HPSSC Draughtsman (Civil/Electrical) Paper 2021 (HP GK)
- हिमाचल प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रिय उद्यान है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5 - हिमाचल प्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) मंडी
(B) हमीरपुर
(C) काँगड़ा
(D) शिमला - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में झण्डूता विकास खंड स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में चंदरकूप ताल स्थित है ?
(A) लाहौल -स्पीति
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) चम्बा - सरदार शोभा सिंह हिमाचल प्रदेश के किस जिले से थे ?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) काँगड़ा
- हिमाचल प्रदेश की किस तहसील में आशापुरी मंदिर स्थित है ?
(A) पालमपुर
(B) राजगढ़
(C) कंडाघाट
(D) सुंदरनगर - मंडी शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) अजबर सेन
(B) गरुड़ सेन
(C) बीरसेन
(D) गिरिसेन - नालागढ़ का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) हिंडुर
(B) कहलूर
(C) बनेड़
(D) कीरग्राम - 1337 ई. में किस दिल्ली सुल्तान ने काँगड़ा दुर्ग पर कब्ज़ा किया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बलबन - लार्ड मेयो ने किस वर्ष शिमला की यात्रा की ?
(A) 1823
(B) 1837
(C) 1853
(D) 1871
- हिमाचल प्रदेश में पारबती-ll जलविद्युत परियोजना की निष्पादन एजेंसी कौन सी है ?
(A) NTPC
(B) SJVNL
(C) NHPC
(D) HPSEB - सेम्युअल इवांस स्टोक्स किस देश से हिमाचल प्रदेश में सेब की प्रजातियां लाया ?
(A) USA
(B) UK
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर इंटीग्रेटेड हिमालयन स्टडीज संस्था स्थित है ?
(A) रिकांग पिओ
(B) केलोंग
(C) शिमला
(D) नग्गर - छनक छाम हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों का लोकनृत्य है ?
(A) सिरमौर
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कुल्लू
15 हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर नैना देवी मेला मनाया जाता है ?
(A) बिलासपुर
(B) नाहन
(C) मेहतपुर
(D) परागपुर
HPSSC Draughtsman (Civil/Electrical) Paper 2021 (HP GK)
Read Also : More Previous Year Question Paper Pdf
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online