HP TET November 2024 Result – Check Now – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों JBT, SHASTRI, TGT (NON-MEDICAL), L.T, TGT (ARTS), TGT (MEDICAL), PUNJABI & URDU की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर-2024 की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 15-11-2024, 17-11-2024, 24-11-2024 व 26-11-2024 को प्रातःकालीन व सायंकालीन सत्रों में प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था, जिनका परीक्षा परिणाम आज दिनांक 13-01-2025 को घोषित किया गया।