HP Revenue Department Class IV Recruitment 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उपमण्डल चच्योट स्थित गोहर के अधीनस्थ कुल 4 पटवार वृत परवाडा, गढवार, किलिंग व मौवी तहसील चच्योट में मुताविक उपायुक्त महोदय मंडी के कार्यालय पत्र संख्या MND/DRO/SK/NSK/PTW / 2022-5225-32 दिनांक 12-06-2023 द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करते हुए मु0 5500/- प्रतिमाह मानदेय के आधार पर अंशकालीन कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी) के 4 रिक्त पद भरे जाने हैं, उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होने के साथ- साथ आवेदनकर्ता का हिमाचल प्रदेश / उसी पटवार क्षेत्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र जिसका नमूना साथ संलग्न है, सम्बन्धित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 30/11/2023 तक जमा करवा सकते हैं। इसके उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगें। इस सम्बन्ध में उपायुक्त महोदय मण्डी जिला मण्डी की Website-www.hpmandi.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

पदों का ब्यौरा :

पटवार वृतपदों की संख्या
परवाडा01
गढवार01
किलिंग01
मौवी01

शैक्षिक योग्यता :

उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा :

उक्त पदों हेतु आवेदन कर्ता की आयु 01-01-2023 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में पांच (05) वर्ष की छूट है।

आवश्यक प्रमाण पत्र :

क्रमांकप्रमाण पत्र
1योग्यता प्रमाण पत्र ( दसवीं का प्रमाण पत्र, सबंधित पटवार सर्कल का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र ) ।
2अधिसूचित क्षेत्र या पंचायत ( यदि हो का प्रमाण पत्र )
3भूमिहीन परिवार जिसके पास भूमि 01 हैक्टेयर से कम हो का सम्बन्धित राजस्व अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
4सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र जिसमें यह प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा कि उक्त परिवार में से कोई भी व्यक्ति सरकारी / अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है।
5सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता 40% या उससे अधिक हो।
6एन०एस०एस० एन०सी०सी०, खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता ।
7गरीबी रेखा से निचे (बी0पी0एल0) परिवार जिनकी वार्षिक आय 40,000/- से कम हो का प्रमाण पत्र |
8विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित / एकल नारी (यदि हो) से सम्बन्धित प्रमाण पत्र ।
9एक बेटी / अनाथ (यदि हो) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
10पाँच साल तक सरकारी / अर्ध सरकारी संगठन में सम्बन्धित पद पर यदि कार्य किया हो, से सम्बन्धित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।

आवेदन कैसे करें :

आवेदनकर्ता आवेदन पत्र जिसका नमूना साथ संलग्न है, सम्बन्धित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके कार्यालय उपमण्डलाधिकारी (ना० ) चच्योट स्थित गोहर जिला मण्डी हि०प्र० के कार्यालय में दिनांक 30/11/2023 तक जमा करवा सकते हैं। इसके उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगें।

Official Notification & Application FormClick here
Join WhatsAppClick here
Join TelegramClick here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!