रा
(B) जस्टिस ओम प्रकाश
(C) जस्टिस एल. एस. पंत
(D) जस्टिस टी.बी.आर. टाटाचारी
- किलाड़ पन-विद्युत् परियोजना की क्रियात्मक एजेंसी कौन सी है ?
(A) HPSEB
(B) BBMB
(C) NHPC
(D) NTPC - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट ,कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन स्थित है ?
(A) नेरी
(B) नगरोटा
(C) ससन
(D) छेब
- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लोक नृत्य माला (गारलैंड) किया जाता है ?
(A) किन्नौर
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) ऊना
HPSSC JE Mechanical Question Paper Post Code 825
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HP Rural Development Department JOA (IT) Recruitment 2025
- Dhauladhar Army Primary School Palampur Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025
- Lakes of Himachal Pradesh | हिमाचल की प्रमुख झीलें
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh