HP GK Question Answers For All HP Exam Part-6
- हिमाचल प्रदेश का (सबसे कम वर्षा वाला) शुष्कतम क्षेत्र है और यह ठंडा मरुस्थल कहलाता है ?
(A) पांगी
(B) केलांग
(C) स्पिति
(D) मनाली
उत्तर : (C) स्पिति - स्पिति में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है ?
(A) 800 मिली
(B) 1200 मिली
(C) 50 मिली
(D) 1700 मिली
उत्तर : (C) 50 मिली - हिमाचल प्रदेश में कितने रामसर आर्द्रभूमि स्थल है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
उत्तर : (B) तीन - निम्नलिखित में से कौन सी रामसर आद्रभूमि स्थल हिमाचल प्रदेश में है?
(A) चंद्रताल आर्द्रभूमि
(B) पोंग डैम आर्द्रभूमि
(C) रेणुका आर्द्रभूमि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : (D) उपरोक्त सभी - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वनों का प्रतिशत है ?
(A) शिमला
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) मंडी
उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति - हिमाचल प्रदेश का “राज्य वृक्ष” कौन-सा है ?
(A) बरगद
(B) पीपल
(C) देवदार
(D) चीड़
उत्तर : (C) देवदार - भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के हिमाचल प्रदेश का कुल वन क्षेत्र कितना है ?
(A) 45024 वर्ग किमी.
(B) 37948 वर्ग किमी.
(C) 41045 वर्ग किमी.
(D) 26145 वर्ग किमी.
उत्तर : (B) 37948 वर्ग किमी. - किस देश के सहयोग से 1980 में धौलाधार फार्म फॉरेस्ट परियोजना की शुरुआत की गई थी ?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर : (D) जर्मनी - हिमाचल प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
उत्तर : (C) पाँच - हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पंथाघाटी (शिमला)
(B) मनाली (कुल्लू)
(C) धर्मशाला (काँगड़ा)
(D) किलाड़ (चम्बा)
उत्तर : (A) पंथाघाटी (शिमला) - दरान घाटी शरणस्थल हिमाचल प्रदेश के किस कस्बे के पास है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) रामपुर बुशहर
(D) अर्की
उत्तर : (C) रामपुर बुशहर - हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य (क्षेत्रफल के अनुसार) कौन सा है ?
(A) धौलाधार
(B) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(C) किब्बर
(D) सांगला
उत्तर : (C) किब्बर - हिमाचल प्रदेश की पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क को राष्ट्रीय पार्क की मान्यता कब मिली ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
उत्तर : (C) 1987 में - पोंग बांध झील को कब रामसर साइट घोषित किया गया ?
(A) 2001में
(B) 2002 में
(C) 2003 में
(D) 2004 में
उत्तर : (B) 2002 में - हिमाचल प्रदेश में दूसरी हेरिटेज साइट कौन-सी है ?
(A) कालका शिमला ट्रैन
(B) काँगड़ा का किला
(C) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(D) राष्ट्रपति निवास शिमला, जो अब आई.आई.ए. एस है
उत्तर : (C) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
HP GK Question Answers For All HP Exam Part-6
Read Also : Wildlife Sanctuary in Himachal Pradesh
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online