HP GK Question Answers For All HP Exam Part -7
- “हिमालयन बोटेनिकल गार्डन” कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनाली
(B) मंडी
(C) कुफरी (शिमला)
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) कुफरी (शिमला) - सुकेती जीवाश्म पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) सिरमौर - ‘तालरा अभ्यारण्य’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) मंडी
(D) सोलन
उत्तर : (B) शिमला - ‘शिकारी देवी वन्य प्राणी शरणस्थल’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनाली
(B) सरकाघाट
(C) जंजैहली
(D) शिमला
उत्तर : (C) जंजैहली - वजीरी रूपी किसका भाग है ?
(A) कुल्लू
(B) ऊना
(C) शिमला
(D) मंडी
उत्तर : (A) कुल्लू
- हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन -सा है ?
(A) रेणुका
(B) किब्बर
(C) शिल्ली
(D) सिम्बलबाड़ा
उत्तर : (C) शिल्ली - प्रदेश के पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क को राष्ट्रीय पार्क की मान्यता कब मिली ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
उत्तर : (C) 1987 में - हिमाचल प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन सा है ?
(A) ट्यूलिप
(B) गुलाब
(C) गुलाबी बुरांश
(D) ग्लेडियस
उत्तर : (C) गुलाबी बुरांश - ‘छुमूर्ति’ लाहौल-स्पीति में पाई जाने वाली किसकी नस्ल है ?
(A) याक
(B) घोड़ा
(C) हिरण
(D) गाय
उत्तर : (B) घोड़ा - कियांशु पशु किस जिले में पाया जाता है ?
(A) किन्नौर
(B) ऊना
(C) चम्बा
(D) मंडी
उत्तर : (A) किन्नौर
- कहाँ पर लायन सफारी व प्राणिगृह/चिड़ियाघर का प्रावधान है ?
(A) कुफरी
(B) कुगती वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) रेणुका
(D) कालाटोप (खजियार)
उत्तर : (C) रेणुका - दी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) मंडी
उत्तर : (C) कुल्लू - ‘सैंचु तुआनाला’ वन्य जीव विहार स्थित है –
(A) कुल्लू में
(B) चम्बा में
(C) मंडी में
(D) शिमला में
उत्तर : (B) चम्बा में - जाजुराना (Western Tragopan) प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) सुल्तानपुर, कुल्लू
(B) डल्हौजी, चम्बा
(C) सराहन, रामपुर
(D) करसोग, मंडी
उत्तर : (C) सराहन, रामपुर - इंद्रकीला राष्ट्रीय पार्क की राष्ट्रीय पार्क के रूप में कब स्थापना हुई ?
(A) 2010
(B) 2008
(C) 2012
(D) 2014
उत्तर : (A) 2010
- खीरगंगा राष्ट्रीय पार्क किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) सिरमौर
उत्तर : (B) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश की पहली राज्य वन नीति कब अपनाई गई जो कि राष्ट्रीय वन नीति प्रस्ताव 1952 पर आधारित थी ?
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1982
उत्तर : (B) 1980 - ‘मजाठल वन्य जीव अभ्यारण्य’ किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) सोलन
(C) किन्नौर
(D) काँगड़ा
उत्तर : (B) सोलन
Read More : Part -1, Part -2, Part -3, Part -4, Part -5, Part -6
HP GK Question Answers For All HP Exam Part -7
Read Also : History of Himachal Pradesh