HP GK Questions Asked in HPSSC Inspector Legal Metrology Post Code : 969
- ” रावी” नदी किन दो ग्लेशियर पोषित धाराओं से बनी है ?
(A) चैल और तांतगिरी
(B) मुंजु और चैल
(C) तांतगिरी और सोलंग
(D) भादल और तांतगिरी
उत्तर : (D) भादल और तांतगिरी - लियो पार्जियल, किन्नौर में एक प्रसिद्ध चोटी की ऊंचाई है –
(A) 5,690 मीटर
(B) 5,690 फीट
(C) 6770 फीट
(D) 6770 मीटर
उत्तर : (D) 6770 मीटर - किन्नौर में एतिहासिक गांव ‘कामरु’ स्थित है –
(A) रोपा घाटी
(B) तिडोंग घाटी
(C) हांगरांग घाटी
(D) सांगला घाटी
उत्तर : (D) सांगला घाटी - जाओनी गर्म पानी सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) कुल्लू
(D) लाहौल-स्पीति
उत्तर : (A) सोलन - सुप्रसिद्ध “निरथ” मंदिर हिमाचल प्रदेश की किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) रावी
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) ब्यास
उत्तर : (C) सतलुज
- चम्बा का शासक कौन था , जब कश्मीर के अनंत देव ने क्षेत्र पर आक्रमण किया ?
(A) धैर्य वर्मन
(B) सोम वर्मन
(C) अस्ता वर्मन
(D) सालवाहन वर्मन
उत्तर : (D) सालवाहन वर्मन - काँगड़ा के किस शासक ने गुम्मा नामक खान पर अधिकार करने के लिए मंडी पर आक्रमण किया ?
(A) संसार चंद
(B) घमण्ड चंद
(C) विजय चंद
(D) प्रहलाद चंद
उत्तर : (A) संसार चंद - बिलासपुर के किस शासक ने औरंगजेब की सहायता की ?
(A) दीन चंद
(B) वीर चंद
(C) धीर चंद
(D) दीप चंद
उत्तर : (D) दीप चंद - कौन -सी धामी प्रजामंडल की मांग नही थी ?
(A) बेगार का उन्मूलन
(B) स्वतन्त्रता
(C) भू-राजस्व में कमी
(D) धामी प्रजामंडल को मान्यता
उत्तर : (B) स्वतन्त्रता - हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भवन ……… के रूप में जाना जाता था ?
(A) रेवंसवुड
(B) रेडवुड
(C) कार्टवुड
(D) लॉंगवुड
उत्तर : (A) रेवंसवुड
- हिमाचल प्रदेश में पंगवाल जनजाति कहाँ पाई जाती है ?
(A) किन्नौर में
(B) लाहौल-स्पीति में
(C) भरमौर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं - शिमला में अनाडेल मैदान में प्रथम फन फेयर किस वर्ष में आयोजित हुआ था ?
(A) 1825
(B) 1833
(C) 1840
(D) 1858
उत्तर : (B) 1833 - ‘क्लासिक रेसिपीज फ्रॉम हिमाचल प्रदेश’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) भवानी सिंह
(B) सुरेंदर सिंह
(C) राजेन्द्र अत्री
(D) डॉ राम कौशल
उत्तर : (A) भवानी सिंह - हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ‘जिप्सम’ कहाँ पाया गया है?
(A) कुठार
(B) कुनिहार
(C) अर्की
(D) कसौली
उत्तर : (A) कुठार - हिमाचल प्रदेश का पहला सूचना तकनीकी संस्थान कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) वाकनाघाट
(B) हमीरपुर
(C) बद्दी
(D) ऊना
उत्तर : (D) ऊना
HP GK Questions Asked in HPSSC Inspector Legal Metrology Post Code : 969
Read Also : More Previous Question Paper Pdf
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024